ETV Bharat / city

निर्माणाधीन फ्लाईओवर हादसा : घायल मजदूर रमेश ने इलाज के दौरान दम तोड़ा, ठेकेदार के खिलाफ FIR दर्ज

कोटा में बुधवार रात निर्माणाधीन फ्लाईओवर का स्लैब गिरने से 12 मजदूर दबकर घायल हो गए थे. इनको इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. गुरुवार को घायल मजदूर रमेश की इलाज के दौरान मौत हो गई है. मजदूर के सिर में चोट आई थी.

under construction flyover collapse,  labour death in kota
निर्माणाधीन फ्लाईओवर गिरने से मजदूर की मौत
author img

By

Published : Dec 10, 2020, 5:11 PM IST

कोटा. झालावाड़ रोड पर बुधवार को सिटी मॉल के सामने निर्माणाधीन फ्लाईओवर का स्लैब गिर गया था. हादसे में 12 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिनमें से एक 18 वर्षीय मजदूर रमेश की इलाज के दौरान आज मौत हो गई है. रमेश के सिर में चोट आई थी. मृतक के शव का पोस्टमार्टम एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में करवाया गया है.

निर्माणाधीन फ्लाईओवर गिरने से मजदूर की मौत

पढ़ें: बड़ी खबरः कोटा जेके लोन अस्पताल में 5 नवजात बच्चों की मौत से हड़कंप, अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

विज्ञान नगर थानाधिकारी अमर सिंह ने बताया कि शटरिंग के पाइप में फंसने और दबने के कारण 12 मजदूर घायल हो गए थे. जिनको इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जिनमें से रमेश की गुरुवार को मौत हो गई है. मृतक रमेश झालावाड़ के अकलेरा तहसील के मोईपुर गांव का रहने वाला था. वहीं 7 मजदूरों को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. चार गंभीर घायलों कृपाल, ओमवीर, हरिओम और सतीश का अभी भी इलाज चल रहा है.

ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने फ्लाईओवर की स्लैब गिरने की जांच के लिए स्मार्ट सिटी के चेयरमैन भवानी सिंह देथा को जांच के निर्देश दिए हैं. वे जल्द ही कोटा आकर इस हादसे में जांच करेंगे. यूआईटी के अधिशासी अभियंता सीपी शुक्ला ने निर्माण ठेकेदार मैसर्स रमेश चंद बंसल के खिलाफ विज्ञान नगर थाने में मुकदमा दर्ज करवा है. हादसे की तकनीकी जांच रिपोर्ट आने के बाद ही दोषी ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

कोटा. झालावाड़ रोड पर बुधवार को सिटी मॉल के सामने निर्माणाधीन फ्लाईओवर का स्लैब गिर गया था. हादसे में 12 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिनमें से एक 18 वर्षीय मजदूर रमेश की इलाज के दौरान आज मौत हो गई है. रमेश के सिर में चोट आई थी. मृतक के शव का पोस्टमार्टम एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में करवाया गया है.

निर्माणाधीन फ्लाईओवर गिरने से मजदूर की मौत

पढ़ें: बड़ी खबरः कोटा जेके लोन अस्पताल में 5 नवजात बच्चों की मौत से हड़कंप, अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

विज्ञान नगर थानाधिकारी अमर सिंह ने बताया कि शटरिंग के पाइप में फंसने और दबने के कारण 12 मजदूर घायल हो गए थे. जिनको इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जिनमें से रमेश की गुरुवार को मौत हो गई है. मृतक रमेश झालावाड़ के अकलेरा तहसील के मोईपुर गांव का रहने वाला था. वहीं 7 मजदूरों को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. चार गंभीर घायलों कृपाल, ओमवीर, हरिओम और सतीश का अभी भी इलाज चल रहा है.

ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने फ्लाईओवर की स्लैब गिरने की जांच के लिए स्मार्ट सिटी के चेयरमैन भवानी सिंह देथा को जांच के निर्देश दिए हैं. वे जल्द ही कोटा आकर इस हादसे में जांच करेंगे. यूआईटी के अधिशासी अभियंता सीपी शुक्ला ने निर्माण ठेकेदार मैसर्स रमेश चंद बंसल के खिलाफ विज्ञान नगर थाने में मुकदमा दर्ज करवा है. हादसे की तकनीकी जांच रिपोर्ट आने के बाद ही दोषी ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.