ETV Bharat / city

ऑक्सीजन के लिए मारामारी हुई खत्म, प्लांट के बाहर सिंगल सिलेंडर लेने वालों की संख्या हुई आधी

कोटा जिले में कोरोना महामारी की वजह से बिगड़े हालात कुछ सुधरते नजर आ रहे हैं. सोमवार को कोटा जिले में 525 कोरोना मरीज ही सामने आए हैं और सरकारी आंकड़े के अनुसार 6 मरीजों की मौत हुई है. वहीं अब ऑक्सीजन प्लांटों के बाहर भीड़ और लंबी कतारें भी खत्म हो गई हैं.

lack of oxygen in Kota, Kota corona news
ऑक्सीजन के लिए मारामारी हुई खत्म
author img

By

Published : May 18, 2021, 8:43 AM IST

कोटा. कोविड-19 महामारी के दूसरी लहर से कोटा जिला बुरी तरह से प्रभावित है. हालांकि अब दूसरी लहर में जो मरीजों की संख्या से ज्यादा पहुंच गई थी. उसमें लगातार कमी आ रही है. आज भी कोविड-19 से 525 मरीज ही सामने आए हैं, जबकि सरकारी आंकड़े के अनुसार 6 मरीजों की मौत कोरोना के चलते अस्पतालों में हुई है. इन्हें मिलाकर कोटा के एक्टिव मरीजों की संख्या 8305 है.

ऑक्सीजन के लिए मारामारी हुई खत्म

दूसरी तरफ ऑक्सीजन प्लांटों के बाहर जो मरीज के परिजनों की भीड़ और लंबी कतारें देखने को मिल रही थी. घंटों की भारी मशक्कत के बाद मरीज के परिजनों को ऑक्सीजन सिलेंडर मिलता था. वह भी अब नदारद हो गई है. इक्के दुक्के मरीज के परिजन ही सिलेंडरों को लेने पहुंचते हैं, जिन्हें आसानी से सिलेंडर भी ऑक्सीजन प्लांट पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं. डीसीएम रोड स्थित कोटा ऑक्सीजन के प्लांट से ही सिंगल सिलेंडर मरीज के परिजनों को जारी किए जा रहे थे. अब वहां पर मरीज के परिजन कम पहुंच रहे हैं. पहले जहां पर यह संख्या 250 से ज्यादा पहुंच गई थी. रोज इतने सिलेंडर जारी किए जा रहे थे, जबकि अब यह संख्या 120 के आसपास ही है और लगातार इसमें कमी भी आती जा रही है.

शहर में घूम रहे 7 लोगों को किया क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा

महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के तहत जिला व पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए बाजारों में बेवजह घूम रहे 7 लोगों को पकड़ा. इन्हें सोफिया स्कूल में संचालित क्वारेंटाइन सेंटर में भेजा गया. इनमें दादाबाड़ी थाना क्षेत्र से एक, उद्योग नगर, भीमगंजमंडी और जवाहर नगर से 2 - 2 लोगों को क्वारेंटाइन किया गया. अब तक कोटा पुलिस करीब 500 से ज्यादा लोगों को क्वॉरंटाइन सेंटर बैठ चुकी है. जहां पर कोविड-19 की जांच उनकी करवाई जाती है. नेगेटिव आने पर निर्धारित प्रक्रिया के तहत ही उन्हें रिलीज किया जाता है. साथ ही पाबंद किया जाता है कि वह अगले 14 दिन तक घर के बाहर नहीं निकलेंगे.

कोटा. कोविड-19 महामारी के दूसरी लहर से कोटा जिला बुरी तरह से प्रभावित है. हालांकि अब दूसरी लहर में जो मरीजों की संख्या से ज्यादा पहुंच गई थी. उसमें लगातार कमी आ रही है. आज भी कोविड-19 से 525 मरीज ही सामने आए हैं, जबकि सरकारी आंकड़े के अनुसार 6 मरीजों की मौत कोरोना के चलते अस्पतालों में हुई है. इन्हें मिलाकर कोटा के एक्टिव मरीजों की संख्या 8305 है.

ऑक्सीजन के लिए मारामारी हुई खत्म

दूसरी तरफ ऑक्सीजन प्लांटों के बाहर जो मरीज के परिजनों की भीड़ और लंबी कतारें देखने को मिल रही थी. घंटों की भारी मशक्कत के बाद मरीज के परिजनों को ऑक्सीजन सिलेंडर मिलता था. वह भी अब नदारद हो गई है. इक्के दुक्के मरीज के परिजन ही सिलेंडरों को लेने पहुंचते हैं, जिन्हें आसानी से सिलेंडर भी ऑक्सीजन प्लांट पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं. डीसीएम रोड स्थित कोटा ऑक्सीजन के प्लांट से ही सिंगल सिलेंडर मरीज के परिजनों को जारी किए जा रहे थे. अब वहां पर मरीज के परिजन कम पहुंच रहे हैं. पहले जहां पर यह संख्या 250 से ज्यादा पहुंच गई थी. रोज इतने सिलेंडर जारी किए जा रहे थे, जबकि अब यह संख्या 120 के आसपास ही है और लगातार इसमें कमी भी आती जा रही है.

शहर में घूम रहे 7 लोगों को किया क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा

महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के तहत जिला व पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए बाजारों में बेवजह घूम रहे 7 लोगों को पकड़ा. इन्हें सोफिया स्कूल में संचालित क्वारेंटाइन सेंटर में भेजा गया. इनमें दादाबाड़ी थाना क्षेत्र से एक, उद्योग नगर, भीमगंजमंडी और जवाहर नगर से 2 - 2 लोगों को क्वारेंटाइन किया गया. अब तक कोटा पुलिस करीब 500 से ज्यादा लोगों को क्वॉरंटाइन सेंटर बैठ चुकी है. जहां पर कोविड-19 की जांच उनकी करवाई जाती है. नेगेटिव आने पर निर्धारित प्रक्रिया के तहत ही उन्हें रिलीज किया जाता है. साथ ही पाबंद किया जाता है कि वह अगले 14 दिन तक घर के बाहर नहीं निकलेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.