ETV Bharat / city

कांग्रेस विधायक भरत सिंह ने फिर खोला अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा, CM को लिखा पत्र

author img

By

Published : Aug 27, 2020, 12:33 PM IST

राजस्थान की कांग्रेस सरकार के विधायक एक बार फिर अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. सीएम गहलोत को पत्र लिखकर कार्रवाई की भी मांग की गई.

congress mla bharat singh, letter to cm, mla bharat singh news, pramod jain bhaya news, kota news, congress news, कोटा न्यूज, गहलोत को पत्र, प्रमोद जैन भाया न्यूज, अशोक गहलोत न्यूज, राजस्थान कांग्रेस
भरत सिंह VS प्रमोद जैन भाया

कोटा. सांगोद सीट से कांग्रेस विधायक भरत सिंह एक बार फिर अपनी ही सरकार के मंत्री प्रमोद जैन भाया के खिलाफ लामबंद हो गए हैं. अवैध खनन के मुद्दे को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है.

भरत सिंह ने CM को लिखा पत्र

अपनी ही सरकार के खिलाफ लामबंद होने के बाद राजस्थान की सरकार बाड़ेबंदी में रही और अब आजाद हुई है, लेकिन कलह अभी भी जारी है. राजस्थान के कोटा जिले की सांगोद सीट से कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री भरत सिंह ने अपनी ही सरकार के खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया के खिलाफ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है. इसमें साफ शब्दों में कहा है कि सरकार भ्रष्ट लोगों को सजा नहीं देगी तो भ्रष्टाचार से मुकाबला कभी नहीं कर सकेगी.

मामले के अनुसार, बारां जिले के अटरू इलाके में अवैध रेत खनन करते हुए 4 जनों की दबकर मौत हो गई थी. इस मामले के बाद ही कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री भरत सिंह ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है. जिसमें साफ कहा है कि बारां जिले में अवैध रेत निकालने का धंधा जबरदस्त चल रहा है. छोटे-छोटे मजदूरों से रेत निकालने के नाम पर पैसा दिया जाता है. छोटे मजदूरों की मेहनत से बड़े बड़े ठेकेदार रेत की कालाबाजारी कर रहे हैं और इस अवैध धंधे में लिप्त हैं.

पढ़ें- 7 सितंबर से आमजन के लिए खुल सकेंगे धार्मिक स्थल, लेकिन रहेंगी ये पाबंदियां

भरत सिंह ने अपने इस पत्र में यह भी हवाला दिया है कि उन्होंने बीते साल 19 अक्टूबर को भी अवैध रेत की निकासी और खनन माफियाओं को संरक्षण देने वाले राजनीतिक लोगों पर कार्रवाई के लिए पत्र लिखा था. हालांकि उस पर किसी तरह की कोई कार्रवाई अब तक नहीं हुई है. इसी के चलते बारां जिले में 21 अगस्त को 4 मजदूरों के अवैध खनन करते हुए मौत हुई. भरत सिंह ने गुरुवार को लिखे इस पत्र में अवैध रेत के धंधे से फिर अवगत कराया है. उन्होंने बारां जिले में अवैध रेत पर तत्काल रोक लगाए जाने और जो राजनीतिक लोग इस धंधे में लिप्त हैं उन पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

कोटा. सांगोद सीट से कांग्रेस विधायक भरत सिंह एक बार फिर अपनी ही सरकार के मंत्री प्रमोद जैन भाया के खिलाफ लामबंद हो गए हैं. अवैध खनन के मुद्दे को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है.

भरत सिंह ने CM को लिखा पत्र

अपनी ही सरकार के खिलाफ लामबंद होने के बाद राजस्थान की सरकार बाड़ेबंदी में रही और अब आजाद हुई है, लेकिन कलह अभी भी जारी है. राजस्थान के कोटा जिले की सांगोद सीट से कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री भरत सिंह ने अपनी ही सरकार के खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया के खिलाफ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है. इसमें साफ शब्दों में कहा है कि सरकार भ्रष्ट लोगों को सजा नहीं देगी तो भ्रष्टाचार से मुकाबला कभी नहीं कर सकेगी.

मामले के अनुसार, बारां जिले के अटरू इलाके में अवैध रेत खनन करते हुए 4 जनों की दबकर मौत हो गई थी. इस मामले के बाद ही कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री भरत सिंह ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है. जिसमें साफ कहा है कि बारां जिले में अवैध रेत निकालने का धंधा जबरदस्त चल रहा है. छोटे-छोटे मजदूरों से रेत निकालने के नाम पर पैसा दिया जाता है. छोटे मजदूरों की मेहनत से बड़े बड़े ठेकेदार रेत की कालाबाजारी कर रहे हैं और इस अवैध धंधे में लिप्त हैं.

पढ़ें- 7 सितंबर से आमजन के लिए खुल सकेंगे धार्मिक स्थल, लेकिन रहेंगी ये पाबंदियां

भरत सिंह ने अपने इस पत्र में यह भी हवाला दिया है कि उन्होंने बीते साल 19 अक्टूबर को भी अवैध रेत की निकासी और खनन माफियाओं को संरक्षण देने वाले राजनीतिक लोगों पर कार्रवाई के लिए पत्र लिखा था. हालांकि उस पर किसी तरह की कोई कार्रवाई अब तक नहीं हुई है. इसी के चलते बारां जिले में 21 अगस्त को 4 मजदूरों के अवैध खनन करते हुए मौत हुई. भरत सिंह ने गुरुवार को लिखे इस पत्र में अवैध रेत के धंधे से फिर अवगत कराया है. उन्होंने बारां जिले में अवैध रेत पर तत्काल रोक लगाए जाने और जो राजनीतिक लोग इस धंधे में लिप्त हैं उन पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.