कोटा. शहर में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं रविवार को नए हॉटस्पॉट बने छावनी क्षेत्र से 4 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं और एक महिला बजाज खाना से पॉजिटिव पाई गई है. इनको मिलाकर शहर का कुल आंकड़ा 378 पर पहुंच गया है.
कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग डिटेल्स एक्सक्लूसिव
रविवार सुबह बजाज खाना में 55 वर्षीय महिला जो पॉजिटिव आई है, वह शनिवार को पॉजिटिव आई. वहीं कोटा की बड़ी फैक्ट्री में जॉब करने वाले 31 वर्षीय युवक की मां है. रविवार को आए नए केसों में पहली 16 वर्षीय बालिका है. वहीं दूसरे और चौथे नम्बर पर आए केस में छावनी निवासी 52 वर्षीय महिला है, जोकि होमगार्ड जवान की मां है. इसमें होमगार्ड का जवान और उसकी पत्नी भी संक्रमित पाए गए थे.
पढ़ेंः कोरोना काल में बनाई गई जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार में जुटी भाजपा, बनाई समिति
वहीं छावनी निवासी 35 वर्षीय युवक जूतों की दुकान पर काम करता था, जो 2 महीने से सब्जी बेच रहा था. ऐसे में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए इस प्रकार चेन को ढूंढकर तोड़ना होगा. तभी कोरोना को रोका जा सकता है.