ETV Bharat / city

राशन महाघोटाले में एक और खुलासा, बड़े अधिकारी तक उठा रहे सरकारी राशन...

कोटा में राशन घोटाले का मामला सामने आया था, जिसमें अब एक और खुलासा हुआ है. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के गेहूं की इस लूट में जेईएन, ग्रामीण विकास अधिकारी, व्याख्याता, प्रिंसिपल, हेड मास्टर और पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. इनमें से अधिकांश लोग गजेटेड ऑफिसर की श्रेणी में आते हैं. मामले का खुलासा होने के बाद प्रशासन लगातार इन सभी सरकारी कर्मियों को रिकवरी का नोटिस भेज रहा है.

kota news, rajasthan news, hindi news
बड़े अधिकारियों ने भी उठाया गरीबों का गेहूं
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 2:06 PM IST

कोटा. राशन कार्ड में फर्जीवाड़ा कर 800 सरकारी मुलाजिमों ने लाखों क्विंटल सरकारी गेहूं की लूट को अंजाम दिया है. इस मामले में अब डीएसओ और एसडीएम की जांच में खुलासा हुआ है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के गेहूं की इस लूट में इंजीनियर, ग्रामीण विकास अधिकारी, व्याख्याता, प्रिंसिपल, हेड मास्टर और पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. इनमें से अधिकांश लोग गजेटेड ऑफिसर की श्रेणी में आते हैं, साथ ही कुछ कार्मिक भी शामिल हैं. मामले का खुलासा होने के बाद प्रशासन लगातार इन सभी सरकारी कर्मियों को रिकवरी का नोटिस भेज रहा है.

बड़े अधिकारियों ने भी उठाया गरीबों का गेहूं

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में चल रहे इस फर्जीवाड़े का सबसे पहले खुलासा करने वाले कनवास एसडीएम राजेश डागा ने बताया कि राशन कार्ड में फर्जीवाड़ा करके सरकारी कर्मचारी जो इस योजना के लिए पूर्णतः अपात्र हैं. उन्होंने भी इस योजना में सेंध लगाकर गरीबों के हिस्से का राशन उठाया है. राशन उठाने वाले सरकारी कर्मचारियों में कुछ अधिकरी भी शामिल हैं.

आधार कार्ड के जरिए लगाया पता...

एसडीएम डागा ने बताया कि ये फर्जीवाड़ा आधार कार्ड को राशन कार्ड से लिंक करने के बाद पकड़ में आया है. आधार कार्ड से लिंक होने के बाद पता चला कि किसी व्यक्ति के पास कई बीघा जमीन है तो कोई सरकारी कर्मचारी तो वहीं किसी का वेतन अधिक है. जिस कारण वह राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लिए पात्र नहीं है. अब फर्जीवाड़े के खुलासे के बाद एसडीएम और जिला रसद विभाग ने ऐसे अपात्र लोगों की सूची जारी करते हुए इन सबको बिक्री के लिए नोटिस जारी कर दिया है.

kota newsrajasthan news, hindi news
आधार कार्ड को राशन कार्ड से लिंक करने के बाद पकड़ में आया फर्जीवाड़ा
42 लाख के नोटिस 22 लाख की रिकवरी...

कोटा के डीएसओ मोहम्मद ताहिर के अनुसार अभी तक वह सरकारी कार्मिकों को 42 लाख रुपये के नोटिस जारी कर चुके हैं. इनमें से 23 लाख रुपये की रिकवरी भी हो गई है. सरकारी कार्मिकों ने जो गेहूं उठाया है. उसमें 27 किलो के अनुसार उनसे रिकवरी की जा रही है. अब इस तरह के लगभग 2,080 अपात्र लोगों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना की सूची से बाहर किया जा चुका है. इनमें करीब 800 सरकारी कर्मचारी शामिल हैं.

kota newsrajasthan news, hindi news
27 रुपये प्रति किलो के हिसाब से रिकवरी की जा रही

यह भी पढ़ें : महाघोटाला: गरीबों के पेट पर 704 सरकारी मुलाजिमों का डाका, करोड़ों का गेहूं डकार गए

नौकरी कर रहे कोटा में, राशन अपने गृह जिले में उठा रहे...

