इटावा (कोटा). जिले के इटावा नगर से गत दिनों एक व्यक्ति के साथ हुई ब्लैकमेल कर ऑनलाइन ठगी के मामले में कोटा डीएसटी व इटावा पुलिस टीम ने बुधवार को आज बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस जयपुर के चौमू के पास से तीन लोगों को डिटेन कर इटावा लाई है.
पकड़े गए आरोपियों में दो भरतपुर के कामा के और तीसरा जयपुर के पास का रहने वाला है. ये अंतरराज्यीय गिरोह संचालित करते थे. गिरोह लोगों को ब्लैकमेल कर पैसा हड़पते थे. आरोपी लोगों को वीडियो कॉल के माध्यम से अश्लील वीडियो दिखाते थे और सामने वाले को उत्तेजित करते थे. इसके बाद सामने वाले की स्क्रीन रिकॉर्डर से वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देकर रुपए ऐंठते(Blackmailing with obscene video in Kota) थे.
पढ़ें: Blackmailing Gang: किशोरों को ब्लैकमेल कर नकदी ऐंठने वाली गैंग सक्रिय...ऐसे बचें
इटावा थानाधिकारी रामबिलास मीणा ने बताया कि इसी तरह इटावा के एक व्यक्ति से 987880 रुपए की ठगी का मामला सामने आया था. जिसके बाद पीड़ित ने इटावा थाने में मामला दर्ज कराया था. कोटा ग्रामीण एसपी कावेंद्र सिंह सागर ने कोटा डीएसटी टीम व इटावा पुलिस की एक टीम का गठन कर मामले की पड़ताल की. जयपुर पहुंची पुलिस टीम ने बुधवार को तीन व्यक्तियों को चौमू रोड के पास के एक होटल के समीप से आरोपियाें को गिरफ्तार किया. आरोपियों में आईश उर्फ आश मोहम्मद, राहुल जांगिड़, घनश्याम शर्मा नाम के तीन व्यक्ति पुलिस के हत्थे चढ़े हैं.