कोटा. शहर के उद्योग नगर थाना पुलिस ने नकली सोने की मूर्ति बताकर रुपए ठगने वाले गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने गैंग के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. जिन्होंने बांदीकुई निवासी एक व्यक्ति को सोने की नकली मूर्ति देकर साढ़े 11 लाख रुपए ठग लिए थे.
मामले के अनुसार बांदीकुई निवासी गिर्राज प्रसाद सैनी ने बताया कि उसकी मिठाई की दुकान है. जहां पर साल भर पहले एक व्यक्ति आया और खुद को बिजली विभाग का ठेकेदार बताते हुए अपने पिता का एक्सीडेंट होने की बात कर 50 हजार रुपए उधार ले गया. जिसके कुछ समय बाद फोन उठाना बंद कर दिया. वहीं, जब उससे संपर्क हुआ तो उसने कहा कि पैसे लेने हो तो कोटा आओ और ले जाओ.
पढ़ें- बीच सड़क पर LIVE चाकूबाजी, बदमाश वार करता रहा, लोग बनाते रहे VIDEO
वहीं, जब गिर्राज सैनी पैसे लेने कोटा आया तो दूसरे व्यक्ति ने कहा कि उसके पास पैसे नहीं है. लेकिन वो उसे सोने की मूर्ति कम पैसों में दे सकता है. क्योंकि उसे बेटे की शादी के लिए पैसे की जरूरत है. उसकी बातों में विश्वास करते हुए गिर्राज गांव से दोस्त को साथ लेकर कोटा आ गया. यहां पर इंडस्ट्रीज एरिया में 4 व्यक्ति कार में आए और कपड़े में लिपटी सोने की मूर्ति देकर साढ़े 11 लाख रुपए लेकर चले गए थे.
इस मामले में उद्योग नगर थाना पुलिस ने पीड़ित गिर्राज सैनी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया गया और बदमाशों को तकनीकी अनुसंधान और मुखबिर की मदद से तलाश शुरू कर दी. इस मामले में कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को बारां से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार हुए आरोपी बारां जिले के निवासी हैं. जिनमें सुरेंद्र कुमार, घनश्याम लोहार, भैरू लाल योगी और शराफत अली मेवाती शामिल है, चारों ने जुर्म कबूल कर लिया है. जिसके बाद मंगलवार को उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा.