कोटा. जिले में शनिवार देर रात को दो अलग-अलग जगह पर आगजनी का मामला सामने आया है. इसमें श्रीपुरा में एक इलेक्ट्रिक दुकान के गोदाम में आग लग गई जिससे लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया. वहीं दूसरी ओर स्टेशन इलाके में एक घर में आग लग गई थी जिसमें घरेलू सामान जल गया.
नगर निगम के अग्निशमन अनुभाग के सहायक अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र गौतम ने बताया कि श्रीपुरा में रामचरण की इलेक्ट्रॉनिक दुकान लकी स्कूल की गली में है. पास में ही उसका गोदाम भी है, जिसमें देर रात 12:00 बजे के बाद आग लग गई. आग की लपटें उठने पर पड़ोसियों को इसकी जानकारी मिली और उन्होंने अग्निशमन दल को सूचना दी. अग्निशमन दल मौके पर पहुंचा और आग बुझाने का काम शुरू किया. दुकान का मालिक भी मौके पर आ गया था, करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इसमें दुकान में रखे हुए इलेक्ट्रॉनिक सामान पूरी तरह से जल गए. इनमें पंखे, कूलर और अन्य सामग्री शामिल हैं.
पढ़ें. अजमेर : किशनगढ़ की साइजिंग फैक्ट्री में लगी भीषण आग...लाखों का माल जलकर स्वाहा
इसी तरह से स्टेशन इलाके के गुरुद्वारे रोड पर विनोद कुमार के मकान में भी आग लग गई. इसकी सूचना मिलने पर अग्निशमन दस्ता मौके पर पहुंचा. आग एक कमरे में ही लगी थी, हालांकि यह पूरे घर में फैल सकती थी, लेकिन अग्निशमन दल के समय से पहुंचने से लपटों पर काबू पाया जा सका. कमरे में रखा हुआ सारा सामान जलकर राख हो गया. इन दोनों घटनाओं में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट ही माना जा रहा है.