कोटा. देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस इनफॉरमेशन ब्रोशर गुरुवार को जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा की जिम्मेदारी इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मुंबई (Indian Institute of Technology Mumbai) को दी गई है. यह परीक्षा 3 जुलाई को देशभर के 209 केंद्रों पर होगी. जिनमें राजस्थान के 8 शहरों सहित कोटा भी शामिल है. बीते 2 सालों की तरह ही इस बार भी कोविड-19 के चलते विद्यार्थियों को बोर्ड की पात्रता में रियायत दी गई है.
ऐसे में जो विद्यार्थी 75 फ़ीसदी से कम अंक 12वीं बोर्ड परीक्षा में लेकर आए हैं. वे भी जेईई एडवांस परीक्षा में बैठ सकेंगे. इससे पहले 2019 में 12वीं बोर्ड में 75 प्रतिशत या संबंधित बोर्ड के टॉप 20 पर्सेन्टाइल को ही आईआईटी में प्रवेश के लिए पात्र माना जाता था. एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जेईई एडवांस्ड 2022 का इंफॉर्मेशन ब्रोशर और महत्वपूर्ण तारीखें आईआईटी मुंबई ने ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी है. इसके अनुसार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 8 जून सुबह 10 बजे से शुरू होंगे. यह 14 जून शाम 5 बजे तक जारी रहेगी. फीस जमा करने का कार्य 15 जून शाम 5 बजे तक हो सकेगा.
पढ़ें : JEE ADVANCE Exam : सिलेबस में हुआ बदलाव, 2023 से होगा लागू...
3 जुलाई को परीक्षा आयोजित होगी. इसके बाद 7 जुलाई को रिकॉर्डेड रिस्पांस शीट जारी कर दी जाएगी. 9 जुलाई को प्रोविजनल आंसर की जारी होगी. जिस पर आपत्ति 10 जुलाई तक दर्ज कराई जा सकेगी. बाद में 18 जुलाई को फाइनल आंसर की और रिजल्ट जारी किया जाएगा. 19 जुलाई से ही ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया शुरू करेगा. कोटा की निजी कोचिंग के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि एडवांस की तिथि घोषित कर दी है. लेकिन जेईईमेन की तिथि अभी घोषित नहीं की गई है. ऐसे में अभी भी संशय बना हुआ है कि जेईई मेन परीक्षा चार बार आयोजित होगी या फिर दो बार ली जाएगी. काफी समय निकल गया है.
साथ ही बोर्ड परीक्षाएं भी आयोजित की जा रही है. ऐसे में संभव है कि दो बार ही जेईई मेन 2022 (JEE Main 2022) के अटेम्प्ट आयोजित होंगे. उन्होंने संभावना जताई है कि जेईई-मेन का पहला अटेम्प्ट अप्रैल और दूसरा मई में आयोजित हो सकता है. इसका परिणाम व आल इंडिया रैंक 7 जून तक घोषित कर दिया जाएगा. आपको बता दें कि जेईई मेन 2022 परीक्षा परिणाम के अनुसार ही जेईई एडवांस की पात्रता स्टूडेंट प्राप्त करते हैं. इसमें टॉप ढाई लाख स्टूडेंट ही जेईई एडवांस परीक्षा के लिए पात्र माने जाते हैं.