एसडीएम कनवास राजेश डागा के अनुसार अधिकांश कर्मचारी ऐसे हैं जो कि राशन तो अपने गृह जिलों में उठा रहे हैं, लेकिन वे ड्यूटी कोटा में कर रहे हैं. इनमें अलवर, झुंझुनू और सीकर सरकारी कार्मिक शामिल हैं, जो हजारों रुपये महीने की सैलरी भी ले रहे हैं और गेहूं भी उठा रहे हैं. इनमें नगर पालिका सांगोद, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, स्टैटिक, पंचायत समिति सांगोद, कैथून व इटावा इटावा, शिक्षा विभाग, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, जलदाय विभाग, सीएडी, पुलिस, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी शामिल हैं.

ये लोग नहीं ले सकते फायदा...

  • आय एक लाख से ज्यादा हो
  • 2 हजार वर्ग फीट से ज्यादा मकान
  • 1 हेक्टेयर सिंचित भूमि या 2 हेक्टेयर असिंचित
  • आयकर दाता नहीं होना चाहिए
  • परिवार की यूनिट में किसी की सरकारी नौकरी नहीं हो
  • चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए

यह भी पढ़ें : विश्व मरुस्थलीकरण और सूखा रोकथाम दिवस: राजस्थान में गिरने लगा है भूजल स्तर, अब नहीं संभले तो...

कुछ कार्मिक जो उठा रहे थे फर्जीवाड़े कर गेहूं...

पदकार्मिक
सीएडी जेईएनचित्रेश कुमार सैनी और शेर सिंह
प्रिंसिपलबाबूलाल मीणा
हेड मास्टर शत्रुघ्न जाट
व्याख्याता रमेश सिंह, गिर्राज प्रसाद मीणा, मीरा कुमारी कुमावत, प्रिया कुमारी और रामभजन बैरवा
ग्राम विकास अधिकारीजगदीश कलवार, बिरधीलाल मेरोठा, लक्ष्मण सिंह चौहान और रामलाल महावर
पुलिस कांस्टेबलनरेश कुमार और रामदयाल
सेकंड ग्रेड टीचरहंसराज मेघवाल, लोकेश गोचर, पवन कुमार, पुष्पराज सिंह हाड़ा, गौरव कुमार, ललित कुमार, मूलचंद मेह
पटवारीबाबूलाल राठौर और चेतन मेघवाल

गौरतलब है कि लॉकडाउन के समय में NFSA में एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया था. हालांकि, इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि जिन सरकारी कार्मिकों ने राशन उठाया था. ऐसे 704 सरकारी कर्मचारियों को रसद विभाग ने चिन्हित कर उनसे रिकवरी शुरू कर दी थी. बता दें कि सरकारी कार्मिकों को 42 लाख रुपये के नोटिस जारी किए जा चुके हैं. जिनमें से अभी तक 23 लाख रुपये की रिकवरी हो गई है.

कोटा. राशन कार्ड में फर्जीवाड़ा कर 800 सरकारी मुलाजिमों ने लाखों क्विंटल सरकारी गेहूं की लूट को अंजाम दिया है. इस मामले में अब डीएसओ और एसडीएम की जांच में खुलासा हुआ है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के गेहूं की इस लूट में इंजीनियर, ग्रामीण विकास अधिकारी, व्याख्याता, प्रिंसिपल, हेड मास्टर और पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. इनमें से अधिकांश लोग गजेटेड ऑफिसर की श्रेणी में आते हैं, साथ ही कुछ कार्मिक भी शामिल हैं. मामले का खुलासा होने के बाद प्रशासन लगातार इन सभी सरकारी कर्मियों को रिकवरी का नोटिस भेज रहा है.

बड़े अधिकारियों ने भी उठाया गरीबों का गेहूं

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में चल रहे इस फर्जीवाड़े का सबसे पहले खुलासा करने वाले कनवास एसडीएम राजेश डागा ने बताया कि राशन कार्ड में फर्जीवाड़ा करके सरकारी कर्मचारी जो इस योजना के लिए पूर्णतः अपात्र हैं. उन्होंने भी इस योजना में सेंध लगाकर गरीबों के हिस्से का राशन उठाया है. राशन उठाने वाले सरकारी कर्मचारियों में कुछ अधिकरी भी शामिल हैं.

आधार कार्ड के जरिए लगाया पता...

एसडीएम डागा ने बताया कि ये फर्जीवाड़ा आधार कार्ड को राशन कार्ड से लिंक करने के बाद पकड़ में आया है. आधार कार्ड से लिंक होने के बाद पता चला कि किसी व्यक्ति के पास कई बीघा जमीन है तो कोई सरकारी कर्मचारी तो वहीं किसी का वेतन अधिक है. जिस कारण वह राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लिए पात्र नहीं है. अब फर्जीवाड़े के खुलासे के बाद एसडीएम और जिला रसद विभाग ने ऐसे अपात्र लोगों की सूची जारी करते हुए इन सबको बिक्री के लिए नोटिस जारी कर दिया है.

kota newsrajasthan news, hindi news
आधार कार्ड को राशन कार्ड से लिंक करने के बाद पकड़ में आया फर्जीवाड़ा
42 लाख के नोटिस 22 लाख की रिकवरी...

कोटा के डीएसओ मोहम्मद ताहिर के अनुसार अभी तक वह सरकारी कार्मिकों को 42 लाख रुपये के नोटिस जारी कर चुके हैं. इनमें से 23 लाख रुपये की रिकवरी भी हो गई है. सरकारी कार्मिकों ने जो गेहूं उठाया है. उसमें 27 किलो के अनुसार उनसे रिकवरी की जा रही है. अब इस तरह के लगभग 2,080 अपात्र लोगों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना की सूची से बाहर किया जा चुका है. इनमें करीब 800 सरकारी कर्मचारी शामिल हैं.

kota newsrajasthan news, hindi news
27 रुपये प्रति किलो के हिसाब से रिकवरी की जा रही

यह भी पढ़ें : महाघोटाला: गरीबों के पेट पर 704 सरकारी मुलाजिमों का डाका, करोड़ों का गेहूं डकार गए

नौकरी कर रहे कोटा में, राशन अपने गृह जिले में उठा रहे...

एसडीएम कनवास राजेश डागा के अनुसार अधिकांश कर्मचारी ऐसे हैं जो कि राशन तो अपने गृह जिलों में उठा रहे हैं, लेकिन वे ड्यूटी कोटा में कर रहे हैं. इनमें अलवर, झुंझुनू और सीकर सरकारी कार्मिक शामिल हैं, जो हजारों रुपये महीने की सैलरी भी ले रहे हैं और गेहूं भी उठा रहे हैं. इनमें नगर पालिका सांगोद, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, स्टैटिक, पंचायत समिति सांगोद, कैथून व इटावा इटावा, शिक्षा विभाग, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, जलदाय विभाग, सीएडी, पुलिस, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी शामिल हैं.

ये लोग नहीं ले सकते फायदा...

  • आय एक लाख से ज्यादा हो
  • 2 हजार वर्ग फीट से ज्यादा मकान
  • 1 हेक्टेयर सिंचित भूमि या 2 हेक्टेयर असिंचित
  • आयकर दाता नहीं होना चाहिए
  • परिवार की यूनिट में किसी की सरकारी नौकरी नहीं हो
  • चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए

यह भी पढ़ें : विश्व मरुस्थलीकरण और सूखा रोकथाम दिवस: राजस्थान में गिरने लगा है भूजल स्तर, अब नहीं संभले तो...

कुछ कार्मिक जो उठा रहे थे फर्जीवाड़े कर गेहूं...

पदकार्मिक
सीएडी जेईएनचित्रेश कुमार सैनी और शेर सिंह
प्रिंसिपलबाबूलाल मीणा
हेड मास्टर शत्रुघ्न जाट
व्याख्याता रमेश सिंह, गिर्राज प्रसाद मीणा, मीरा कुमारी कुमावत, प्रिया कुमारी और रामभजन बैरवा
ग्राम विकास अधिकारीजगदीश कलवार, बिरधीलाल मेरोठा, लक्ष्मण सिंह चौहान और रामलाल महावर
पुलिस कांस्टेबलनरेश कुमार और रामदयाल
सेकंड ग्रेड टीचरहंसराज मेघवाल, लोकेश गोचर, पवन कुमार, पुष्पराज सिंह हाड़ा, गौरव कुमार, ललित कुमार, मूलचंद मेह
पटवारीबाबूलाल राठौर और चेतन मेघवाल

गौरतलब है कि लॉकडाउन के समय में NFSA में एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया था. हालांकि, इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि जिन सरकारी कार्मिकों ने राशन उठाया था. ऐसे 704 सरकारी कर्मचारियों को रसद विभाग ने चिन्हित कर उनसे रिकवरी शुरू कर दी थी. बता दें कि सरकारी कार्मिकों को 42 लाख रुपये के नोटिस जारी किए जा चुके हैं. जिनमें से अभी तक 23 लाख रुपये की रिकवरी हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.