ETV Bharat / city

नीलिमा हत्याकांड: पति ने दोस्त और सुपारी किलर्स के साथ मिलकर की थी हत्या, वजह रोंगटे खड़े करने वाली है - गृह क्लेश के चलते पत्नी की हत्या

कोटा पुलिस ने नीलिमा हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी पति सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. नीलिमा के पति गोपाल गौतम ने ही गृह क्लेश से तंग आकर अपने दोस्त मुन्ना अली के साथ कैसे रची हत्या की साजिश, पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

neelima murder case,  kota police
कोटा में पति ने की पत्नी की हत्या
author img

By

Published : Nov 18, 2020, 6:45 PM IST

कोटा. पुलिस ने नीलिमा हत्याकांड का खुलासा करते हुए पति गोपाल गौतम को गिरफ्तार किया है. अपनी पत्नी की हत्या की साजिश गोपाल ने अपने दोस्त मुन्ना और दो सुपारी किलर्स के साथ मिलकर रची थी. 12 नवंबर को नीलिमा की हत्या उस वक्त की गई जब वह गोपाल के साथ मंदिर से दर्शन करके लौट रही थी. हत्या पारिवारिक क्लेश के चलते की गई है.

आरोपी पति पहले भी कर चुका था हत्या का प्रयास

कैसे रची हत्या की साजिश

नीलिमा और उसके पति गोपाल गौतम के बीच काफी समय से ही झगड़ा चल रहा था. जिसके बाद गोपाल ने अपने दोस्त मुन्ना अली से पत्नी की हत्या करने में मदद मांगी. मुन्ना ने गोपाल को दो सुपारी किलर्स सोहैल और आसिफ से मिलवाया. चारों ने मिलकर हत्या का प्लान बनाया. 12 नवंबर को गोपाल अपनी पत्नी के साथ मध्य प्रदेश के बड़ौदा में गुंसाई जी महाराज के दर्शन करने गया.

पढे़ं: जैसलमेर : महिला ने शादी करने से मना किया तो घर में घुसकर काट दी नाक

लौटते समय रास्ते में मुन्ना और दोनों हत्यारे पहले से ही घात लगाकर बैठे थे. जैसे ही गोपाल पत्नी को लेकर पहले से तय सुनसान जगह पर पहुंचा, चारों ने मिलकर नीलिमा को चाकूओं से गोद कर मार डाला. इस पूरे प्रकरण को लूट की शक्ल देने की कोशिश की गई. 12 नवंबर की रात को अयाना थाना इलाके में नीलिमा की लाश पुलिस को मिली, वहीं उसका पति गोपाल भी घायल अवस्था में पुलिस को मिला. पूछताछ करने पर पति ने 40 हजार रुपए लूट की मनगढ़ंत कहानी पुलिस को सुनाई.

नीलिमा के शरीर पर चाकूओं के 48 घाव थे. पोस्टमार्टम में साफ हो गया था कि किसी ने नीलिमा की हत्या लूट के इरादे से नहीं बल्कि खुन्नस निकालने के लिए की है. जिसके बाद पुलिस ने जांच की तो पूरे मामले का पर्दाफाश हो गया. पुलिस ने आरोपी पति के साथ बाकी तीनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है.

एक बार पहले भी किया था हत्या का असफल प्रयास

गोपाल ने करीब 2 महीने पहले कोटा के सुपारी किलर्स से 2 लाख में पत्नी नीलिमा की हत्या का सौदा किया था. गोपाल ने 15 हजार रुपए एडवांस में भी दे दिए थे. अनंतपुरा में जब हत्यारे पहुंचे तो टाइमिंग मैच नहीं होने के चलते वो अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके थे.

दो साल पहले हुई थी शादी

जानकारी के अनुसार बारां जिले के बमोरी कस्बे के रहने वाले गोपाल गौतम की दो साल पहले नीलिमा से शादी हुई थी. शादी के बाद दोनों की अक्सर नोंक-झोंक होती रहती थी. जिसके बाद आरोपी पति ने पत्नी की हत्या की साजिश रची.

कोटा. पुलिस ने नीलिमा हत्याकांड का खुलासा करते हुए पति गोपाल गौतम को गिरफ्तार किया है. अपनी पत्नी की हत्या की साजिश गोपाल ने अपने दोस्त मुन्ना और दो सुपारी किलर्स के साथ मिलकर रची थी. 12 नवंबर को नीलिमा की हत्या उस वक्त की गई जब वह गोपाल के साथ मंदिर से दर्शन करके लौट रही थी. हत्या पारिवारिक क्लेश के चलते की गई है.

आरोपी पति पहले भी कर चुका था हत्या का प्रयास

कैसे रची हत्या की साजिश

नीलिमा और उसके पति गोपाल गौतम के बीच काफी समय से ही झगड़ा चल रहा था. जिसके बाद गोपाल ने अपने दोस्त मुन्ना अली से पत्नी की हत्या करने में मदद मांगी. मुन्ना ने गोपाल को दो सुपारी किलर्स सोहैल और आसिफ से मिलवाया. चारों ने मिलकर हत्या का प्लान बनाया. 12 नवंबर को गोपाल अपनी पत्नी के साथ मध्य प्रदेश के बड़ौदा में गुंसाई जी महाराज के दर्शन करने गया.

पढे़ं: जैसलमेर : महिला ने शादी करने से मना किया तो घर में घुसकर काट दी नाक

लौटते समय रास्ते में मुन्ना और दोनों हत्यारे पहले से ही घात लगाकर बैठे थे. जैसे ही गोपाल पत्नी को लेकर पहले से तय सुनसान जगह पर पहुंचा, चारों ने मिलकर नीलिमा को चाकूओं से गोद कर मार डाला. इस पूरे प्रकरण को लूट की शक्ल देने की कोशिश की गई. 12 नवंबर की रात को अयाना थाना इलाके में नीलिमा की लाश पुलिस को मिली, वहीं उसका पति गोपाल भी घायल अवस्था में पुलिस को मिला. पूछताछ करने पर पति ने 40 हजार रुपए लूट की मनगढ़ंत कहानी पुलिस को सुनाई.

नीलिमा के शरीर पर चाकूओं के 48 घाव थे. पोस्टमार्टम में साफ हो गया था कि किसी ने नीलिमा की हत्या लूट के इरादे से नहीं बल्कि खुन्नस निकालने के लिए की है. जिसके बाद पुलिस ने जांच की तो पूरे मामले का पर्दाफाश हो गया. पुलिस ने आरोपी पति के साथ बाकी तीनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है.

एक बार पहले भी किया था हत्या का असफल प्रयास

गोपाल ने करीब 2 महीने पहले कोटा के सुपारी किलर्स से 2 लाख में पत्नी नीलिमा की हत्या का सौदा किया था. गोपाल ने 15 हजार रुपए एडवांस में भी दे दिए थे. अनंतपुरा में जब हत्यारे पहुंचे तो टाइमिंग मैच नहीं होने के चलते वो अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके थे.

दो साल पहले हुई थी शादी

जानकारी के अनुसार बारां जिले के बमोरी कस्बे के रहने वाले गोपाल गौतम की दो साल पहले नीलिमा से शादी हुई थी. शादी के बाद दोनों की अक्सर नोंक-झोंक होती रहती थी. जिसके बाद आरोपी पति ने पत्नी की हत्या की साजिश रची.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.