कोटा. देश में लॉकडाउन के चलते शहर की सारी सीमाएं सील की जा चुकी हैं. ऐसे में मजदूर और कई गरीब तबके के लोगों को खाने की समस्या सताने लगी है. इस पर शहर की कई सामाजिक संस्थाओं ने इनको भोजन कराने का जिम्मा उठाया है. सामाजिक संस्थाएं भोजन के पैकेट बनाकर इन तक पहुंचा रही हैं.
सोमवार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सामने झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को सुबह-शाम के लिए भोजन के पैकेट इन सामाजिक संस्थाओं ने पहुंचाए. ये संस्थाएं शहर के अलग अलग क्षेत्रों में जा कर लोगो को खाने के पैकेट, हाथ धोने के लिए साबुन और मास्क दे रहे हैं. साथ ही लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जागरूक भी कर रहे हैं.
वहीं जैन समाज के राजेश जैन ने बताया कि जैन समाज साधु सेवा समिति के सदस्यों ने कच्ची बस्तियों में जा कर लोगों को खाने के पैकेट बांटे हैं. जिसमें करीबन 250 पैकेट बांट चुके हैं. विजय जैन ने बताया कि जिला कलेक्टर के आदेशानुसार खाने के 500 पैकेट सुबह और 500 पैकेट शाम को बांटने का लक्ष्य रखा है. जिसमें खड़े गणेश जी, विनोभ भावे नगर, रंगबाड़ी आदि कच्ची बस्तियो में खाने के पैकेट दिए जा रहे हैं.
पढ़ें: जयपुर: लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई, 1 हजार 380 वाहन जब्त
डॉक्टर दीप्ति जैन ने बताया कि जहां भी हम खाना वितरित करने जाते हैं, वहां पर लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूक करते हैं. कच्ची बस्तियों और अस्पतालों में भर्ती मरीजों के लिए शहरभर में सभी सामाजिक संस्थाएं लोगों को खाना बांटने का काम कर रही हैं.