कोटा. शहर के छावनी स्थित विशाल मार्केट में मंगलवार देर रात अचानक टायर की एक दुकान में आग लग गई. आग से दुकान में रखे हुए पुराने टायर जलने लगे और आग भयावह रूप लेने लगी. आग लगने से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
देखते ही देखते आग बढ़ती रही और पास की दो दुकानों को भी उसने चपेट में ले लिया, जो टायर की हैं. इन दुकानों के ऊपर मकान भी बना हुआ है. जिसमें परिवार रहता है. सूचना मिलने पर मौके पर नगर निगम के अग्निशमन विभाग की दो दमकल पहुंची. आग पर करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया गया.
जानकारी के अनुसार देर रात 11 बजे के करीब नगर निगम के अग्निशमन विभाग को सूचना मिली कि छावनी विशाल मार्केट में चंदन सिंह के पुराने टायर पर रबड़ चढ़ाने का कारखाने में आग लग गई. सूचना पर एक फायर ब्रिगेड को मौके पर रवाना किया गया. पास में आग अब्दुल हक की दुकान में भी पहुंच गई. इसके साथ ही एक नजदीकी और दुकान में भी चिंगारियां पहुंची और वहां भी आग लग गई.
पढ़ें : Special: शिक्षा नगरी में जल्द शुरू होंगी क्लासेस, कोचिंग संस्थानों ने खुद बनाई गाइडलाइन
इन दुकानों के ऊपर बने हुए मकान को भी आग से खतरा हो गया. लगातार आग की लपटे ऊपर पहुंच रही थी. दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का काम शुरू किया. आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया और ऊपर के मकान तक भी आग नहीं पहुंचने दी. साथ ही दुकानों में रखे हुए सामान को भी बाहर निकाला गया है. आग लगने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है. इस बारे में अग्निशमन अनुभाग पड़ताल कर रहा है.