कोटा. शहर में मंगलवार को निजी स्कूल संचालकों के खिलाफ कांग्रेस समर्थित हाड़ौती विकास मोर्चा की ओर से शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान सभी ने संयुक्त निदेशक का घेराव भी किया. वहीं हाड़ौती विकास मोर्चा के संभागीय अध्यक्ष राजेंद्र सांखला ने शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक के चेंबर में पहुंचकर प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों की समस्या को रखा.
राजेंद्र सांखला ने शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक को कहा कि निजी स्कूल संचालक अभिभावकों से पूरी फीस जमा करवा रहे हैं, लेकिन उनके स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को निजी स्कूल संचालक कोरोना महामारी का बहाना लगाकर आधे वेतन का भुगतान कर रहे हैं. ऐसे में हाड़ौती विकास मोर्चा शिक्षकों के साथ हो रहे अन्याय को बर्दाश्त नहीं करेगा.
शिक्षा विभाग निजी स्कूल संचालकों पर शिकंजा कसे और शिक्षकों की पीड़ा को समझते हुए जिस तरह स्कूल संचालक अभिभावकों से पूरी फीस जमा करवा रहे हैं. उसके बदले में स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को भी उनका पूरा वेतन भुगतान करवाएं.
पढ़ें- ख्वाजा के दर नकवी ने पेश की पीएम मोदी की चादर, संदेश भी पढ़कर सुनाया
उन्होंने कहा कि हाड़ौती मोर्चा आगामी दिनों में हाड़ोती विकास मोर्चा निजी स्कूल संचालकों के खिलाफ मोर्चा खोलेगा और उग्र आंदोलन करेगा. शिक्षकों की पीड़ा को राज्य सरकार तक ले जाएगा और पीड़ित शिक्षकों को पार्टी विकास मोर्चा न्याय दिला के रहेगा.