जयपुर. प्रदेश में आंदोलनरत बेरोजगारों के लिए अब एक अच्छी खबर है. प्रदेश में पिछले एक साल से बिजली कम्पनियों में नौकरी का इंतजार कर रहे बेरोजगारों को गहलोत सरकार ने बजट से पहले बड़ा तोहफा दिया है. ऊर्जा विभाग ने राज्य की पांचों विद्युत कम्पनियों में अभियन्ता संवर्ग, गैर तकनीकी अधिकारी और मंत्रालयिक संवर्ग के कुल 2370 पदों पर सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर आवेदन मांगे है.
पांचों बिजली कम्पनियों में विभिन्न पदों जिसमें सहायक अभियन्ता के 39 पदों, लेखा अधिकारी के 11 पदों, कार्मिक अधिकारी के 06 पदों, सहायक कार्मिक अधिकारी के 11 पदों, कनिष्ठ विधि अधिकारी के 13 पदों, कनिष्ठ अभियन्ता के 946 पदों, कनिष्ठ लेखाकार के 313 पदों, कनिष्ठ रसायनज्ञ के 27 पदों, स्टेनोग्राफर के 38 पदों, सूचना सहायक के 46 पदों और कनिष्ठ सहायक/वाणिज्यिक सहायक प्रथम के 920 पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों से ऑनलाइन प्रक्रिया से आवेदन मांगे गए है.
ऊर्जा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से की गई भर्ती सम्बन्धी घोषणाओं के अनुसरण में पांचों विद्युत कम्पनियों के विभिन्न संवर्गों के पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों से ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत आवेदन मांगे गए है. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया कुछ संवर्गों के लिए 24 फरवरी सेजबकि शेष संवर्गो के लिए आवेदन की प्रक्रिया 2 मार्च से शुरू होगी.
पढ़ें- कोटा में कार पलटने से कांस्टेबल की मौत, 4 गंभीर घायल
ऊर्जा विभाग की बम्पर भर्तियों के लिए हेल्पलाइन
लम्बे इंतजार के बाद जारी हुआ 2370 पद का भर्ती विज्ञापन के साथ ही ऊर्जा विभाग ने अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन भी शुरू की है. इसमें सहायक कार्मिक अधिकारी, कनिष्ठ विधि अधिकारी, कनिष्ठ लेखाकार, स्टेनोग्राफर, सूचना सहायक व कनिष्ठ सहायक/वाणिज्यिक सहायक पदों के लिए हेल्पलाइन नंबर 9414016079 पर मदद के लिए फोन किया जा सकता है. जबकि सहायक अभियन्ता, लेखा अधिकारी, कार्मिक अधिकारी,कनिष्ठ अभियन्ता, कनिष्ठ रसायनज्ञ, सूचना सहायक के लिए भी हेल्पलाइन नंबर 9414056655 पर मदद के लिए फोन किया जा सकता. हेल्प लाइन में किसी भी कार्य दिवस को 10.00 से 5.00 बजे तक फोन किया जा सकता है.