ETV Bharat / city

कोटा: अस्पताल ने किया डिस्चार्ज, घर पहुंचने पर आया फोन...कहा- आप कोरोना पॉजिटिव हो...एंबुलेंस भेज रहे हैं - Kota Medical College News

कोटा में मंगलवार को 6 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद जिले का आंकड़ा 396 पर पहुंच गया है. वहीं, मंगलवार को मेडिकल कॉलेज नए अस्पताल में एक गफलत सामने आई. जिसमें अस्पताल ने एक मरीज का रिपोर्ट आने से पहले ही उसे डिस्चार्ज कर दिया. जैसे ही वह घर पहुंचा तो मेडिकल कॉलेज से दोबारा फोन गया और उसे बताया गया कि आप पॉजिटिव हैं, हम आपको लेने के लिए एंबुलेंस भेज रहे हैं.

कोटा मेडिकल कॉलेज न्यूज, Negligence of Kota Medical College
कोरोना वायरस
author img

By

Published : May 26, 2020, 4:28 PM IST

Updated : May 26, 2020, 4:50 PM IST

कोटा. मेडिकल कॉलेज कोटा की ओर से मंगलवार दोपहर में जारी की गई सूची में 6 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इन्हें मिलाकर दिन भर में 10 कोरोना संक्रमित मरीज हो गए हैं. साथ ही कोटा जिले का आंकड़ा 396 पर पहुंच गया है. वहीं मेडिकल कॉलेज नए अस्पताल में मंगलवार को एक और गफलत सामने आई है.

कोटा मेडिकल कॉलेज न्यूज, Negligence of Kota Medical College
कोरोना सैंपलिंग

बता दें कि दोपहर की सूची में पॉजिटिव आए मरीजों में एक 51 वर्षीय रामपुरा भैरवगली निवासी व्यक्ति मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में ही भर्ती था. उसका पहले नमूना नेगेटिव आया था, लेकिन चिकित्सकों ने दोबारा जांच के लिए नमूना लिया था. इसकी रिपोर्ट आने के पहले ही उसे डिस्चार्ज करते हुए घर भेज दिया. जैसे ही वह घर पहुंचा तो मेडिकल कॉलेज से दोबारा फोन गया और उसे बताया गया कि आप पॉजिटिव हैं, हम आपको लेने के लिए एंबुलेंस भेज रहे हैं.

पढ़ें- CM आवास के बाहर आत्महत्या के प्रयास मामले पर भड़की सियासत, सतीश पूनिया ने कहा- सरकार का इकबाल खत्म हो गया है

पॉजिटिव आए व्यक्ति के चाचा की 22 मई को सुबह कोरोना वायरस से मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हो गई. इसके बाद उनके बड़े भाई को तबियत बिगड़ने के कारण मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में भर्ती करवाया, जो 23 तारीख को कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इसी दिन यह भी अस्पताल में भर्ती हो गए. वहीं सोमवार को उनका 21 वर्षीय बेटा भी पॉजिटिव मिला है.

सैलून संचालक के बाद ग्राहक भी संक्रमित

छावनी निवासी 51 वर्षीय सैलून संचालक 2 दिन पहले कोरोना वायरस पॉजिटिव मिला है. उसकी दुकान के नजदीकी फर्नीचर की दुकान पर कार्य करने वाले वाले शिवपुरा बालाकुंड निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति ने अपने परिजनों को यह जानकारी दी. साथ ही बताया कि मैं वहां पर शेविंग बनवाने गया था. उसके बाद उसके परिजनों ने मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल ले जाकर उसकी भी जांच करवाई. मंगलवार को उसकी भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाया गया.

झोलाछाप भी पॉजिटिव मिला

प्रेम नगर थर्ड में ही 32 वर्षीय एक अन्य युवक भी पॉजिटिव मिला है, जो कि लोगों के इंजेक्शन लगाने का काम किया करता था. यह झोलाछाप संभवतः किसी मरीज के संपर्क में आने से ही पॉजिटिव आया है. हालांकि जब प्रेम नगर थर्ड केडीपीएस स्कूल एरिया में रैंडम सैंपलिंग हो रही थी, तब उसने नमूना दिया था. इसके अलावा इस व्यक्ति के घर के नजदीक रहने वाला 26 वर्षीय युवक भी पॉजिटिव मिला है.

बड़े के बाद छोटा भाई भी संक्रमित

प्रेम नगर प्रति निवासी गुजरात के मेहसाणा के देरासर गांव में ऑटोमोबाइल फैक्ट्री में कार्यरत एक 47 वर्षीय गार्ड कोरोना संक्रमित पाया गया था. अब उसका 40 वर्षीय छोटा भाई भी कोरोना वायरस से संक्रमित मिला है. संक्रमित मिला 40 वर्षीय व्यक्ति एक फैक्ट्री में कार्यरत है, जो भाई के पॉजिटिव आ जाने के बाद नौकरी पर नहीं जा रहा था.

