ETV Bharat / city

कोटाः छात्रसंघ शपथग्रहण समारोह के दौरान उड़ी सिंगल यूज प्लास्टिक की धज्जियां - सिंगलयूज प्लास्टिक

कोटा के लॉ कॉलेज में शुक्रवार को छात्रसंघ शपथग्रहण और कार्यालय उद्घाटन समारोह हुआ, जिसमें सिंगलयूज प्लास्टिक की धज्जियां उड़ाई गई.

Singliuz plastic strips flew during the swearing-in ceremony, kota news, कोटा न्यूज
शपथग्रहण समारोह के दौरान उड़ी सिंगलयूज प्लास्टिक की धज्जियां
author img

By

Published : Dec 13, 2019, 4:35 PM IST

कोटा. शहर के रावतभाटा रोड़ स्थित लॉ कॉलेज में शुक्रवार को छात्रसंघ शपथग्रहण और छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन समारोह हुआ. जिसमें सिंगलयूज प्लास्टिक की धज्जियां उड़ाई गई. बता दें कि अतिथियों के लिए रखी गई प्लास्टिक की बोतले और उनके सम्मान के लिए लाई गई मालाएं भी सिंगलयूज पॉलीथिन में रखी हुई थी.

शपथग्रहण समारोह के दौरान उड़ी सिंगलयूज प्लास्टिक की धज्जियां

बता दें कि कोटा के कालेजों में छात्रसंघ शपथग्रहण आयोजनों की होड़ लगी हुई है. कालेजों में होने वाले शपथग्रहण के आयोजनों को लेकर कई कालेजों में छात्र प्रदर्शन कर चुके थे. वहीं छात्रसंघ द्वारा किसी राजनेताओं को बुलाने की परंपरा के चलते प्रशासन और छात्रों में काफी तनाव हुआ था. इसी क्रम में शुक्रवार को शहर के रावतभाटा रोड़ स्थित लॉ कॉलेज में छात्रसंघ शपथग्रहण समारोह का आयोजन हुआ. जिसमें मुख्य अतिथि और छात्रसंघ पदाधिकारियों के माता पिता मौजूद रहे.

पढ़ेंः कोटा: धर्मगुरु 'बिशप पायस' ने दिया मानवता और एकता का संदेश

वहीं छात्रसंघ पदाधिकारियों के माता पिता के द्वारा छात्रसंघ अध्यक्ष दुर्लभ चौहान, उपाध्यक्ष निर्मला मीणा, सचिव हिना निम्बेल और महासचिव सुष्मिता सुवालका को शपथ दिलाई गई. इससे पूर्व दिप प्रवजलन किया गया. वहीं छात्राओं ने सरस्वती वंदना के साथ ही अतिथियों का स्वागत हुआ.

कोटा. शहर के रावतभाटा रोड़ स्थित लॉ कॉलेज में शुक्रवार को छात्रसंघ शपथग्रहण और छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन समारोह हुआ. जिसमें सिंगलयूज प्लास्टिक की धज्जियां उड़ाई गई. बता दें कि अतिथियों के लिए रखी गई प्लास्टिक की बोतले और उनके सम्मान के लिए लाई गई मालाएं भी सिंगलयूज पॉलीथिन में रखी हुई थी.

शपथग्रहण समारोह के दौरान उड़ी सिंगलयूज प्लास्टिक की धज्जियां

बता दें कि कोटा के कालेजों में छात्रसंघ शपथग्रहण आयोजनों की होड़ लगी हुई है. कालेजों में होने वाले शपथग्रहण के आयोजनों को लेकर कई कालेजों में छात्र प्रदर्शन कर चुके थे. वहीं छात्रसंघ द्वारा किसी राजनेताओं को बुलाने की परंपरा के चलते प्रशासन और छात्रों में काफी तनाव हुआ था. इसी क्रम में शुक्रवार को शहर के रावतभाटा रोड़ स्थित लॉ कॉलेज में छात्रसंघ शपथग्रहण समारोह का आयोजन हुआ. जिसमें मुख्य अतिथि और छात्रसंघ पदाधिकारियों के माता पिता मौजूद रहे.

