कोटा. केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) राजस्थान के डिप्टी कमिश्नर विकास जोशी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि जयपुर में झोटवाड़ा बोरिंग रोड पर एक मेडिकल स्टोर पर अवैध रूप से नशीली दवाइयों को बेचा जाता है. जिनको की बिना बिल और डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के ही नशा करने वाले लोगों को दे दिया जाता है.
सूचना के बाद ही एक टीम बनाकर जयपुर में कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया. जिसमें टीम ने करणी मेडिकल शॉप एवं जनरल स्टोर पर दबिश दी गई. जहां पर बड़ी मात्रा में नशीली दवा मिली. इस मामले से जुड़े हुए एक दूसरे जगह जो कि सीकर रोड स्थित सनशाइन पाम मल्टीस्टोरी बिल्डिंग के एक फ्लैट में दबिश दी गई. जहां पर भी नशाली दवाइयां जब्त की गई हैं.
पढ़ें : तीन बीवियों वाला चोर फ्लाइट से आकर लुंगी और बनियान में करता था रेकी...चोरी कर हो जाता था फरार
इस मामले में अवैध मादक पदार्थ खरीद-फरोख्त करने के मामले में करणी मेडिकल स्टोर के संचालक उम्मेद सिंह को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही उसे सप्लाई देने वाले सप्लायर विपिन गुप्ता को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. इस संबंध में तस्करी के प्रयोग में लाई जा रही एक कार भी जप्त की गई है.
अधिकारियों का कहना है कि यह दवाइयां पूरे नशे की खेप के रूप में ही उपयोग में ली जा रही थी. इस संबंध में आगे भी अनुसंधान किया जा रहा है कि इन से जुड़े हुए और कितने लोग हैं, जो इस तरह से कार्य में जुटे हुए हैं. इससे पहले 19 सितंबर को भी सीबीएन की टीम ने जयपुर के एसएफएस चौराहा मानसरोवर रोड पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कार से नशीली दवाओं की खेप बरामद की थी. इस मामले में अंतरराज्यीय तस्कर धीरज खंडेलवाल को गिरफ्तार किया था.