कोटा. कोरोना संक्रमण के तहत लागू लॉकडाउन में मिलने वाली छूट को लेकर कोटा शहर के पुलिस अधीक्षक ने कहा कि लॉकडाउन में रियायत मिलने का मतलब ये नहीं है कि लॉकडाउन खत्म हो गया है. एसपी यादव ने जनता से अपील करते हुए कहा कि केवल आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले.
एसपी गौरव यादव ने कहा कि अगर आपकी नौकरी या व्यापारिक प्रतिष्ठान दूसरे जिले में हैं, तो मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें. जिससे कोरोना की चेन ब्रेक हो सकती है. साथ ही रोजाना आना जाना करने की जगह वहीं रुकने की व्यवस्था करें. जिससे आप कम से कम लोगों के संपर्क में आए. इससे व्यक्ति अपने परिवार को भी संक्रमण से बचा सकता है. इसके अलावा घर के सामान के लिए एक-एक सामान को लेने जाने की जगह कुछ दिनों के अंतराल में निकलें.
पढ़ें- पाली में Corona से तीन दिन में तीन लोगों की मौत, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 69
हेलमेट नहीं पहनने वालों पर भी शुरू की सख्ती
कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क लगाना जरूरी है. ऐसे में हेलमेट लगाते हैं तो दुर्घटना से भी बचाव होता है. इसके अलावा कोरोना वायरस से भी बचाव होगा. हेलमेट डबल शील्ड के रूप में काम करेगा. कोटा पुलिस ने बुधवार से ही दोबारा हेलमेट नहीं पहनने वालों पर सख्ती शुरू कर दी है. इसके लिए पुलिस अभियान चलाएगी और लोगों के चालान भी काटे जाएंगे.