कोटा. जिले में दो दिन पहले पति और पत्नी पर चाकुओं से जानलेवा हमला करने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. हमले का मुख्य आरोपी घायल महिला की शिकायत पर पिछले कई दिनों से जेल में बंद था. जेल से छूटने पर उसने महिला और उसके पति पर अपने साथियों के साथ जानलेवा हमला कर दिया. महिला पर किए गए जानलेवा हमले की पूरी वारदात में घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी.
मामले को लेकर पुलिस उपाधीक्षक प्रथम संजय शर्मा का कहना है कि जानलेवा हमले का मुख्य आरोपी अरमान उर्फ टिंकू पुराना बदमाश है, जिस पर कई मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि वह हिस्ट्रीशीटर है. इस मामले में 4 आरोपियों की संलिप्तता सामने आ रही है, लेकिन पुलिस की घटना के 2 दिन बाद भी हाथ खाली ही है.
पढ़ें- कोटाः बदमाशों ने चाकूबाजी कर दंपत्ति को किया घायल, CCTV में कैद हुई वारदात
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वह आरोपियों की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रहे हैं. दरअसल, पीड़ित दंपत्ति का बेटा भी हिस्ट्रीशीटर है और दोनों के बीच में पुरानी रंजिश चली आ रही है. जिसमें कई बार दोनों गैंग के लोग एक-दूसरे पर हमला कर चुके हैं.
वहीं, हमले में घायल महिला ने पूर्व में आरोपी अरमान के खिलाफ छेड़छाड़ और अश्लील वीडियो वायरल करने का मुकदमा दर्ज करवाया था. जिसकी वजह से अरमान पिछले कुछ समय से जेल में बंद था और जेल से छूटते ही उसने महिला और उसके पति पर जानलेवा हमला कर दिया.
पढ़ें- जयपुरः मारपीट कर अपहरण करने का प्रयास करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार
फिलहाल, घायल दंपत्ति का इलाज एमबीएस अस्पताल में करवाया जा रहा है. वहीं, बदमाश की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही है. इस मामले में यह भी सामने आ रहा है कि पीड़िता का हिस्ट्रीशीटर बेटा भी इन आरोपियों पर हमला करने की फिराक में था.