ETV Bharat / city

कबाड़ के लिए घर-घर घूमते हैं पिता...अब डॉक्टर बन बेटा बढ़ाएगा शान

author img

By

Published : Oct 23, 2020, 5:45 PM IST

Updated : Oct 23, 2020, 10:05 PM IST

मजबूत इरादे और सफलता पाने की जिद के आगे सब कुछ संभव है. ऐसी ही एक जिद पाली के छात्र अरविन्द ने परिवार को गांव में सम्मान दिलाने, पिता की शर्म को गर्व में बदलने का इरादा लिए दो साल पहले कोटा आया. यहां मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी की और अब मेडिकल कॉलेज में दाखिले की तैयारी कर रहा है. डॉक्टर बनकर वो अपने माता-पिता का गौरव बढ़ाना चाहता है.

डॉक्टर बनने का सपना  नीट एग्जाम 2020  मेडिकल प्रवेश परीक्षा  अरविन्द बनेगा डॉक्टर  कबाड़ी का लड़का बनेगा डॉक्टर  बरडी गांव कुशीनगर  kota news  rajasthan news  Baradi Village Kushinagar  Dream of becoming a doctor  Neet exam 2020  Medical entrance exam
अरविन्द ने पास की नीट एग्जाम 2020 की परीक्षा

कोटा. अरविन्द ने नीट- 2020 के एग्जाम में 620 अंक प्राप्त किए और आल इंडिया 11,603 व ओबीसी कैटेगिरी रैंक 4,392 प्राप्त की है. अरविन्द मूल रूप उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिले के बरडी गांव का निवासी है. अरविन्द के पिता भिखारी कुमार कबाड़ी का काम करते हैं. वे रिक्शे पर गली-गली घूमकर कबाड़ खरीदते हैं और इसे बेचकर परिवार की आजीविका चलाते हैं.

अरविन्द ने पास की नीट एग्जाम 2020 की परीक्षा

गांव में काम नहीं था, पारिवारिक परिस्थितियां विपरीत थी, ऐसे में पांचवी तक पढ़े-लिखे पिता भिखारी ने गांव से भी बहुत दूर जमशेदपुर टाटा नगर में जाकर यह काम किया. मां ललिता देवी पढ़ी लिखी नहीं है और घर का काम करती हैं. उनकी इच्छा थी कि अरविन्द डॉक्टर बने. इसके लिए उन्होंने खुद संघर्ष किया और बेटे को मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट की तैयारी करने कोटा भेजा. निजी कोचिंग में एडमिशन दिलवाया. पहले प्रयास में रैंक अच्छी नहीं आई तो फिर मेहनत की, दूसरे प्रयास में सफलता हासिल कर ली.

यह भी पढ़ें: NEET का गलत रिजल्ट जारी करने के दावे को NTA ने बताया फर्जी, DG ने कही ये बड़ी बात

अरविन्द के इरादों का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि उसने एक सामान्य छात्र रहते हुए यह उपलब्धि हासिल की. उसने गोरखपुर के सरकारी स्कूल से पढ़ाई की है. वह रोजाना साइकिल से आठ किलोमीटर आता-जाता था. 10वीं कक्षा में 48 प्रतिशत और 12वीं कक्षा में अरविन्द ने 60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए. इतने कम अंकों के बाद भी डॉक्टर बनने का सपना देखा और खुद को तैयार किया. अरविन्द ने बताया कि एलन का मार्गदर्शन टर्निंग प्वाइंट रहा है.

गांव का पहला डॉक्टर होगा अरविन्द...

अरविन्द अपने गांव का पहला डॉक्टर होगा. उसने बताया कि छोटा भाई अमित कुमार शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहा है. एमबीबीएस करने के बाद आर्थोपेडिक सर्जन बनना चाहता हूं. मैं चाहता हूं कि परिवार को सम्मान मिले, पिता को पहले भिखारी कबाड़ी कहा जाता था, अब उन्हें डॉक्टर के पिता के रूप में जाना जाएगा.

कोटा. अरविन्द ने नीट- 2020 के एग्जाम में 620 अंक प्राप्त किए और आल इंडिया 11,603 व ओबीसी कैटेगिरी रैंक 4,392 प्राप्त की है. अरविन्द मूल रूप उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिले के बरडी गांव का निवासी है. अरविन्द के पिता भिखारी कुमार कबाड़ी का काम करते हैं. वे रिक्शे पर गली-गली घूमकर कबाड़ खरीदते हैं और इसे बेचकर परिवार की आजीविका चलाते हैं.

अरविन्द ने पास की नीट एग्जाम 2020 की परीक्षा

गांव में काम नहीं था, पारिवारिक परिस्थितियां विपरीत थी, ऐसे में पांचवी तक पढ़े-लिखे पिता भिखारी ने गांव से भी बहुत दूर जमशेदपुर टाटा नगर में जाकर यह काम किया. मां ललिता देवी पढ़ी लिखी नहीं है और घर का काम करती हैं. उनकी इच्छा थी कि अरविन्द डॉक्टर बने. इसके लिए उन्होंने खुद संघर्ष किया और बेटे को मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट की तैयारी करने कोटा भेजा. निजी कोचिंग में एडमिशन दिलवाया. पहले प्रयास में रैंक अच्छी नहीं आई तो फिर मेहनत की, दूसरे प्रयास में सफलता हासिल कर ली.

यह भी पढ़ें: NEET का गलत रिजल्ट जारी करने के दावे को NTA ने बताया फर्जी, DG ने कही ये बड़ी बात

अरविन्द के इरादों का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि उसने एक सामान्य छात्र रहते हुए यह उपलब्धि हासिल की. उसने गोरखपुर के सरकारी स्कूल से पढ़ाई की है. वह रोजाना साइकिल से आठ किलोमीटर आता-जाता था. 10वीं कक्षा में 48 प्रतिशत और 12वीं कक्षा में अरविन्द ने 60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए. इतने कम अंकों के बाद भी डॉक्टर बनने का सपना देखा और खुद को तैयार किया. अरविन्द ने बताया कि एलन का मार्गदर्शन टर्निंग प्वाइंट रहा है.

गांव का पहला डॉक्टर होगा अरविन्द...

अरविन्द अपने गांव का पहला डॉक्टर होगा. उसने बताया कि छोटा भाई अमित कुमार शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहा है. एमबीबीएस करने के बाद आर्थोपेडिक सर्जन बनना चाहता हूं. मैं चाहता हूं कि परिवार को सम्मान मिले, पिता को पहले भिखारी कबाड़ी कहा जाता था, अब उन्हें डॉक्टर के पिता के रूप में जाना जाएगा.

Last Updated : Oct 23, 2020, 10:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.