कोटा. जिले में जन अनुशासन पखवाड़े के अंतिम दिनों में गाइडलाइन की पालना सख्ती से करवाने में अब कोटा पुलिस प्रशासन सख्त नजर आया है. 11 बजे बाद से ही सभी चौराहों पर सख्त नाकेबंदी की गई. बेवजह घूमने वालों को पकड़ कर चालान काटे गए और जुर्माना वसूला. साथ ही बहाना बनाने वालों के वाहनों को सीज किया गया.
पढ़ें- नायाब तरीके से चोरी करने वाले चोर जयपुर से गिरफ्तार, दोनों हरियाणा निवासी
बता दें, केवल अस्पताल से आने जाने वाले और मेडिकल सेवाओं ओर पत्रकार को ही आवाजाही में छूट दी गई. बाकी किसी को भी दोपहर 12 बजे बाद आने-जाने की परमिशन नहीं दी गई. उन्हें वापस घरों पर लौटाया गया. ईटीवी भारत ने बीते दिन प्रमुखता से खबर छापी थी कि शहर पुलिस बेवजह घूमने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. सड़कों पर वाहनों की कतारें दिखाई दे रही है और इससे कई जगह तो वाहनों से जाम भी लग रहा था.
केशवपुरा सर्किल पर डीवाईएसपी मुकुल शर्मा ने थाना दादाबाड़ी, महावीर नगर थाना, जवाहर नगर पुलिस थाना और आरएसी के जवानों के साथ मोर्चा संभाला. इस दौरान वाहन चालक तरह-तरह के बहाने बनाकर पुलिस कार्रवाई से बचने की जुगत करते रहे. एक बाइक सवार को पुलिस ने रोका. पूछताछ के बाद पुलिस ने उन्हें भी वापस लौटा दिया.