कोटा. अंर्तराज्यीय हथियार सप्लायर 'बहादुर उर्फ सरदार' को राजस्थान पुलिस ने मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ में सरदार ने कई अहम खुलासे किए हैं. वह पुराने नल और पाइप की मदद से हथियार बनाता था.
पूछताछ में आरोपी ने कई चौकाने वाले खुलासे करते हुए पुलिस को बताया कि वह हथियार बनाने की अवैध फैक्ट्री संचालित करता था, जिसमें स्क्रैप, पुराने नल और पाइप की मदद से हथियार बनाने का काम होता था. जहां वह कारतूस भी खुद से ही बनाता था. हथियार बनाने का यह काम उसके परिवार में कई सालों से हो रहा था. वह अब तक 500 से अधिक हथियार बना चुका है, जिन्हें वह दो से ढाई हजार रुपए में बेचता था. उससे हथियार खरीदने वाले इन हथियारों को दस गुना कीमत यानि की करीब 20-25 हजार रुपयों में बेचा करते थे.
यह भी पढ़ेंः कोटा: दो साल से महिला के साथ कर रहा था दुष्कर्म, रिटायर्ड फौजी गिरफ्तार
कोटा एसओजी का मानना है कि आतंक का पर्याय बन चुका ये बदमाश न केवल राजस्थान, बल्कि कई अन्य राज्यों में देशी पिस्टल, कट्टे और हस्त निर्मित कारतूस बनाकर सप्लाई करता था. जो कि हत्या, लूट जैसी घटनाओं में बदमाशों द्वारा काम मे लिए जाते थे. कोटा एसओजी के एडिशनल एसपी आलोक सिंघल के अनुसार पकड़े गए बदमाश बहादुर सिंह पर लगभग 8 प्रकरण दर्ज हैं, जिनमें से 5 मामले आर्म्स एक्ट में दर्ज हैं. फिलहाल एसओजी की टीम पकड़े गए बदमाश बहादुर सिंह उर्फ सरदार से पूछताछ कर रही है.