पढ़ेंः कोटा: धर्मगुरु 'बिशप पायस' ने दिया मानवता और एकता का संदेश

वहीं छात्रसंघ पदाधिकारियों के माता पिता के द्वारा छात्रसंघ अध्यक्ष दुर्लभ चौहान, उपाध्यक्ष निर्मला मीणा, सचिव हिना निम्बेल और महासचिव सुष्मिता सुवालका को शपथ दिलाई गई. इससे पूर्व दिप प्रवजलन किया गया. वहीं छात्राओं ने सरस्वती वंदना के साथ ही अतिथियों का स्वागत हुआ.

Intro:लॉ कॉलेज में छात्रसंघ शपथग्रहण व कार्यालय उद्घाटन समारोह हुआ।जिसमे सिंगलयूज प्लास्टिक की भी धज्जिया उड़ी, अतिथियों के लिए प्लास्टिक की पानी की बोतलें व उनके सम्मान के लिए लाई गई मालाएँ भी सिंगलयूज पॉलीथिन में रखी हुई थी।

कोटा शहर के रावतभाटा रोड़ स्थित लॉ कॉलेज में आज छात्रसंघ शपथग्रहण व छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि वर्धमान महावीर खुला विश्विद्यालय के कुलपति रहे।वही छात्रसंघ पदाधिकारी के माता पिता भी सामिल रहे।

Body:कोटा के कालेजो में छात्रसंघ शपथग्रहण आयोजनों की होड़ लगी हुई है कालेजो में होने वाले शपथग्रहण के आयोजनों को लेकर कई कालेजो में छात्र प्रदर्शन कर चुके थे।वही छात्रसंघ द्वारा किसी राजनेताओं को बुलाने की परंपरा के चलते प्रशासन और छात्रों में काफी तनाव हुआ था।
इसी क्रम में आज रावतभाटा रोड़ स्थित लॉ कॉलेज में छात्रसंघ शपथग्रहण समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि छात्रसंघ पदाधिकारियों के माता पिता मौजूद रहे। जिसमे सिंगलयूज प्लास्टिक की धज्जियां उड़ती नजर आई।अतिथियों के लिए रखी गई प्लास्टिक बोतले व उनके सम्मान के लिए लाई गई मालाएँ भी सिंगलयूज पॉलीथिन में रखी हुई थी।
छात्रसंघ पदाधिकारियों के माता पिता के द्वारा छात्रसंघ अध्यक्ष दुर्लभ चौहान, उपाध्यक्ष निर्मला मीणा, सचिव हिना निम्बेल व महासचिव सुष्मिता सुवालका को शपथ दिलाई गई।इससे पूर्व दिप प्रवजलन किया गया वही छात्राओं ने सरस्वती वंदना के साथ ही अतिथियों का स्वागत हुआ।
इस आयोजन में छात्रसंघ अध्यक्ष के पिता ने बताया कि ऐसे आयोजन होने चाहिए जिससे उनके साथ बच्चो को भी सम्मान बड़े।छात्रसंघ अध्यक्ष ने बताया कि छात्र हितों के लिए काम करेंगे।और इसके साथ ही कॉलेज के विकास के लिए राज्य सरकार से बात करेंगे।छात्रसंघ उपाध्यक्ष की माँ ने बताया कि यहाँ आकर बहुत अच्छा लगा। उनका कहना है कि ऐसे आयोजन होने चाहिए जिसमें बच्चो के साथ उनके माता पिता का भी सम्मान बड़े।

Conclusion:लॉ कॉलेज के छात्रसंघ शपथग्रहण आयोजन में सिंगलयूज प्लास्टिक की धज्जियां भी उड़ती नजर आई।मंच पर अतिथियों के लिये पानी की प्लास्टिक की बोतले परोसी गई।वही जो अतिथियों के लिए मालाएं लाई गई वह भी सिंगलयूज पॉलीथिन में रखी हुई थी।
बाईट-उमाशंकर चौहान, छात्रसंघ अध्यक्ष के पिता
बाईट-दुर्लभ चौहान, छात्रसंघ अध्यक्ष
बाईट-अयोध्या देवी, माताजी, छात्रसंघ उपाध्यक्ष
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.