कोटा. राजस्थान के कोटा शहर में हत्या का बदला लेने के लिए एक युवक पर जानलेवा हमले का मामला (Deadly Attack on Youth Over Old Enmity) सामने आया है. वहीं, घटना में बूंदी जिले के केशोरायपाटन निवासी 46 वर्षीय मोइनुद्दीन गंभीर घायल हो गया है, जिसे एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया है. जहां पर उसका उपचार जारी है.
सीसीटीवी में कैद इस घटना में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि मोइनुद्दीन का पीछा दो बाइकों पर सवार बदमाश कर रहे थे. जैसे-तैसे वह कोटा शहर के भदाना स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंचा था. इसी दौरान दो बाइक सवार कुछ आरोपी पेट्रोल पंप पर पहुंचते हैं और सरिया-डंडे से मारपीट करना शुरू कर देते हैं. करीब 45 मिनट तक उसके साथ ताबड़तोड़ मारपीट सरिए और लाठी से की जाती है.
इसी दौरान तीसरी बाइक पर बैठकर भी दो बदमाश आते हैं, लेकिन वह मारपीट करने की जगह इन बदमाशों के साथ ही (Kota Crime News) मौके से फरार हो जाते हैं. रेलवे कॉलोनी थानाधिकारी मुनीन्द्र सिंह ने बताया कि घटना दोपहर की है. इस मामले में घायल और हमलावर दोनों ही केशोरायपाटन थाना इलाके के निवासी हैं. इस मामले में हमलावर के परिजनों की हत्या घायल के भाइयों ने मिलकर कर दी थी.
इस बात की रंजिश रखते हुए ही उन्होंने हमला किया है. जिसमें त्वरित कार्रवाई करते हुए छोटी मस्जिद बूंदी जिले के केशोरायपाटन निवासी 30 वर्षीय मोहम्मद उमर, 26 वर्षीय रिजवान और 46 वर्षीय अब्दुल अजीज को (Three Arrested in Kota Attack Case) गिरफ्तार कर लिया है. जिन्हें गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा.