कोटा. शहर के छावनी फ्लाईओवर पर एक चलती वैन में आग लग गई. आग लगने के बाद चलती वैन से कूदकर चालक ने अपनी जान बचाई. सूचना पर दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची और कर करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
नगर निगम के अग्निशम विभाग के सहायक अधिकारी देवेंद्र गौतम ने बताया कि वैन में एलपीजी किट लगा हुआ था. जिसके तार में शॉर्ट सर्किट होने से सिलेंडर में आग लग गई. फायर कर्मचारियों ने तत्परता दिखते हुए सिलेंडर में लगी आग पर काबू पा लिया. वरना सिलेंडर के फटने की संभावना बनी हुई थी.
पढ़ेंः बीकानेर में सड़क हादसे के बाद ट्रक में लगी भीषण आग, देखें Video
वैन में आग को देखते हुए यातायात पुलिस ने फ्लाईओवर पर आवागमन को बंद कर दिया. इस दौरान एरोड्रम सर्किल और कोटड़ी सर्किल पर एक-एक लेन पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई.
शार्ट सर्किट के चलते बैंक में लगी आग
अजमेर में गुरुवार को शार्ट सर्किट के कारण बैंक ऑफ बड़ौदा में आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि बैंक में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया है. गनीमत यह रही कि बैंक के ही बाहर लगे एटीएम तक आग नहीं पहुंची, नहीं तो लाखों का नुकसान हो सकता था.