इटावा (कोटा). जिले के इटावा उपखंड क्षेत्र के खातोली कस्बे के पास से निकल रही पार्वती नदी में बुधवार को एक हादसा हो गया. नदी के घाट पर नहाते हुए युवक को मगरमच्छ ने नदी में खींच लिया. युवक का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है. हादसे के बाद खातोली के एसएचओ रामस्वरूप राठौर ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू टीम को कोटा से बुलाया. रेस्क्यू की टीम युवक की तलाश करती रही. शाम करीब 4:30 बजे मृतक नरेंद्र के शव को बाहर निकाल लिया.
पढ़ें. अलवर के बानसूर में जंगली जानवरों ने 27 भेड़ों को बनाया निवाला
थाना अधिकारी रामस्वरूप राठौड़ के अनुसार पार्वती नदी के रामघाट पर नहा रहे युवक का नाम नरेंद्र है, जोकि खातोली कस्बे का रहने वाला था. आज यानि बुधवार की सुबह वह नदी पर नहाने आया. राम घाट पर नहाते समय अचानक मगरमच्छ ने उस पर हमला कर उसे दबोच लिया और उसे नदी में खींच कर ले गया. इस घटना के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई है.
बता दें कि चंबल और पार्वती नदी पाली घाट पर मिलती है, वहां से पाली घाट के पास मगरमच्छों का डेरा देखने को मिलता है. ऐसे में संभवता मगरमच्छ पार्वती नदी के तट तक पहुंच गया होगा जिसके चलते नहाते हुए युवक को मगरमच्छ ने अपनी चपेट में ले लिया. हालांकि मगरमच्छ नदी में तैरता हुआ नजर आ रहा है, लेकिन उक्त युवक दिखाई नहीं दिया. जिसकी तलाश को (Crocodile attacked young man while taking bath) लेकर कोटा से रेस्क्यू दल बुलाया गया.
पुलिस ने एसडीआरएफ को 38 वर्षीय युवक नरेंद्र के डूबने की सूचना दी. जिसके बाद एसडीआरएफ ने पार्वती नदी में सर्च अभियान चलाया. इसमें मगरमच्छों का खतरा भी मौजूद था. इसके बावजूद एसडीआरएफ के जवानों ने अभियान को जारी रखा. शाम करीब 4:30 बजे मृतक नरेंद्र के शव को बाहर निकाल लिया.