कोटा. अनलॉक के बाद रेलगाड़ियों ने भी रफ्तार पकड़ी है. बिना टिकट यात्रा करने वालों पर रेलवे अब शिकंजा कस रहा है. एक ही दिन में रेलवे ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 1862 बिना टिकट यात्रियों को पकड़ा है. साथ ही उनसे 13 लाख 46 हजार 600 रुपए जुर्माना वसूल लिया. यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है. इसके साथ ही जो जुर्माना इन बेटिकट यात्रियों से वसूला है, वह भी अब तक के इतिहास में सर्वाधिक है.
यह अभियान सोमवार को रेलवे ने संचालित किया था जिसमें 21 जून के 24 घंटों में 30 से ज्यादा रेलगाड़ियों में फ्लाइंग और टिकट चेकिंग स्टाफ ने कार्रवाई को अंजाम दिया है. कोटा मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार पाल ने बताया कि रेलवे ने टिकट चेकिंग अभियान में तेजी लाई गई है और एक ही दिन में रिकॉर्ड बनाया है. इससे पहले इतना जुर्माना 1 दिन में नहीं वसूला गया है. साथ ही इतने सारे बेटिकट यात्रियों को भी नहीं पकड़ा गया है.
पढ़ें: राजस्थान पुलिस विभाग में 32 पुलिस निरीक्षकों के हुए तबादले
5 कर्मचारियों ने वसूला 50 हजार से ज्यादा जुर्माना सीनियर डीसीएम अजय कुमार पाल ने बताया कि रेलगाड़ियों में टिकट चेकिंग के लिए अलग-अलग स्टाफ की तैनाती की गई थी और पूरे प्लानिंग से बेटिकट यात्रियों को पकड़ा गया है. इनमें चेकिंग स्क्वाड में कार्यरत टॉप 5 कर्मचारियों में ऋषि उपाध्याय, ओपी मिश्रा, रमेश गुर्जर, आर पी यादव, गोविन्द वर्मा, विजय सिंह इन सभी ने 50 हजार रुपए से अधिक जुर्माना वसूला है. इनमें से ऋषि उपाध्याय ने अकेले ही कुल 159 बिना टिकट मामले पकड़े और उनसे एक लाख 13 हजार रुपए का जुर्माना वसूला है.
सीनियर डीसीएम अजय कुमार पाल ने बताया कि कोटा मंडल में नागदा कोटा मथुरा रेलखंड पर टिकट चेकिंग सहायक वाणिज्य प्रबंधक केके कटकवार के नेतृत्व में चलाया गया था. इस अभियान में एमिनिटी में कार्यरत ब्रजेंद्र बैरवा, आरपी मीणा, निशांत यादव, आरके मीणा, भरत लाल मीणा व गिरीश पांडे सभी ने 10,000 से ज्यादा का जुर्माना वसूला है साथ ही विजेंद्र बेरवा ने अकेले नहीं 30 मामले पकड़ते हुए 28930 रुपए जुर्माना वसूला है.