कोटा. शहर में देवनारायण जयंती पर सोमवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई. गुर्जर समाज के पदाधिकारियों ने किशोरपुरा स्थित पद्मनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर शोभायात्रा को रवाना किया. यह शोभायात्रा करीब पांच सौ मीटर लम्बी थी. जिसमें सबसे पहले घोड़ी पर पताका हाथ में लिए समाज के पदाधिकारी बैठे थे. वहीं पीछे की ओर करीब पांच घोड़िया नृत्य करती हुई चल रही थी.
साथ ही देवनारायण की झांकी और डीजे पर नाचती महिलाएं और करीब दस झांकिया आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी. शोभायात्रा में घोड़ी नृत्य और शिव बारात भी सजाई गई थी. देवनारायण की शोभायात्रा में डीजे की धुनों पर खाट और तख्ते पर घोड़ी नृत्य आकर्षण का केंद्र बना रहा. वहीं इसको देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई.
पढ़ेंः जयपुर एयरपोर्ट पर CISF इंडक्शन के 20 साल पूरे...
शोभायात्रा में रही झांकियों का मुख्य आकर्षण
देवनारायण जयन्ती के उपलक्ष्य में निकली शोभायात्रा में देवनारायण सम्बंधित झांकिया निकाली गई. वहीं डीजे की धुनों पर महिलाएं नाचती हुई चल रही थी. किशोरपूरा पद्मनाथ मंदिर से शुरू हुई शोभायात्रा जो सीएडी सर्कल केशवपुरा टीचर्स कॉलोनी महावीर नगर होती हुई खड़े गणेशजी स्थित देवनारायण मंदिर प्रांगण पहुंची. शोभायात्रा का पूरे रास्ते में भव्य स्वागत किया गया.