ETV Bharat / city

JEE MAIN 2021: तीसरे सेशन की परीक्षा हुई शुरू, 80% स्टूडेंट्स पहुंचे एग्जाम देने - JEE MAIN 2021 तीसरे सेशन की परीक्षा शुरू

जेईई मेन 2021 (JEE Main 2021) के तीसरे सेशन की परीक्षा आज से शुरू हो गई. सुबह 9:00 बजे से ही यह परीक्षा शुरू हुई है. इसके पहले विद्यार्थियों को कोविड-19 की गाइडलाइन के तहत सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अंदर प्रवेश दिया गया.

JEE MAIN 2021 तीसरे सेशन की परीक्षा शुरू, JEE MAIN 2021 3rd session exam begins
JEE MAIN 2021 तीसरे सेशन की परीक्षा शुरू
author img

By

Published : Jul 20, 2021, 10:47 AM IST

कोटा. जेईई मेन 2021 (JEE Main 2021) के तीसरे सेशन की परीक्षा आज से शुरू हो गई. सुबह 9:00 बजे से ही यह परीक्षा शुरू हुई. इसके पहले विद्यार्थियों को कोविड-19 की गाइडलाइन (Covid-19 guideline) के तहत सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के साथ खड़ा किया गया. परीक्षार्थियों को बाहरी किसी भी वस्तु को अंदर ले जाने की इजाजत नहीं थी. विद्यार्थियों को स्वयं का पेन लेकर आना था, जबकि सेंटर पर उन्हें 6 रफ शीट उपलब्ध करवाया गया. सभी विद्यार्थियों को जांच के बाद अंदर भेजा गया.

सभी परीक्षार्थियों को अलग-अलग टाइम पर रिपोर्टिंग दी गई थी. ऐसे में उन्हें उस समय पर ही पहुंचना था और परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पहले एंट्री बंद कर दी गई थी. कोविड-19 को देखते हुए विद्यार्थियों से सेल्फ डिक्लेरेशन मांगा गया था कि वे कोरोना पॉजिटिव नहीं है. ऐसे में सभी विद्यार्थी डिक्लेरेशन लेकर ही सेंटर पर पहुंचे थे.

JEE MAIN 2021 तीसरे सेशन की परीक्षा शुरू

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के कोटा सिटी कोऑर्डिनेटर प्रदीप सिंह गौड़ ने बताया कि कोटा में तीन सेंटर जिनमें रानपुर स्थित शिव ज्योति स्कूल, इंडस्ट्रियल एरिया स्थित परीक्षा डेस्क और वायबल सॉल्यूशंस पर जेईई मेन की परीक्षा आयोजित की जा रही है. जिसमें 940 विद्यार्थियों को परीक्षा देने के लिए पहली पारी में रजिस्टर्ड किया गया था. इनमें से करीब 80 फीसदी विद्यार्थी परीक्षा देने के लिए पहुंचे.

पढ़ें- जानिए देवशयनी एकादशी के शुभ मुहूर्त, इस विधि से करें पूजा तो प्रसन्न होंगे विष्णु भगवान

कोटा में 22, 25 और 27 जुलाई को तीसरे सेशन की परीक्षाएं आयोजित होगी. कोटा में इन सभी परीक्षाओं में करीब 7500 विद्यार्थियों को रजिस्टर्ड किया गया है. रोज दो पारियों में परीक्षा आयोजित की जाएगी और हर पारी के बाद पूरे सेंटर को सैनिटाइज किया जाएगा. बाद में ही विद्यार्थियों को प्रवेश मिलेगा. सुबह की पारी 9:00 से 12:00 और दोपहर 3:00 से 6:00 आयोजित होगी.

कोटा. जेईई मेन 2021 (JEE Main 2021) के तीसरे सेशन की परीक्षा आज से शुरू हो गई. सुबह 9:00 बजे से ही यह परीक्षा शुरू हुई. इसके पहले विद्यार्थियों को कोविड-19 की गाइडलाइन (Covid-19 guideline) के तहत सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के साथ खड़ा किया गया. परीक्षार्थियों को बाहरी किसी भी वस्तु को अंदर ले जाने की इजाजत नहीं थी. विद्यार्थियों को स्वयं का पेन लेकर आना था, जबकि सेंटर पर उन्हें 6 रफ शीट उपलब्ध करवाया गया. सभी विद्यार्थियों को जांच के बाद अंदर भेजा गया.

सभी परीक्षार्थियों को अलग-अलग टाइम पर रिपोर्टिंग दी गई थी. ऐसे में उन्हें उस समय पर ही पहुंचना था और परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पहले एंट्री बंद कर दी गई थी. कोविड-19 को देखते हुए विद्यार्थियों से सेल्फ डिक्लेरेशन मांगा गया था कि वे कोरोना पॉजिटिव नहीं है. ऐसे में सभी विद्यार्थी डिक्लेरेशन लेकर ही सेंटर पर पहुंचे थे.

JEE MAIN 2021 तीसरे सेशन की परीक्षा शुरू

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के कोटा सिटी कोऑर्डिनेटर प्रदीप सिंह गौड़ ने बताया कि कोटा में तीन सेंटर जिनमें रानपुर स्थित शिव ज्योति स्कूल, इंडस्ट्रियल एरिया स्थित परीक्षा डेस्क और वायबल सॉल्यूशंस पर जेईई मेन की परीक्षा आयोजित की जा रही है. जिसमें 940 विद्यार्थियों को परीक्षा देने के लिए पहली पारी में रजिस्टर्ड किया गया था. इनमें से करीब 80 फीसदी विद्यार्थी परीक्षा देने के लिए पहुंचे.

पढ़ें- जानिए देवशयनी एकादशी के शुभ मुहूर्त, इस विधि से करें पूजा तो प्रसन्न होंगे विष्णु भगवान

कोटा में 22, 25 और 27 जुलाई को तीसरे सेशन की परीक्षाएं आयोजित होगी. कोटा में इन सभी परीक्षाओं में करीब 7500 विद्यार्थियों को रजिस्टर्ड किया गया है. रोज दो पारियों में परीक्षा आयोजित की जाएगी और हर पारी के बाद पूरे सेंटर को सैनिटाइज किया जाएगा. बाद में ही विद्यार्थियों को प्रवेश मिलेगा. सुबह की पारी 9:00 से 12:00 और दोपहर 3:00 से 6:00 आयोजित होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.