कोटा. जिले में कोरोना संक्रमण लगातार घटता जा रहा है. अभी वर्तमान में 156 कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस बचे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि लगातार कोरोना घटता जा रहा है. इससे अब राहत मिलना शुरू हो गई. वहीं अभी तक कुल 10 हजार 556 मरीज सामने आ चुके हैं. जिसमें 9 हजार 878 मरीज सही होकर घर जा चुके हैं. वहीं अब तक कोरोना से कुल 113 मरीजों की मौत हो चुकी है.
राजस्थान में कोरोना के सक्रिय मामले 18 हजार 341 पर आ गए हैं. बीते एक सप्ताह से प्रतिदिन मिलने वाले कोरोना मरीजों की संख्या कम हुई है. वहीं कोटा जिले में भी कुल 10 हजार 556 केस सामने आए हैं, जोकि कम होते होते अब 156 केस एक्टिव बचे हैं.
पढ़ें- भरतपुर: सीएमएचओ के एपीओ के विरोध में डॉक्टरों ने काली पट्टी बांध कर किया प्रदर्शन
कोटा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सीएस सुशील ने बताया कि अभी तक कोटा जिले में 10 हजार से ऊपर केस आ चुके हैं. इसके अलावा अभी तक अस्पताल में कुल 156 केस एक्टिव मरीज भर्ती हैं, जिसमें पॉजिटिव 76 भर्ती हैं, बाकी के सेस्फेटिक केस हैं. उन्होंने कहा कि पिछले महीने की अपेक्षा अब कोरोना के मरीजों की संख्या कम हुई है. अगर ऐसा चलता रहा तो जल्द ही कोरोना को हम हरा सकते हैं. डॉ. सुशील ने कहा कि सितंबर में कोरोना अधिक संख्या में बढ़ गया था, लेकिन अक्टूबर में अब कम होता चला गया.