कोटा. शहर की सीमा पर फोरलेन हाईवे पर बोरी में महिला की लाश मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. अनंतपुरा थाना सहित शहर का पुलिस बेड़ा इस मामले की पड़ताल में लग गया है. फिलहाल, महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
अनंतपुरा थाना इलाके से गुजर रहे फोरलेन हाईवे में क्रेशर बस्ती के नजदीक एक बंद बोरे में शव की सूचना हाईवे मेंटेनेंस करने वाले युवक ने पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. साथ ही साक्ष्य एकत्र करने के लिए एफएसएल टीम को भी बुलाया गया.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस का मानना है कि संभवत महिला की हत्या करते हुए उसकी लाश को हाईवे से नीचे फेंक दिया गया है, जो कि नाले के नजदीक झाड़ियों में पड़ी हुई थी. साथ ही 10 से 15 दिन डेड बॉडी पुरानी होने के कारण उसमें से बदबू आ रही है.
यह भी पढ़ें. दौसा: 5 महीने से फरार चल रहे दुष्कर्म के आरोपी शिक्षक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
वहीं महिला के आसपास से कोई पहचान के लिए वस्तु नहीं मिली है. साथ ही पुलिस का कहना है कि महिला की बॉडी पर अभी किसी तरह का कोई घाव नहीं मिला है. ऐसे में अब उसकी पड़ताल की जा रही है कि यह महिला कौन है और कहां की रहने वाली है.