ETV Bharat / city

करोड़ों रुपये के विकास कार्य में लगे ठेकेदारों को पुलिस पर नहीं भरोसा, बदमाशों को पैसा देकर ले रहे सुरक्षा...जानिए पूरा मामला - Rajasthan Hindi News

कोटा शहर व आसपास के जिलों में फायरिंग और लूट की वारदातों को अंजाम देकर (Crime in Kota) बीते डेढ़ महीने से बदमाशों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा था. यहां तक कि हिस्ट्रीशीटर पर दो बार फायरिंग कर हत्या करने का प्रयास कर पुलिस को भी चुनौती दे रहे थे. हालांकि, अब ये बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. इसे लेकर एसपी कोटा सिटी केसर सिंह शेखावत ने चौंकाने वाला खुलासा किया है.

Kota Police Big Action
पुलिस गिरफ्त में बदमाश
author img

By

Published : Jul 7, 2022, 7:08 PM IST

कोटा. राजस्थान में कोटा पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने फायरिंग और लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले 6 बदमाशों को पकड़ा है. एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया कि उद्योग नगर थाना इलाके में 2 दिन पहले हिस्ट्रीशीटर हजरत उर्फ गुड्डू के घर पर फायरिंग के मामले में Kota Police Action in Firing Case) कार्रवाई करते हुए 6 बदमाशों को दबोच लिया है. यह बदमाश कई मामलों में वांछित हैं. इनके खिलाफ 64 मुकदमे अब तक दर्ज हो चुके हैं.

इनमें कई बदमाशों पर हजारों रुपए तक का इनाम पुलिस ने घोषित कर रखा है. पुलिस ने आरोपियों के पास से दो चाकू, तीन देसी कट्टे और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. एसपी केसर सिंह शेखावत से बताया कि बदमाशों के लगातार फायरिंग करने के बाद पुलिस तंत्र को एक साथ एक्टिव किया गया. जहां भी यह बदमाश छुप सकते थे, उन पूरे स्थानों पर दबिश दी गई. जिसके बाद में बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि यह बदमाश शहर में चल रहे करोड़ों रुपए के विकास कार्यों के ठेकेदारों से हफ्ता वसूली कर रहे थे, उन्हें धमका कर उनसे फिरौती ले रहे थे. इसके तौर पर यह कुछ ठेकेदारों को सुरक्षा भी दे रहे थे.

एसपी केसर सिंह शेखावत ने क्या कहा...

एसपी ने कहा कि जिस तरह से ठेकेदार भी बाहर के व्यक्ति हैं, उन्हें भी अगर कोई बाहरी व्यक्ति तंग करता है तो वह इस तरह की सुरक्षा लेना पसंद कर रहे थे. ऐसे में इस पूरे नेटवर्क को (SP Kesar Singh Shekhawat on Kota Crime) तोड़ा गया है और इन बदमाशों के आर्थिक स्रोत को तोड़ा जाएगा, जिससे कि यह आगे पनप नहीं पाए.

डेढ़ माह में 5 बार फायरिंग व लूट कर पुलिस को दी चुनौती : एसपी शेखावत ने बताया कि आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ में बीते डेढ़ महीने में 5 वारदातें करना कबूल है. इनमें 9 जून को कुन्हाड़ी थाना इलाके में शंभूपुरा में बन रहे नए ट्रांसपोर्ट नगर में व्यवसायी नवरत्न शर्मा और उसके साथी दीपक पर चौथ वसूली के लिए फायरिंग की थी. इसके बाद 21 जून को झालावाड़ जिले के खानपुर में महेश नारायणी पर फायरिंग व चाकू से हमला कर ढाई लाख रुपए लूट लिए थे. बीती 26 जून 2022 को नयापुरा इलाके में सेंट्रल जेल के सामने सब्जी मंडी व्यवसायी अखलाक हुसैन पर भी फायरिंग कर आरोपी फरार हो गए थे.