पिता के बाद बेटी भी मिली संक्रमित

छावनी के नगर निगम कॉलोनी निवासी 13 वर्षीय किशोरी के पिता पहले ही पॉजिटिव आ चुके हैं. हालांकि उनकी मां और 9 साल का भाई पॉजिटिव नहीं आए हैं. लेकिन मेडिकल कॉलेज में ही आइसोलेट हैं.

कोटा. मेडिकल कॉलेज कोटा की ओर से मंगलवार दोपहर में जारी की गई सूची में 6 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इन्हें मिलाकर दिन भर में 10 कोरोना संक्रमित मरीज हो गए हैं. साथ ही कोटा जिले का आंकड़ा 396 पर पहुंच गया है. वहीं मेडिकल कॉलेज नए अस्पताल में मंगलवार को एक और गफलत सामने आई है.

कोटा मेडिकल कॉलेज न्यूज, Negligence of Kota Medical College
कोरोना सैंपलिंग

बता दें कि दोपहर की सूची में पॉजिटिव आए मरीजों में एक 51 वर्षीय रामपुरा भैरवगली निवासी व्यक्ति मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में ही भर्ती था. उसका पहले नमूना नेगेटिव आया था, लेकिन चिकित्सकों ने दोबारा जांच के लिए नमूना लिया था. इसकी रिपोर्ट आने के पहले ही उसे डिस्चार्ज करते हुए घर भेज दिया. जैसे ही वह घर पहुंचा तो मेडिकल कॉलेज से दोबारा फोन गया और उसे बताया गया कि आप पॉजिटिव हैं, हम आपको लेने के लिए एंबुलेंस भेज रहे हैं.

पढ़ें- CM आवास के बाहर आत्महत्या के प्रयास मामले पर भड़की सियासत, सतीश पूनिया ने कहा- सरकार का इकबाल खत्म हो गया है

पॉजिटिव आए व्यक्ति के चाचा की 22 मई को सुबह कोरोना वायरस से मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हो गई. इसके बाद उनके बड़े भाई को तबियत बिगड़ने के कारण मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में भर्ती करवाया, जो 23 तारीख को कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इसी दिन यह भी अस्पताल में भर्ती हो गए. वहीं सोमवार को उनका 21 वर्षीय बेटा भी पॉजिटिव मिला है.

सैलून संचालक के बाद ग्राहक भी संक्रमित

छावनी निवासी 51 वर्षीय सैलून संचालक 2 दिन पहले कोरोना वायरस पॉजिटिव मिला है. उसकी दुकान के नजदीकी फर्नीचर की दुकान पर कार्य करने वाले वाले शिवपुरा बालाकुंड निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति ने अपने परिजनों को यह जानकारी दी. साथ ही बताया कि मैं वहां पर शेविंग बनवाने गया था. उसके बाद उसके परिजनों ने मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल ले जाकर उसकी भी जांच करवाई. मंगलवार को उसकी भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाया गया.

झोलाछाप भी पॉजिटिव मिला

प्रेम नगर थर्ड में ही 32 वर्षीय एक अन्य युवक भी पॉजिटिव मिला है, जो कि लोगों के इंजेक्शन लगाने का काम किया करता था. यह झोलाछाप संभवतः किसी मरीज के संपर्क में आने से ही पॉजिटिव आया है. हालांकि जब प्रेम नगर थर्ड केडीपीएस स्कूल एरिया में रैंडम सैंपलिंग हो रही थी, तब उसने नमूना दिया था. इसके अलावा इस व्यक्ति के घर के नजदीक रहने वाला 26 वर्षीय युवक भी पॉजिटिव मिला है.

बड़े के बाद छोटा भाई भी संक्रमित

प्रेम नगर प्रति निवासी गुजरात के मेहसाणा के देरासर गांव में ऑटोमोबाइल फैक्ट्री में कार्यरत एक 47 वर्षीय गार्ड कोरोना संक्रमित पाया गया था. अब उसका 40 वर्षीय छोटा भाई भी कोरोना वायरस से संक्रमित मिला है. संक्रमित मिला 40 वर्षीय व्यक्ति एक फैक्ट्री में कार्यरत है, जो भाई के पॉजिटिव आ जाने के बाद नौकरी पर नहीं जा रहा था.

पिता के बाद बेटी भी मिली संक्रमित

छावनी के नगर निगम कॉलोनी निवासी 13 वर्षीय किशोरी के पिता पहले ही पॉजिटिव आ चुके हैं. हालांकि उनकी मां और 9 साल का भाई पॉजिटिव नहीं आए हैं. लेकिन मेडिकल कॉलेज में ही आइसोलेट हैं.

Last Updated : May 26, 2020, 4:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.