ETV Bharat / city

Drug Control Organization Action in Kota: एसिड डालकर बन रही मेहंदी के जरिए महिलाओं तक पहुंचा रहे स्कीन कैंसर, कोटा में 3 जगह कार्रवाई - Kota Latest News

औषधि नियंत्रण संगठन ने कोटा में अवैध रूप से एसिड व केमिकल डालकर मेहंदी (Illegal Mehndi Factory Raided In Kota) के कोण निर्माण कर रहे 3 कारखानों पर छापा मारा. जहां से लाखों की मात्रा में तैयार मेहंदी की कीप बरामद की है.

Drug Control Organization Action in Kota
औषधि नियंत्रण संगठन कोटा
author img

By

Published : Jan 18, 2022, 7:21 AM IST

कोटा. औषधि नियंत्रण संगठन (Drug Control Organization) ने जिले में अवैध रूप से एसिड व केमिकल डालकर मेहंदी के कोण निर्माण कर रहे 3 कारखानों पर छापा मार कर लाखों की मात्रा में तैयार मेहंदी की कीप बरामद की है. साथ ही मेहंदी कोण निर्माण के उपकरणों को भी जब्त कर लिया है. कार्रवाई तीन अलग-अलग जगह पर एक साथ ही की गई थी.

कोटा के सहायक औषधि नियंत्रक प्रहलाद मीणा ने बताया कि लंबे समय से नकली कॉस्मेटिक बनाने वाली अवैध फैक्ट्री और कारखानों की शिकायतें मिल रही थी. इसके लिए कोटा में औषधि नियंत्रण अधिकारी रोहिताश नागर, उमेश मुखीजा, नरेंद्र राठौर, ओम प्रकाश चौधरी और आसाराम मीणा को शामिल कर टीमें बनाई गई. इन टीमों ने एक साथ ही तीन जगहों पर दबिश दी.

पढ़ें: big action of mines department: 1230 मीट्रिक टन अवैध बजरी स्टॉक पकड़ा

जिसमें साजिदेहड़ा राजीव गांधी पाठशाला के निकट मोहम्मद यूसुफ, किशोरपुरा ईदगाह के पास संजय कॉलोनी में हाजी अब्दुल रहीम और कैथूनीपोल थाने के पीछे साबरमती कॉलोनी रोड पर वसीम की फैक्ट्री पर दबिश दी. तीनों ही अवैध रूप से बिना कोई अनुज्ञा पत्र लिए मेहंदी के कारखाने संचालित कर रहे थे. यहां से सजनी और सुनहरी मेहंदी के कोण का निर्माण किया जा रहा था.

पढ़ें: एसएससी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2018 की दक्षता परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने वाला दलाल गिरफ्तार

कार्रवाई में करीब डेढ़ लाख रुपए की कॉस्मेटिक मेहंदी के तैयार कोण जब्त (Drug Control Organization Action in Kota) किए गए. मेहंदी पाउडर, निर्माण करने के उपकरण, पैकिंग मैटेरियल, रैपर और बॉक्स को भी जब्त किया गया है. इसके अलावा टीम ने मेहंदी के कोण और मेहंदी पाउडर के नमूने भी औषधि, प्रसाधन सामग्री अधिनियम के तहत लिए है. इस मामले में तीनों फर्मों के खिलाफ न्यायालय में मुकदमा दायर किया जाएगा.

डीसीओ रोहिताश नागर ने बताया कि जल्दी मेहंदी का कलर स्कीन पर लाने के लिए पिक्रिक एसिड केमिकल का उपयोग करने की शिकायत मिली थी. यह पिक्रिक एसिड केमिकल स्कीन में रसायनिक क्रिया करके चर्म और अन्य कई रोग पैदा करता है. इसमें कार्सिनोजेनिक प्रॉपर्टी होने से लंबे समय तक उपयोग लेने पर कैंसर हो सकता है.

कोटा. औषधि नियंत्रण संगठन (Drug Control Organization) ने जिले में अवैध रूप से एसिड व केमिकल डालकर मेहंदी के कोण निर्माण कर रहे 3 कारखानों पर छापा मार कर लाखों की मात्रा में तैयार मेहंदी की कीप बरामद की है. साथ ही मेहंदी कोण निर्माण के उपकरणों को भी जब्त कर लिया है. कार्रवाई तीन अलग-अलग जगह पर एक साथ ही की गई थी.

कोटा के सहायक औषधि नियंत्रक प्रहलाद मीणा ने बताया कि लंबे समय से नकली कॉस्मेटिक बनाने वाली अवैध फैक्ट्री और कारखानों की शिकायतें मिल रही थी. इसके लिए कोटा में औषधि नियंत्रण अधिकारी रोहिताश नागर, उमेश मुखीजा, नरेंद्र राठौर, ओम प्रकाश चौधरी और आसाराम मीणा को शामिल कर टीमें बनाई गई. इन टीमों ने एक साथ ही तीन जगहों पर दबिश दी.

पढ़ें: big action of mines department: 1230 मीट्रिक टन अवैध बजरी स्टॉक पकड़ा

जिसमें साजिदेहड़ा राजीव गांधी पाठशाला के निकट मोहम्मद यूसुफ, किशोरपुरा ईदगाह के पास संजय कॉलोनी में हाजी अब्दुल रहीम और कैथूनीपोल थाने के पीछे साबरमती कॉलोनी रोड पर वसीम की फैक्ट्री पर दबिश दी. तीनों ही अवैध रूप से बिना कोई अनुज्ञा पत्र लिए मेहंदी के कारखाने संचालित कर रहे थे. यहां से सजनी और सुनहरी मेहंदी के कोण का निर्माण किया जा रहा था.

पढ़ें: एसएससी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2018 की दक्षता परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने वाला दलाल गिरफ्तार

कार्रवाई में करीब डेढ़ लाख रुपए की कॉस्मेटिक मेहंदी के तैयार कोण जब्त (Drug Control Organization Action in Kota) किए गए. मेहंदी पाउडर, निर्माण करने के उपकरण, पैकिंग मैटेरियल, रैपर और बॉक्स को भी जब्त किया गया है. इसके अलावा टीम ने मेहंदी के कोण और मेहंदी पाउडर के नमूने भी औषधि, प्रसाधन सामग्री अधिनियम के तहत लिए है. इस मामले में तीनों फर्मों के खिलाफ न्यायालय में मुकदमा दायर किया जाएगा.

डीसीओ रोहिताश नागर ने बताया कि जल्दी मेहंदी का कलर स्कीन पर लाने के लिए पिक्रिक एसिड केमिकल का उपयोग करने की शिकायत मिली थी. यह पिक्रिक एसिड केमिकल स्कीन में रसायनिक क्रिया करके चर्म और अन्य कई रोग पैदा करता है. इसमें कार्सिनोजेनिक प्रॉपर्टी होने से लंबे समय तक उपयोग लेने पर कैंसर हो सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.