ETV Bharat / city

हाड़ौती में दो लाख हेक्टेयर से ज्यादा फसल बाढ़ में खराब, झालावाड़ सबसे ज्यादा प्रभावित - Major Loss of Farmers

राजस्थान के हाड़ौती संभाग में 1175703 हेक्टेयर में खरीफ की बुवाई हुई है. जिसमें करीब 195186 हेक्टेयर की फसल खराबा प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है. कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक के अनुसार अभी सटीक आकलन नहीं लग पाया है. हालांकि, प्रारंभिक आकलन से आंकड़े बढ़ेंगे और यह दो लाख हेक्टेयर से भी ज्यादा पहुंच सकते हैं.

Heavy Rain in Hadoti Division
फसल बाढ़ में खराब
author img

By

Published : Aug 25, 2022, 6:14 PM IST

कोटा. हाड़ौती में लगातार हुई बारिश और नदियों में उफान आने के चलते (Heavy Rain in Hadoti Division) बाढ़ जैसे हालात हैं. नदी किनारे के खेतों और गांवों में काफी तबाही हुई है. इसके अलावा किसानों को भी भारी मात्रा में नुकसान हुआ है. पूरे हाड़ौती संभाग की बात की जाए तो 1175703 हेक्टेयर में खरीफ की बुवाई हुई है, जिसमें करीब 195186 हेक्टेयर की फसल खराबा प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है.

कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. राम अवतार शर्मा का कहना है कि कई गांवों में कृषि विभाग के निरीक्षक नहीं जा पाए हैं. ऐसे में सटीक आकलन नहीं लग पाया है. हालांकि, प्रारंभिक आकलन से आंकड़े बढ़ेंगे और यह दो लाख हेक्टेयर से भी ज्यादा (Two Lakh Hectares Crop Damaged) पहुंच सकते हैं. सर्वाधिक नुकसान सोयाबीन, उड़द और मक्का की फसल में हुआ है. यह नुकसान करीब 5 से लेकर 55 फीसदी तक है, जबकि तिल की फसल में भी 50 फीसदी तक नुकसान हुआ है. इसके अलावा, बाजरा, ज्वार, मूंगफली, मूंग और चावल व अन्य फसल में भी नुकसान होना सामने आ रहा है.

किसने क्या कहा, सुनिए...

झालावाड़ जिले में सर्वाधिक तबाही : हाड़ौती संभाग की बात की जाए तो सर्वाधिक खराबा झालावाड़ जिले में हुआ है. वहां पर 334819 हेक्टेयर में बुवाई हुई थी, जबकि 84958 हेक्टेयर फसल खराब हो गई. इसके बाद कोटा जिले में 256678 हेक्टेयर में में सोयाबीन, उड़द और मक्का सहित अन्य फसलों को बोया गया था, जबकि नुकसान 56029 हेक्टेयर में पहुंचा है. बूंदी जिले में 245396 हेक्टेयर बुवाई हुई थी, जबकि नुकसान 34756 हेक्टेयर में नुकसान पहुंचा है. इसी तरह से बारां जिले में 338810 हेक्टेयर में बुवाई हुई थी, जबकि नुकसान बारां जिले में सबसे कम हुआ है. वहां 19446 हेक्टेयर फसल खराब हुई है.

किसानों को हुआ करोड़ों का नुकसान : फसलों के खराबी के मसले पर पीपल्दा के विधायक रामनारायण मीणा का कहना है कि करीब 100 फीसदी फसलें खराब हो गई हैं. क्योंकि खेतों में जो पानी भरा है, यह पानी जब उतर जाएगा, उसके बाद में यह फसलें भी सूख जाएंगी. यह तो कृषि विभाग के अधिकारी भी जानते हैं. साथ ही इसके चलते किसानों को (Major Loss of Farmers) करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है. उनका बीज और फसल उगाने किसानों की लागत लगी थी, वह सब बर्बाद चली गई है. दूसरी तरफ से खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया का कहना है कि सर्वे के बाद ही सबकुछ सामने आ पाएगा कि कितने लोग बेघर हुए हैं, कितनी फसलों को नुकसान हुआ है और कितना पशुधन का नुकसान हुआ है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस सर्वे के निर्देश भी दे दिए हैं. फसलों के खराबी के लिए गिरदावरी करवाने के निर्देश भी दिए गए हैं.

पढ़ें : हाड़ौती की बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने के लिए सेना उतरी मैदान में, हेलीकॉप्टर से किया रेस्क्यू

इन इलाकों में हुआ नुकसान :

  • झालावाड़ जिले में नुकसान मनोहरथाना, रायपुर, खानपुर, पिड़ावा, अकलेरा, बकानी, सुनेल, पचपहाड़, गंगधार, डग, झालरापाटन व असनावर इलाके में नुकसान हुआ है.
  • कोटा जिले के लाडपुरा, सांगोद, रामगंजमंडी, इटावा, कनवास, दीगोद इलाके में नुकसान हुआ है.
  • बूंदी जिले में तालेड़ा, केशोरायपाटन, नैनवा, इंदरगढ़ व बूंदी में नुकसान हुआ है.
  • बारां जिले में बारां, मांगरोल, अंता, अटरू, किशनगंज, छीपाबड़ौद का इलाका प्रभावित है.

