कोटा. जिले की ग्रामीण पुलिस के मोडक थाना इलाके में एक दंपती बंटी एंड बबली पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. दंपती लोगों से धोखाधड़ी कर लाखों रुपए हड़प चुके हैं. यह लोगों से चेक देकर नकद राशि ले लेते थे. इसके अलावा प्लॉट बेचने के नाम पर भी धोखाधड़ी की है. इनके खिलाफ करीब 11 मुकदमे दर्ज हैं, दोनों लंबे (Fraud Cases in Rajasthan) समय से फरार चल रहे थे.
मोडक थाना अधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मूलतः जयपुर के बरनगर निवासी बजरंग सिंह उर्फ शुभम सिंह राजपूत और उसकी पत्नी रीना कंवर हैं. यह लोग हाल में जोधपुर (Kota police arrested Couple) में रह रहे थे. बजरंग सिंह के खिलाफ देशभर में कई मुकदमे दर्ज हैं. सभी मामले धोखाधड़ी के तहत दर्ज हैं. जिनमें जयपुर के शाहपुरा, कोटा ग्रामीण के रामगंजमंडी, कोटा शहर के विज्ञान नगर, आरके पुरम गोरखपुर उत्तर प्रदेश के रामगढ़ ताल, झुंझुनू के गुढ़ा में मामले दर्ज हैं. वहीं रीना कंवर के खिलाफ कोटा जिले के रामगंजमंडी, गोरखपुर के रामगढ़ताल और कोटा शहर के आरकेपुरम थाने में मामले दर्ज हैं. बजरंग सिंह के खिलाफ 7 और उसकी पत्नी के खिलाफ चार मुकदमे दर्ज हैं.
पढ़ें. ठग दीपक अरोड़ा के पार्टनर दंपती गुरुग्राम से गिरफ्तार, डबल करने के नाम किया था फ्रॉड
एसएचओ राजेंद्र प्रसाद का कहना है कि आरोपी अपने आप को बड़ा ठेकेदार, पुलिस अधिकारी, नेता और कोचिंग फैकल्टी (Fraud Couple arrested by Kota Police) बताते थे. साथ ही लोगों को बड़ा लालच देकर, काम धंधे दिलाने की जानकारी देकर पैसे ठग लेते थे. साथ ही जरूरत बताते हुए रुपए ले लेते थे. साथ ही चेक वापस देने की बात कहते थे. इनकी ओर से दिए चेक बाउंस हो जाते थे. ऐसे कई मामले उनके खिलाफ दर्ज हैं.
पुलिस ने बताया कि दोनों लाखों रुपए की ठगी कर चुके हैं. उनके खिलाफ मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश में जाकर कई बार पुलिस ने जांच की, लेकिन लगातार यह अपने जिलों को बदल लेते थे. तकनीकी मदद से इनकी लोकेशन भी तलाशी गई, लेकिन यह लोग लगातार जगह बदल लेते थे. पुलिस ने बताया कि आरोपियों के बारे में सूचना मिली कि ये लोग गुजरात के बाद अब जोधपुर, जैसलमेर व उदयपुर में सक्रिय हैं. ऐसे में जोधपुर में तलाश किया गया, लेकिन वह फरार हो गए. बाद में जैसलमेर के रेतीले पर्यटक स्थल सम इलाके में इन्हें घूमते हुए पकड़ा है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.