ETV Bharat / city

कोटाः रोटरी क्लब गरीब बच्चों के लिए खोलेगा स्कूल, स्टेशन एरिया में बनाएगा विद्युत शवदाह गृह - Kota Rotary Club News

कोटा रोटरी क्लब की ओर से गरीब और असहाय परिवार के बच्चों के लिए स्कूल खोला जाएगा. साथ ही स्टेशन एरिया के मुक्तिधाम में विद्युत शवदाह गृह बनाया जाएगा.

Kota Rotary Club Latest News,  Kota News
रोटरी क्लब गरीब बच्चों के लिए खोलेगा स्कूल
author img

By

Published : Jul 1, 2020, 10:38 PM IST

कोटा. रोटरी क्लब कोटा के अध्यक्ष पद पर बीएल गुप्ता और सचिव पद पर लक्ष्मण सिंह खींची ने बुधवार को पदभार ग्रहण किया. इसके बाद उन्होंने अपने आगामी 1 साल की कार्य योजना की जानकारी मीडिया को दी. अध्यक्ष बीएल गुप्ता ने बताया, कि इस वर्ष उनका लक्ष्य गरीब और असहाय परिवार के बच्चों के लिए अंग्रेजी व हिंदी मीडियम का एक स्कूल संचालित करना है.

रोटरी क्लब गरीब बच्चों के लिए खोलेगा स्कूल

बता दें कि गरीब और असहाय परिवार के बच्चों के लिए रोटरी क्लब अंग्रेजी और हिंदी मीडियम का स्कूल शुरू करेगा. इसके लिए ट्रस्ट बनाकर वह काम भी शुरू कर रहे हैं. इस स्कूल में सामान्य फीस में एक बड़े निजी स्कूल के बराबर शिक्षा दिया जाएगा. इसके लिए नगर विकास न्यास से जमीन आवंटन की बात चल रही है. जमीन आवंटन के तुरंत बाद ही स्कूल निर्माण करवाया जाएगा. गुप्ता ने बताया कि इसके लिए 2 करोड़ रुपए की लागत प्रस्तावित है. इस विद्यालय में अल्प आय वर्ग के लोगों को रियायती दर पर शिक्षा उपलब्ध करवाई जाएगी.

पढ़ें- कोटा: दुष्कर्म का आरोपी निकला कोरोना पॉजिटिव...थाने में हड़कंप

स्टेशन एरिया में बनेगा विद्युत शवदाह गृह

रोटरी क्लब के नवनियुक्त सचिव लक्ष्मण सिंह खींची ने कहा कि स्टेशन एरिया में विद्युत शवदाह गृह नहीं है. इस इलाके में एक बड़ी आबादी रहती है, ऐसे में स्टेशन के मुक्तिधाम में भी विद्युत शवदाह गृह रोटरी क्लब तैयार करवाएगा. उन्होंने बताया कि इसमें करीब 30 लाख रुपए का खर्चा होगा. साथ ही विद्युत शव गृह का मेंटेनेंस और संचालन भी रोटरी क्लब की ओर से ही किया जाएगा.

मेडिकल कॉलेज को 3 करोड़ तक सहायता

रोटरी क्लब ने कोरोना महामारी में सेवा देने के लिए कोटा मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा शिक्षकों को बुधवार को सम्मानित किया. इनमें प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना, अधीक्षक नया अस्पताल डॉ. सीएस सुशील, डॉ. नरेश एन राय, डॉ. निलेश जैन और डॉ. आरपी मीणा सहित कई लोगों को सम्मानित किया गया. अध्यक्ष बीएल गुप्ता का कहना है कि रोटरी क्लब ने मेडिकल कॉलेज में भी तीन करोड़ रुपए सहायता देने की पेशकश की है.

कोटा. रोटरी क्लब कोटा के अध्यक्ष पद पर बीएल गुप्ता और सचिव पद पर लक्ष्मण सिंह खींची ने बुधवार को पदभार ग्रहण किया. इसके बाद उन्होंने अपने आगामी 1 साल की कार्य योजना की जानकारी मीडिया को दी. अध्यक्ष बीएल गुप्ता ने बताया, कि इस वर्ष उनका लक्ष्य गरीब और असहाय परिवार के बच्चों के लिए अंग्रेजी व हिंदी मीडियम का एक स्कूल संचालित करना है.

रोटरी क्लब गरीब बच्चों के लिए खोलेगा स्कूल

बता दें कि गरीब और असहाय परिवार के बच्चों के लिए रोटरी क्लब अंग्रेजी और हिंदी मीडियम का स्कूल शुरू करेगा. इसके लिए ट्रस्ट बनाकर वह काम भी शुरू कर रहे हैं. इस स्कूल में सामान्य फीस में एक बड़े निजी स्कूल के बराबर शिक्षा दिया जाएगा. इसके लिए नगर विकास न्यास से जमीन आवंटन की बात चल रही है. जमीन आवंटन के तुरंत बाद ही स्कूल निर्माण करवाया जाएगा. गुप्ता ने बताया कि इसके लिए 2 करोड़ रुपए की लागत प्रस्तावित है. इस विद्यालय में अल्प आय वर्ग के लोगों को रियायती दर पर शिक्षा उपलब्ध करवाई जाएगी.

पढ़ें- कोटा: दुष्कर्म का आरोपी निकला कोरोना पॉजिटिव...थाने में हड़कंप

स्टेशन एरिया में बनेगा विद्युत शवदाह गृह

रोटरी क्लब के नवनियुक्त सचिव लक्ष्मण सिंह खींची ने कहा कि स्टेशन एरिया में विद्युत शवदाह गृह नहीं है. इस इलाके में एक बड़ी आबादी रहती है, ऐसे में स्टेशन के मुक्तिधाम में भी विद्युत शवदाह गृह रोटरी क्लब तैयार करवाएगा. उन्होंने बताया कि इसमें करीब 30 लाख रुपए का खर्चा होगा. साथ ही विद्युत शव गृह का मेंटेनेंस और संचालन भी रोटरी क्लब की ओर से ही किया जाएगा.

मेडिकल कॉलेज को 3 करोड़ तक सहायता

रोटरी क्लब ने कोरोना महामारी में सेवा देने के लिए कोटा मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा शिक्षकों को बुधवार को सम्मानित किया. इनमें प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना, अधीक्षक नया अस्पताल डॉ. सीएस सुशील, डॉ. नरेश एन राय, डॉ. निलेश जैन और डॉ. आरपी मीणा सहित कई लोगों को सम्मानित किया गया. अध्यक्ष बीएल गुप्ता का कहना है कि रोटरी क्लब ने मेडिकल कॉलेज में भी तीन करोड़ रुपए सहायता देने की पेशकश की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.