फसलों के अनुसार कितना खराबा और एरिया :

फसल नुकसान एरिया (हेक्टेयर)प्रतिशत में
सोयाबीन1316205 से 55
मक्का 30420 10 से 55
उड़द 2536810 से 55
तिल5565 से 50
बाजरा150 10 से 15
ज्वार70 5 से 10
मुंगफली 551 से 5
मूंग45.215 से 20
चावल व अन्य 6898 10 से 55

जिले के अनुसार फसलों का खराबा :

जिला बुवाई एरियाखराबा (हेक्टेयर)
झालावाड़ 33481984958
कोटा25667856029
बूंदी 24539634754
बारां33881019443
कुल 1175703195183

कोटा. हाड़ौती में लगातार हुई बारिश और नदियों में उफान आने के चलते (Heavy Rain in Hadoti Division) बाढ़ जैसे हालात हैं. नदी किनारे के खेतों और गांवों में काफी तबाही हुई है. इसके अलावा किसानों को भी भारी मात्रा में नुकसान हुआ है. पूरे हाड़ौती संभाग की बात की जाए तो 1175703 हेक्टेयर में खरीफ की बुवाई हुई है, जिसमें करीब 195186 हेक्टेयर की फसल खराबा प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है.

कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. राम अवतार शर्मा का कहना है कि कई गांवों में कृषि विभाग के निरीक्षक नहीं जा पाए हैं. ऐसे में सटीक आकलन नहीं लग पाया है. हालांकि, प्रारंभिक आकलन से आंकड़े बढ़ेंगे और यह दो लाख हेक्टेयर से भी ज्यादा (Two Lakh Hectares Crop Damaged) पहुंच सकते हैं. सर्वाधिक नुकसान सोयाबीन, उड़द और मक्का की फसल में हुआ है. यह नुकसान करीब 5 से लेकर 55 फीसदी तक है, जबकि तिल की फसल में भी 50 फीसदी तक नुकसान हुआ है. इसके अलावा, बाजरा, ज्वार, मूंगफली, मूंग और चावल व अन्य फसल में भी नुकसान होना सामने आ रहा है.

किसने क्या कहा, सुनिए...

झालावाड़ जिले में सर्वाधिक तबाही : हाड़ौती संभाग की बात की जाए तो सर्वाधिक खराबा झालावाड़ जिले में हुआ है. वहां पर 334819 हेक्टेयर में बुवाई हुई थी, जबकि 84958 हेक्टेयर फसल खराब हो गई. इसके बाद कोटा जिले में 256678 हेक्टेयर में में सोयाबीन, उड़द और मक्का सहित अन्य फसलों को बोया गया था, जबकि नुकसान 56029 हेक्टेयर में पहुंचा है. बूंदी जिले में 245396 हेक्टेयर बुवाई हुई थी, जबकि नुकसान 34756 हेक्टेयर में नुकसान पहुंचा है. इसी तरह से बारां जिले में 338810 हेक्टेयर में बुवाई हुई थी, जबकि नुकसान बारां जिले में सबसे कम हुआ है. वहां 19446 हेक्टेयर फसल खराब हुई है.

किसानों को हुआ करोड़ों का नुकसान : फसलों के खराबी के मसले पर पीपल्दा के विधायक रामनारायण मीणा का कहना है कि करीब 100 फीसदी फसलें खराब हो गई हैं. क्योंकि खेतों में जो पानी भरा है, यह पानी जब उतर जाएगा, उसके बाद में यह फसलें भी सूख जाएंगी. यह तो कृषि विभाग के अधिकारी भी जानते हैं. साथ ही इसके चलते किसानों को (Major Loss of Farmers) करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है. उनका बीज और फसल उगाने किसानों की लागत लगी थी, वह सब बर्बाद चली गई है. दूसरी तरफ से खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया का कहना है कि सर्वे के बाद ही सबकुछ सामने आ पाएगा कि कितने लोग बेघर हुए हैं, कितनी फसलों को नुकसान हुआ है और कितना पशुधन का नुकसान हुआ है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस सर्वे के निर्देश भी दे दिए हैं. फसलों के खराबी के लिए गिरदावरी करवाने के निर्देश भी दिए गए हैं.

पढ़ें : हाड़ौती की बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने के लिए सेना उतरी मैदान में, हेलीकॉप्टर से किया रेस्क्यू

इन इलाकों में हुआ नुकसान :

  • झालावाड़ जिले में नुकसान मनोहरथाना, रायपुर, खानपुर, पिड़ावा, अकलेरा, बकानी, सुनेल, पचपहाड़, गंगधार, डग, झालरापाटन व असनावर इलाके में नुकसान हुआ है.
  • कोटा जिले के लाडपुरा, सांगोद, रामगंजमंडी, इटावा, कनवास, दीगोद इलाके में नुकसान हुआ है.
  • बूंदी जिले में तालेड़ा, केशोरायपाटन, नैनवा, इंदरगढ़ व बूंदी में नुकसान हुआ है.
  • बारां जिले में बारां, मांगरोल, अंता, अटरू, किशनगंज, छीपाबड़ौद का इलाका प्रभावित है.

फसलों के अनुसार कितना खराबा और एरिया :

फसल नुकसान एरिया (हेक्टेयर)प्रतिशत में
सोयाबीन1316205 से 55
मक्का 30420 10 से 55
उड़द 2536810 से 55
तिल5565 से 50
बाजरा150 10 से 15
ज्वार70 5 से 10
मुंगफली 551 से 5
मूंग45.215 से 20
चावल व अन्य 6898 10 से 55

जिले के अनुसार फसलों का खराबा :

जिला बुवाई एरियाखराबा (हेक्टेयर)
झालावाड़ 33481984958
कोटा25667856029
बूंदी 24539634754
बारां33881019443
कुल 1175703195183
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.