हजारों रुपए का घोषित है पहले से इनाम : उद्योग नगर थाना अधिकारी मनोज सिंह सिकरवार ने बताया कि इन बदमाशों में शामिल कुन्हाड़ी मोहनलाल सुखाड़िया आवास योजना निवासी 21 वर्षीय अमन उर्फ लाला पर 23 मुकदमे अब तक दर्ज हो चुके हैं. पुलिस ने 10 हजार रुपए का इनाम रखा है. इसके अलावा सरफराज उर्फ बिट्टू (21) पर 12 मुकदमे, अरमान उर्फ डब्बू (21) पर 12 व आसिफ अहमद उर्फ मोटा (22) पर 11 मुकदमे दर्ज हैं. तीनों पर पुलिस ने पांच पांच हजार का इनाम रखा हुआ है.

रहीम उर्फ लक्की (20) पर चार मुकदमे और 2 हजार रुपए का इनाम है. यह चारों आरोपी गोविंद नगर इलाके में ही रहते हैं. इसके अलावा Police Arrested Six Miscreants in Kota) झालावाड़ के भालता निवासी लखन उर्फ माखन राठौर पर दो मुकदमे दर्ज हैं. आरोपियों पर लूट, जानलेवा हमला, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, फिरौती वसूलना, फिरौती के लिए धमकाना सहित मामले दर्ज हैं. इनमें अधिकांश मुकदमे कोटा शहर के थानों में दर्ज है. इसके अलावा झालावाड़ और कोटा ग्रामीण पुलिस में भी कई थानों में इनके खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए हैं.

पहले एक ही गैंग के सदस्य, अब जानी दुश्मन बने : एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया कि इनमें से अधिकांश बदमाश कम उम्र में ही अपराध की दुनिया में शामिल हो गए थे. यह बदमाश अधिकांश 20 से 22 साल की उम्र के ही हैं. इसके बावजूद बड़ी संख्या में इनके खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं. ये हिस्ट्रीशीटर गुड्डू उर्फ हजरत अली की गैंग में ही शामिल थे. अब यह गैंग दो फाड़ हो गई है. हजरत गुड्डू से डब्बू, बिट्टू, लक्की व अमन लाला अलग होकर उसकी की जान के दुश्मन बन गए हैं. इन लोगों ने 22 मई और 5 जुलाई को हजरत उर्फ गुड्डू पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की है. इसमें दोनों बार गुड्डू और उसका बेटा बाल-बाल बचा है. दोनों बार उद्योग नगर थाने में मुकदमा पुलिस ने दर्ज किया है. आरोपियों ने यह फायरिंग हजरत उर्फ गुड्डू से अलग अपना वर्चस्व कायम करने के लिए की है.

कोटा. राजस्थान में कोटा पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने फायरिंग और लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले 6 बदमाशों को पकड़ा है. एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया कि उद्योग नगर थाना इलाके में 2 दिन पहले हिस्ट्रीशीटर हजरत उर्फ गुड्डू के घर पर फायरिंग के मामले में Kota Police Action in Firing Case) कार्रवाई करते हुए 6 बदमाशों को दबोच लिया है. यह बदमाश कई मामलों में वांछित हैं. इनके खिलाफ 64 मुकदमे अब तक दर्ज हो चुके हैं.

इनमें कई बदमाशों पर हजारों रुपए तक का इनाम पुलिस ने घोषित कर रखा है. पुलिस ने आरोपियों के पास से दो चाकू, तीन देसी कट्टे और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. एसपी केसर सिंह शेखावत से बताया कि बदमाशों के लगातार फायरिंग करने के बाद पुलिस तंत्र को एक साथ एक्टिव किया गया. जहां भी यह बदमाश छुप सकते थे, उन पूरे स्थानों पर दबिश दी गई. जिसके बाद में बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि यह बदमाश शहर में चल रहे करोड़ों रुपए के विकास कार्यों के ठेकेदारों से हफ्ता वसूली कर रहे थे, उन्हें धमका कर उनसे फिरौती ले रहे थे. इसके तौर पर यह कुछ ठेकेदारों को सुरक्षा भी दे रहे थे.

एसपी केसर सिंह शेखावत ने क्या कहा...

