ETV Bharat / city

कोटा जंक्शन पर बेपटरी हुआ इंजन, डेड एंड को तोड़ते हुए नीचे उतरा - जोधपुर भोपाल पैसेंजर ट्रेन

जोधपुर-भोपाल पैसेंजर (Jodhpur Bhopal passenger) का इंजन कोटा (Kota) में डिरेल (Derailed) हो गया. डेड एंड (Dead End) को तोड़ते हुए इंजन (Engine) पटरी से नीचे उतर गया. जंक्शन पर सोमवार देर रात सवा 11 बजे की ये घटना है. जिसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंच गए और इंजन को रातों-रात ही वापस पटरी पर चढ़ाया गया.इस मामले में रेलवे प्रबंधन ने चालक को निलंबित भी कर दिया.

Engine derailed at Kota Junction
कोटा जंक्शन पर बेपटरी हुआ इंजन
author img

By

Published : Oct 12, 2021, 9:12 AM IST

Updated : Oct 12, 2021, 9:59 AM IST

कोटा: कोटा जंक्शन (Kota Junction) पर सोमवार देर रात सवा 11 बजे एक इंजन के बेपटरी (Derailed) होने का मामला सामने आया है. जिसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंच गए और इंजन को रातों-रात ही वापस पटरी पर चढ़ाया गया. इस मामले में रेलवे प्रबंधन ने चालक भरत माली को निलंबित भी कर दिया. प्रारंभिक तौर पर भरत माली की लापरवाही (Negligence) इंजन के बेपटरी होने के मामले में मानी गई है. साथ ही इस पूरे प्रकरण की जांच भी शुरू कर दी है.


ये भी पढ़ें- धौलपुर: मातम में बदली खुशी, मुंडन कार्यक्रम से लौट रहे परिवार की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त... 3 की मौत, 12 घायल

मामले के अनुसार जोधपुर-भोपाल पैसेंजर ट्रेन (Jodhpur Bhopal Passenger Train) से अलग होने के बाद एक इंजन प्लेटफार्म नंबर 3 पर खड़ा था. तभी अचानक यार्ड में जाने की जगह लाइन नंबर 5 में घुस गया. चालक भरत माली कुछ समझ पाता इससे पहले इंजन डेड एंड (Dead End) को तोड़ता हुआ पटरी से उतर गया.

गनीमत रही कि इंजन की रफ्तार कम थी.इसके चलते इंजन ओएचई (OHE) के खंभे से टकरा बाल-बाल बचा. अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था. ओएचई लाइन का खंभा टूट जाता तो, बिजली सप्लाई भी बाधित हो सकती थी.

इससे अधिकारियों में हड़कंप मच गया और सभी घटनास्थल की ओर दौड़े. घटनास्थल के निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने दुर्घटना राहत ट्रेन (एमएफडी) बुलाने का निर्णय लिया. इसके बाद रात करीब 11:45 बजे हूटर बजाया गया. इसके बाद हाइड्रोलिक जैकों की मदद से इंजन उठाने का काम शुरू किया गया.

इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है. इसके बाद ही क्लियर हो पाएगा कि चालक ने क्या बिना सिग्नल के ही इंजन को चला दिया था. रेलवे सूत्रों का कहना है कि अगर इंजन सिग्नल मिलने के बाद चलता तो दुर्घटना नहीं होती यह सीधा यार्ड में चला जाता, लेकिन सिग्नल नहीं मिलने के कारण पॉइंट सेट नहीं थे. इसके चलते ही इंजन डेड एंड में घुस गया. जिसके चलते ही चालक पर कार्रवाई की गई है.

कोटा: कोटा जंक्शन (Kota Junction) पर सोमवार देर रात सवा 11 बजे एक इंजन के बेपटरी (Derailed) होने का मामला सामने आया है. जिसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंच गए और इंजन को रातों-रात ही वापस पटरी पर चढ़ाया गया. इस मामले में रेलवे प्रबंधन ने चालक भरत माली को निलंबित भी कर दिया. प्रारंभिक तौर पर भरत माली की लापरवाही (Negligence) इंजन के बेपटरी होने के मामले में मानी गई है. साथ ही इस पूरे प्रकरण की जांच भी शुरू कर दी है.


ये भी पढ़ें- धौलपुर: मातम में बदली खुशी, मुंडन कार्यक्रम से लौट रहे परिवार की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त... 3 की मौत, 12 घायल

मामले के अनुसार जोधपुर-भोपाल पैसेंजर ट्रेन (Jodhpur Bhopal Passenger Train) से अलग होने के बाद एक इंजन प्लेटफार्म नंबर 3 पर खड़ा था. तभी अचानक यार्ड में जाने की जगह लाइन नंबर 5 में घुस गया. चालक भरत माली कुछ समझ पाता इससे पहले इंजन डेड एंड (Dead End) को तोड़ता हुआ पटरी से उतर गया.

गनीमत रही कि इंजन की रफ्तार कम थी.इसके चलते इंजन ओएचई (OHE) के खंभे से टकरा बाल-बाल बचा. अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था. ओएचई लाइन का खंभा टूट जाता तो, बिजली सप्लाई भी बाधित हो सकती थी.

इससे अधिकारियों में हड़कंप मच गया और सभी घटनास्थल की ओर दौड़े. घटनास्थल के निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने दुर्घटना राहत ट्रेन (एमएफडी) बुलाने का निर्णय लिया. इसके बाद रात करीब 11:45 बजे हूटर बजाया गया. इसके बाद हाइड्रोलिक जैकों की मदद से इंजन उठाने का काम शुरू किया गया.

इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है. इसके बाद ही क्लियर हो पाएगा कि चालक ने क्या बिना सिग्नल के ही इंजन को चला दिया था. रेलवे सूत्रों का कहना है कि अगर इंजन सिग्नल मिलने के बाद चलता तो दुर्घटना नहीं होती यह सीधा यार्ड में चला जाता, लेकिन सिग्नल नहीं मिलने के कारण पॉइंट सेट नहीं थे. इसके चलते ही इंजन डेड एंड में घुस गया. जिसके चलते ही चालक पर कार्रवाई की गई है.

Last Updated : Oct 12, 2021, 9:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.