ETV Bharat / city

JEE Main 2022: जून सेशन के एडमिट कार्ड नहीं हुए जारी, असमंजस में लाखों विद्यार्थी - JEE Main 2022

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन 2022 (JEE Main 2022) की परीक्षा के एडमिट जारी नहीं किए हैं और न ही बच्चों को सेंटरों की जानकारी दी है. ऐसे में परीक्षा किस दिन और किस शिफ्ट में होगी इसे लेकर अभ्यर्थी फिक्रमंद हैं.

National Testing Agency
जून सेशन के एडमिट कार्ड नहीं हुए जारी
author img

By

Published : Jun 5, 2022, 7:57 AM IST

Updated : Jun 6, 2022, 11:38 AM IST

कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2022 के जून सेशन के एग्जाम 20 जून से शुरू होने वाले (JEE Mains June session 2022) हैं. यह एग्जाम 29 जून तक चलेंगे. लेकिन अभी तक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एडमिट कार्ड जारी नहीं किए हैं. ऐसे में बच्चों की परीक्षा किस दिन होगी या किस शिफ्ट में होगी, यह फिलहाल उन्हे पता नहीं चल पा रहा है. साथ ही एग्जाम का सेंटर कहां पर होगा, यह भी बच्चों के लिए चिंता का विषय बना (JEE Mains exams date is not announced) हुआ है.

20 दिन पहले जारी की जाती थी डेट: इस मामले में कोटा के निजी कोचिंग संस्थान के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा का कहना है कि, जून का एग्जाम 20 से 29 जून के बीच में होने वाला है. इन परीक्षाओं का स्टूडेंट्स को बेसब्री से इंतजार है. बीते सालों में सरकार एग्जाम के 20 दिन पहले से हि एग्जामिनेशन सेंटर और एग्जाम की डेट जारी कर देती थी, साथ ही बच्चों को एडमिट कार्ड भी पहले से ही जारी कर दिए जाते थे लेकिन इस बार ऐसा कुछ देखने को नही (JEE Mains exams date is not announced)मिल रहा है.

जून सेशन के एडमिट कार्ड नहीं हुए जारी

पढ़ें. JEE Advanced Exam 2022 की तारीख में होगा बदलाव, अब इस दिन हो सकती है परीक्षा...

जरूरी नहीं इस बार मिले सेंटर की फर्स्ट चॉइस: आहूजा ने बताया कि जेईई मेन में बड़ी संख्या में स्टूडेंट एग्जाम में बैठते हैं. करीब 9 लाख 30 हजार स्टूडेंट्स ने पहले अटेम्प्ट में ही रजिस्ट्रेशन करा लिया है. बीते 2 सालों में कोविड-19 के चलते सरकार ने बच्चों को फर्स्ट चॉइस का सेंटर दिया था, ताकि बच्चों को एक से दूसरे शहर जाने में परेशानी न हो, और न ही ज्यादा ट्रैवल करना पड़े. लेकिन अब कोविड-19 की परिस्थिति लगभग समाप्त हो चुकी है. इसलिए ऐसा बिल्कुल भी नहीं कहा जा सकता कि बच्चों को (JEE Mains June session 2022) पहला सेंटर ही मिलेगा.

तत्काल टिकट को लेकर फिक्रमंद: अभ्यर्थियों को ट्रैवलिंग को लेकर भी दिक्कतें हैं. सवाल ऐन मौके पर ट्रेन टिकट को लेकर अहम हो चला है. इस मामले को लेकर लखनऊ के अर्पित का कहना है कि, यहां का सेंटर हमने भरा है. लेकिन अगर फर्स्ट ऑप्शन नहीं लगता है, तो हमने होम स्टेट भी भरा हुआ है. उन्होंने बताया कि पहले कोटा से दूसरा नियरेस्ट सेंटर जयपुर था. जिसके बारे में बच्चों को ज्यादा जानकारी नही है. वहां जाने के लिए ट्रेन के टिकट मुश्किल से मिलते है, क्या पता तत्काल (JEE Mains examination centers ) में टिकट भी न मिले.

डेट मिले तो फोकस होकर कर सकते पढ़ाई: उत्तर प्रदेश के विद्यार्थी का कहना है कि अभी हमे एग्जाम की ऑफिशियल डेट भी नहीं मिली है. अगर डेट और सेंटर का पता चल जाए तो हम आसानी से फोकस कर सकते है. वहीं अगर यह सब एक हफ्ते पहले बच्चों को पता चलेगा, तो सबको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. साथ ही बच्चों को बिहार, यूपी, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़ और झारखंड सहित अन्य कई राज्यों में जाना पड़ (JEE Mains examination centers ) सकता है.

कोटा में 1 लाख बच्चे, लेकिन हजारों को मिलेगा सेंटर: शिक्षा नगरी कोटा में एक लाख के आसपास बच्चे मौजूद है. इनमें से अधिकांश जेईई मेन 2022 के जून सेशन की परीक्षा में शामिल होंगे. हालांकि अधिक्तर बच्चों ने फर्स्ट चॉइस में कोटा को चुना है. लेकिन कोटा में जो एग्जामिनेशन सेंटर बनाए जाते हैं, वहां पर 1 दिन में एक हजार बच्चों को बैठाने की ही क्षमता होती है. ऐसे में सुबह शाम की शिफ्ट और पूरे 10 दिन एग्जाम को मिलाकर 18 से 20 हजार बच्चे ही यहां परीक्षा दे सकते हैं. वहीं बचे हुए बच्चों को अपने गृह जिले या फिर दूसरे सेंटरों पर जाना होगा. जिसके लिए टिकट वह अन्य व्यवस्था उन्हें करनी होगी.

कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2022 के जून सेशन के एग्जाम 20 जून से शुरू होने वाले (JEE Mains June session 2022) हैं. यह एग्जाम 29 जून तक चलेंगे. लेकिन अभी तक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एडमिट कार्ड जारी नहीं किए हैं. ऐसे में बच्चों की परीक्षा किस दिन होगी या किस शिफ्ट में होगी, यह फिलहाल उन्हे पता नहीं चल पा रहा है. साथ ही एग्जाम का सेंटर कहां पर होगा, यह भी बच्चों के लिए चिंता का विषय बना (JEE Mains exams date is not announced) हुआ है.

20 दिन पहले जारी की जाती थी डेट: इस मामले में कोटा के निजी कोचिंग संस्थान के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा का कहना है कि, जून का एग्जाम 20 से 29 जून के बीच में होने वाला है. इन परीक्षाओं का स्टूडेंट्स को बेसब्री से इंतजार है. बीते सालों में सरकार एग्जाम के 20 दिन पहले से हि एग्जामिनेशन सेंटर और एग्जाम की डेट जारी कर देती थी, साथ ही बच्चों को एडमिट कार्ड भी पहले से ही जारी कर दिए जाते थे लेकिन इस बार ऐसा कुछ देखने को नही (JEE Mains exams date is not announced)मिल रहा है.

जून सेशन के एडमिट कार्ड नहीं हुए जारी

पढ़ें. JEE Advanced Exam 2022 की तारीख में होगा बदलाव, अब इस दिन हो सकती है परीक्षा...

जरूरी नहीं इस बार मिले सेंटर की फर्स्ट चॉइस: आहूजा ने बताया कि जेईई मेन में बड़ी संख्या में स्टूडेंट एग्जाम में बैठते हैं. करीब 9 लाख 30 हजार स्टूडेंट्स ने पहले अटेम्प्ट में ही रजिस्ट्रेशन करा लिया है. बीते 2 सालों में कोविड-19 के चलते सरकार ने बच्चों को फर्स्ट चॉइस का सेंटर दिया था, ताकि बच्चों को एक से दूसरे शहर जाने में परेशानी न हो, और न ही ज्यादा ट्रैवल करना पड़े. लेकिन अब कोविड-19 की परिस्थिति लगभग समाप्त हो चुकी है. इसलिए ऐसा बिल्कुल भी नहीं कहा जा सकता कि बच्चों को (JEE Mains June session 2022) पहला सेंटर ही मिलेगा.

तत्काल टिकट को लेकर फिक्रमंद: अभ्यर्थियों को ट्रैवलिंग को लेकर भी दिक्कतें हैं. सवाल ऐन मौके पर ट्रेन टिकट को लेकर अहम हो चला है. इस मामले को लेकर लखनऊ के अर्पित का कहना है कि, यहां का सेंटर हमने भरा है. लेकिन अगर फर्स्ट ऑप्शन नहीं लगता है, तो हमने होम स्टेट भी भरा हुआ है. उन्होंने बताया कि पहले कोटा से दूसरा नियरेस्ट सेंटर जयपुर था. जिसके बारे में बच्चों को ज्यादा जानकारी नही है. वहां जाने के लिए ट्रेन के टिकट मुश्किल से मिलते है, क्या पता तत्काल (JEE Mains examination centers ) में टिकट भी न मिले.

डेट मिले तो फोकस होकर कर सकते पढ़ाई: उत्तर प्रदेश के विद्यार्थी का कहना है कि अभी हमे एग्जाम की ऑफिशियल डेट भी नहीं मिली है. अगर डेट और सेंटर का पता चल जाए तो हम आसानी से फोकस कर सकते है. वहीं अगर यह सब एक हफ्ते पहले बच्चों को पता चलेगा, तो सबको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. साथ ही बच्चों को बिहार, यूपी, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़ और झारखंड सहित अन्य कई राज्यों में जाना पड़ (JEE Mains examination centers ) सकता है.

कोटा में 1 लाख बच्चे, लेकिन हजारों को मिलेगा सेंटर: शिक्षा नगरी कोटा में एक लाख के आसपास बच्चे मौजूद है. इनमें से अधिकांश जेईई मेन 2022 के जून सेशन की परीक्षा में शामिल होंगे. हालांकि अधिक्तर बच्चों ने फर्स्ट चॉइस में कोटा को चुना है. लेकिन कोटा में जो एग्जामिनेशन सेंटर बनाए जाते हैं, वहां पर 1 दिन में एक हजार बच्चों को बैठाने की ही क्षमता होती है. ऐसे में सुबह शाम की शिफ्ट और पूरे 10 दिन एग्जाम को मिलाकर 18 से 20 हजार बच्चे ही यहां परीक्षा दे सकते हैं. वहीं बचे हुए बच्चों को अपने गृह जिले या फिर दूसरे सेंटरों पर जाना होगा. जिसके लिए टिकट वह अन्य व्यवस्था उन्हें करनी होगी.

Last Updated : Jun 6, 2022, 11:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.