एसपी ने कहा कि जिस तरह से ठेकेदार भी बाहर के व्यक्ति हैं, उन्हें भी अगर कोई बाहरी व्यक्ति तंग करता है तो वह इस तरह की सुरक्षा लेना पसंद कर रहे थे. ऐसे में इस पूरे नेटवर्क को (SP Kesar Singh Shekhawat on Kota Crime) तोड़ा गया है और इन बदमाशों के आर्थिक स्रोत को तोड़ा जाएगा, जिससे कि यह आगे पनप नहीं पाए.

डेढ़ माह में 5 बार फायरिंग व लूट कर पुलिस को दी चुनौती : एसपी शेखावत ने बताया कि आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ में बीते डेढ़ महीने में 5 वारदातें करना कबूल है. इनमें 9 जून को कुन्हाड़ी थाना इलाके में शंभूपुरा में बन रहे नए ट्रांसपोर्ट नगर में व्यवसायी नवरत्न शर्मा और उसके साथी दीपक पर चौथ वसूली के लिए फायरिंग की थी. इसके बाद 21 जून को झालावाड़ जिले के खानपुर में महेश नारायणी पर फायरिंग व चाकू से हमला कर ढाई लाख रुपए लूट लिए थे. बीती 26 जून 2022 को नयापुरा इलाके में सेंट्रल जेल के सामने सब्जी मंडी व्यवसायी अखलाक हुसैन पर भी फायरिंग कर आरोपी फरार हो गए थे.

हजारों रुपए का घोषित है पहले से इनाम : उद्योग नगर थाना अधिकारी मनोज सिंह सिकरवार ने बताया कि इन बदमाशों में शामिल कुन्हाड़ी मोहनलाल सुखाड़िया आवास योजना निवासी 21 वर्षीय अमन उर्फ लाला पर 23 मुकदमे अब तक दर्ज हो चुके हैं. पुलिस ने 10 हजार रुपए का इनाम रखा है. इसके अलावा सरफराज उर्फ बिट्टू (21) पर 12 मुकदमे, अरमान उर्फ डब्बू (21) पर 12 व आसिफ अहमद उर्फ मोटा (22) पर 11 मुकदमे दर्ज हैं. तीनों पर पुलिस ने पांच पांच हजार का इनाम रखा हुआ है.

रहीम उर्फ लक्की (20) पर चार मुकदमे और 2 हजार रुपए का इनाम है. यह चारों आरोपी गोविंद नगर इलाके में ही रहते हैं. इसके अलावा Police Arrested Six Miscreants in Kota) झालावाड़ के भालता निवासी लखन उर्फ माखन राठौर पर दो मुकदमे दर्ज हैं. आरोपियों पर लूट, जानलेवा हमला, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, फिरौती वसूलना, फिरौती के लिए धमकाना सहित मामले दर्ज हैं. इनमें अधिकांश मुकदमे कोटा शहर के थानों में दर्ज है. इसके अलावा झालावाड़ और कोटा ग्रामीण पुलिस में भी कई थानों में इनके खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए हैं.

पहले एक ही गैंग के सदस्य, अब जानी दुश्मन बने : एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया कि इनमें से अधिकांश बदमाश कम उम्र में ही अपराध की दुनिया में शामिल हो गए थे. यह बदमाश अधिकांश 20 से 22 साल की उम्र के ही हैं. इसके बावजूद बड़ी संख्या में इनके खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं. ये हिस्ट्रीशीटर गुड्डू उर्फ हजरत अली की गैंग में ही शामिल थे. अब यह गैंग दो फाड़ हो गई है. हजरत गुड्डू से डब्बू, बिट्टू, लक्की व अमन लाला अलग होकर उसकी की जान के दुश्मन बन गए हैं. इन लोगों ने 22 मई और 5 जुलाई को हजरत उर्फ गुड्डू पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की है. इसमें दोनों बार गुड्डू और उसका बेटा बाल-बाल बचा है. दोनों बार उद्योग नगर थाने में मुकदमा पुलिस ने दर्ज किया है. आरोपियों ने यह फायरिंग हजरत उर्फ गुड्डू से अलग अपना वर्चस्व कायम करने के लिए की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.