कोटा. झालावाड़ रोड पर बुधवार को सिटी मॉल के सामने निर्माणाधीन फ्लाईओवर का स्लैब गिर गया था. हादसे में 12 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिनमें से एक 18 वर्षीय मजदूर रमेश की इलाज के दौरान आज मौत हो गई है. रमेश के सिर में चोट आई थी. मृतक के शव का पोस्टमार्टम एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में करवाया गया है.
विज्ञान नगर थानाधिकारी अमर सिंह ने बताया कि शटरिंग के पाइप में फंसने और दबने के कारण 12 मजदूर घायल हो गए थे. जिनको इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जिनमें से रमेश की गुरुवार को मौत हो गई है. मृतक रमेश झालावाड़ के अकलेरा तहसील के मोईपुर गांव का रहने वाला था. वहीं 7 मजदूरों को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. चार गंभीर घायलों कृपाल, ओमवीर, हरिओम और सतीश का अभी भी इलाज चल रहा है.
ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर
यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने फ्लाईओवर की स्लैब गिरने की जांच के लिए स्मार्ट सिटी के चेयरमैन भवानी सिंह देथा को जांच के निर्देश दिए हैं. वे जल्द ही कोटा आकर इस हादसे में जांच करेंगे. यूआईटी के अधिशासी अभियंता सीपी शुक्ला ने निर्माण ठेकेदार मैसर्स रमेश चंद बंसल के खिलाफ विज्ञान नगर थाने में मुकदमा दर्ज करवा है. हादसे की तकनीकी जांच रिपोर्ट आने के बाद ही दोषी ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.