कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2021 के चौथे चरण के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. एनटीए ने ऑनलाइन आवेदन के समय एक से ज्यादा आवेदन करने वाले विद्यार्थियों के एडमिट कार्ड को रोक दिया है. ऐसे विद्यार्थियों को तुरंत प्रभाव से एजेंसी से ई-मेल के माध्यम से संपर्क करने के लिए कहा गया है.
पढ़ें- NTA ने बदला ICAR Entrance Exam का शेड्यूल, 13 सितंबर की जगह अब 9 सितंबर को होगी परीक्षा
बता दें, रोके गए एडमिट कार्ड के संबंध में विद्यार्थियों को jeemain@nta.ac.in पर एजेंसी से संपर्क करना होगा. वहीं, एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर तीन लिंक उपलब्ध कराए गए हैं. विद्यार्थी ऑनलाइन लिंक से एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की सहायता से लॉगिन कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि एडमिट कार्ड जारी करने के संबंध में एक डिटेल्ड नोटिफिकेशन NTA की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया है. विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से पूर्व और परीक्षा के दौरान एडमिट कार्ड में दिए निर्देश की पालन करने की सलाह दी गई है. JEE-Main प्रवेश परीक्षा के चौथे और अंतिम चरण का आयोजन आगामी 26, 27, 31 अगस्त, 1 सितंबर और 2 सितंबर को किया जाना है. इस चरण में बीई-बीटेक पेपर 1 के अतिरिक्त बीआर्क-बी-प्लानिंग पेपर 2 की परीक्षा भी आयोजित की जाएगी.
इनवेलिड डिटेल्स के मैसेज से परेशान हुए विद्यार्थी
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का प्रयास कर रहे विद्यार्थियों को आज सुबह से ही परेशानी का सामना करना पड़ा. कुछ विद्यार्थियों ने जब एप्लीकेशन नंबर पर डेट ऑफ बर्थ की करेक्ट डिटेल्स भरकर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का प्रयास किया तो उन्हें इनवेलिड डिटेल्स का मैसेज प्राप्त हुआ. इसके बाद विद्यार्थी घबराकर संबंधित विशेषज्ञों से संपर्क करने लगे.
पढ़ें- ICAR Entrance Exam UG 2021: ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़कर हुई 23 अगस्त
देव शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों को घबराने की आवश्यकता नहीं है. प्रारंभिक स्तर पर तकनीकी खामी के कारण ऐसा हो सकता है. यदि विद्यार्थी कुछ समय बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की कोशिश करेंगे तो वे सफल होंगे. फिर भी यदि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी तरह की परेशानी होती है तो विद्यार्थी समस्या के समाधान के लिए टेलीफोन नंबर 011-4075900 या ईमेल एड्रेस jeemain@nta.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं.