ETV Bharat / city

जेईई एडवांस 2021: कैटेगिरी सर्टिफिकेट नहीं दिया तो कॉमन मेरिट लिस्ट में होंगे शामिल - common merit list

प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस में विद्यार्थियों को दसवीं और बारहवीं के अंक तालिका के साथ एक कैटेगरी संबंधित दस्तावेज भी देने होंगे. ऐसे में इस वर्ष की ईडब्ल्यूएस, ओबीसी विद्यार्थियों को संस्थानों में प्रवेश के लिए अपना कैटेगरी दस्तावेज 1 अप्रैल 2021 का बनवाना होगा. जेईई एडवांस के इंफॉर्मेशन बुलेटिन के अनुसार विद्यार्थियों को ये सभी कैटेगरी दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे.

जेईई एडवांस , इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा , कैटेगरी सर्टिफिकेट, JEE Advanced , engineering entrance exam,  Category Certificate , common merit list , Kota News
कैटेगिरी सर्टिफिकेट होगा अनिवार्य
author img

By

Published : Jun 30, 2021, 9:45 PM IST

कोटा. देश की सबसे बड़ी प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस में विद्यार्थियों को इस बार कुछ बदलाव भी देखने को मिलेंगे. इस बार विद्यार्थियों को दसवीं और बारहवीं के अंक तालिका के साथ-साथ एक केटेगरी संबंधित दस्तावेज भी देने होंगे. ऐसे में इस वर्ष की ईडब्ल्यूएस, ओबीसी विद्यार्थियों को संस्थानों में प्रवेश के लिए अपना कैटेगरी दस्तावेज 1 अप्रैल 2021 का बनवाना होगा.

अपलोड करना होगा कैटेगरी दस्तावेज

जेईई एडवांस के इंफॉर्मेशन बुलेटिन के अनुसार विद्यार्थियों को यह सभी कैटेगरी दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे. कोटा की निजी कोचिंग इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि यह उचित समय है, जब विद्यार्थियों को अपने कैटेगिरी संबंधित दस्तावेज तैयार करवा लेने चाहिए। ताकि आवेदन व काउंसलिंग व प्रवेश के दौरान किसी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़े. इस वर्ष जेईई-एडवांस्ड के ब्रोशर में यह भी स्पष्ट कर दिया गया है कि यदि दस्तावेज उपलब्ध नहीं करवाया जाता है, तो विद्यार्थी को अंडरटेकिंग के माध्यम से आवेदन कर सकता है और अपने कैटेगिरी संबंधित दस्तावेज ऑनलाइन जोसा काउंसलिंग के दौरान कॉलेज आवंटन के पश्चात रिपोर्टिंग के समय दे सकता है.

पढ़ें: Special: 20 लाख विद्यार्थियों का भविष्य दांव पर, उच्च शिक्षा की परीक्षा पर संशय बरकरार

रिपोर्टिंग के समय कैटेगरी दस्तावेज जरूरी

यदि विद्यार्थी रिपोर्टिंग के समय भी अपने कैटेगिरी दस्तावेज उपलब्ध नहीं करवा पाता है, तो उनकी आवंटित कैटेगिरी को निरस्त कर उन्हें कॉमन मेरिट लिस्ट में शामिल किया जाएगा और उसी के अनुरूप उन्हें अपनी रैंक के आधार पर कॉलेज व ब्रांच का आवंटन किया जाएगा. कैटेगिरी संबंधित दस्तावेजों का प्रारूप जेईई एडवांस्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया गया है.

पढ़ें: Rajasthan University में दो साल से नहीं हुई एमपेट परीक्षा, संकट में छात्रों का भविष्य

बिट्स का ऑनलाइन एग्जाम 3 से 6 अगस्त के मध्य

देश के शीर्ष इंजीनियरिंग संस्थानों में शामिल बिट्स पिलानी में प्रवेश के लिए ऑनलाइन एग्जाम की तिथि बुधवार को जारी कर दी गई है. इसके साथ ही प्रवेश परीक्षा में आवेदन की तिथियों में भी बदलाव किया गया है. निजी कोचिंग कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि बिट्स प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन मोड पर 3 से 6 अगस्त के बीच होगी. वहीं इस परीक्षा के लिए पूर्व में 30 जून तक आवेदन किया जा सकता था, जिसे बढ़ाकर अब 7 जुलाई कर दिया गया है. विद्यार्थी 4 जुलाई से आवेदन में हुई त्रुटियों में सुधार कर सकते हैं. बिट्स में 14 सितम्बर के उपरान्त सेशन प्रारंभ किया जाएगा.

कोटा. देश की सबसे बड़ी प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस में विद्यार्थियों को इस बार कुछ बदलाव भी देखने को मिलेंगे. इस बार विद्यार्थियों को दसवीं और बारहवीं के अंक तालिका के साथ-साथ एक केटेगरी संबंधित दस्तावेज भी देने होंगे. ऐसे में इस वर्ष की ईडब्ल्यूएस, ओबीसी विद्यार्थियों को संस्थानों में प्रवेश के लिए अपना कैटेगरी दस्तावेज 1 अप्रैल 2021 का बनवाना होगा.

अपलोड करना होगा कैटेगरी दस्तावेज

जेईई एडवांस के इंफॉर्मेशन बुलेटिन के अनुसार विद्यार्थियों को यह सभी कैटेगरी दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे. कोटा की निजी कोचिंग इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि यह उचित समय है, जब विद्यार्थियों को अपने कैटेगिरी संबंधित दस्तावेज तैयार करवा लेने चाहिए। ताकि आवेदन व काउंसलिंग व प्रवेश के दौरान किसी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़े. इस वर्ष जेईई-एडवांस्ड के ब्रोशर में यह भी स्पष्ट कर दिया गया है कि यदि दस्तावेज उपलब्ध नहीं करवाया जाता है, तो विद्यार्थी को अंडरटेकिंग के माध्यम से आवेदन कर सकता है और अपने कैटेगिरी संबंधित दस्तावेज ऑनलाइन जोसा काउंसलिंग के दौरान कॉलेज आवंटन के पश्चात रिपोर्टिंग के समय दे सकता है.

पढ़ें: Special: 20 लाख विद्यार्थियों का भविष्य दांव पर, उच्च शिक्षा की परीक्षा पर संशय बरकरार

रिपोर्टिंग के समय कैटेगरी दस्तावेज जरूरी

यदि विद्यार्थी रिपोर्टिंग के समय भी अपने कैटेगिरी दस्तावेज उपलब्ध नहीं करवा पाता है, तो उनकी आवंटित कैटेगिरी को निरस्त कर उन्हें कॉमन मेरिट लिस्ट में शामिल किया जाएगा और उसी के अनुरूप उन्हें अपनी रैंक के आधार पर कॉलेज व ब्रांच का आवंटन किया जाएगा. कैटेगिरी संबंधित दस्तावेजों का प्रारूप जेईई एडवांस्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया गया है.

पढ़ें: Rajasthan University में दो साल से नहीं हुई एमपेट परीक्षा, संकट में छात्रों का भविष्य

बिट्स का ऑनलाइन एग्जाम 3 से 6 अगस्त के मध्य

देश के शीर्ष इंजीनियरिंग संस्थानों में शामिल बिट्स पिलानी में प्रवेश के लिए ऑनलाइन एग्जाम की तिथि बुधवार को जारी कर दी गई है. इसके साथ ही प्रवेश परीक्षा में आवेदन की तिथियों में भी बदलाव किया गया है. निजी कोचिंग कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि बिट्स प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन मोड पर 3 से 6 अगस्त के बीच होगी. वहीं इस परीक्षा के लिए पूर्व में 30 जून तक आवेदन किया जा सकता था, जिसे बढ़ाकर अब 7 जुलाई कर दिया गया है. विद्यार्थी 4 जुलाई से आवेदन में हुई त्रुटियों में सुधार कर सकते हैं. बिट्स में 14 सितम्बर के उपरान्त सेशन प्रारंभ किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.