ETV Bharat / city

Digvijay Singh On Hijab Ban: कांग्रेस नहीं भाजपा ही टुकड़े-टुकड़े गैंग, देश में विवादों को देते हैं जन्म- दिग्विजय सिंह - Rajasthan news

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह बुधवार को कोटा (Digvijay Singh in kota visit) पहुंचे. इस दौरान कर्नाटक में हिजाब बैन मामले को लेकर दिग्विजय (Digvijay Singh target Bjp On Hijab Ban) ने कहा कि कांग्रेस नहीं, भाजप ही टुकड़े-टुकड़े गैंग. भाजपा देश में विवादों को जन्म देती है.

Digvijay Singh On Hijab Ban
दिग्विजय सिंह का भाजपा पर हमला
author img

By

Published : Feb 9, 2022, 8:23 PM IST

Updated : Feb 9, 2022, 9:13 PM IST

कोटा. जिले के पूर्व महाराव बृजराज सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh in kota visit) आज शाम ट्रेन से कोटा पहुंचे. यहां से वे उम्मेद भवन गए जहां उन्होंने महाराज बृजराज सिंह के पुत्र और पूर्व सांसद इज्यराज सिंह और अन्य परिजनों से मुलाकात की और शोक संवेदना व्यक्त की. रेलवे स्टेशन पर ही ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को टुकड़े-टुकड़े गैंग की संज्ञा दे दी.

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह राजपूत कोटा दौरे पर पहुंचे. यहां देर शाम को केरला संपर्क क्रांति से वह रेलवे स्टेशन पहुंचे जहां ईटीवी भारत ने उनसे खास बातचीत की. यहां पर उन्होंने हिजाब बैन मामले में भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला (Digvijay Singh target Bjp On Hijab Ban) बोला. इसके साथ ही उनके निशाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह रहे.

पढ़ें. Karnataka Hijab Row: विवाद पर सियासत जारी, कहीं विरोध तो कहीं बयानों से हमला

दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसद में दिए बयान पर भी आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस टुकड़े-टुकड़े गैंग नहीं है बल्कि भाजपा ही टुकड़े-टुकड़े गैंग है. भाजपा की वजह से ही देश में कई विवाद उपजे हैं. कई राज्यों में इस प्रकार के विवाद हुए हैं. जिस तरह से आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में विवाद हुआ है, अब उसी तरह से हाल ही में कर्नाटक में भी हिजाब बैन पर विवाद छिड़ गया है. यह भी भाजपा की ही देन है.

पढ़ें. Karnataka Hijab Row: AIIO चीफ इमाम ने कहा- कट्टरता और राजनीति दोनों गलत

भाजपा संकीर्ण मानसिकता से ग्रस्त
दिग्विजय सिंह ने कर्नाटक में चल रहे हिजाब मामले में कहा कि भाजपा संकीर्ण मानसिकता से ग्रस्त है. ये बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देते हैं, लेकिन वह क्या पहनती और क्या नहीं पहनती है इस पर विवाद करते हैं. हर व्यक्ति का अलग लिबास पहनने का है. राजस्थान में जिस तरह से घूंघट और पंजाब में जैसे सिर ढंकती हैं और जिस प्रकार से हिजाब मामले को राजनीतिक उछाल दिया जा रहा है. यह उचित नहीं है. इसकी जगह कॉलेज या स्कूल मैनेजमेंट को कोई तकलीफ है तो उनके पेरेंट्स को बुलाकर बातचीत करना चाहिए था. स्कूल और कॉलेज का ड्रेस कोड बना देना चाहिए. इस तरह से जो लड़कियां पढ़ रही हैं और उनकी परीक्षाएं होने वाली हैं, उनको गेट पर रोक देना उचित नहीं है. मैं इसकी निंदा करता हूं.

पढ़ें. कर्नाटक हिजाब विवाद: अपनी मांग पर अड़ी छात्राएं

प्रधानमंत्री ने तोड़ी संसद की मर्यादा
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास कोई मुद्दा ही नहीं हैं. मैं खुद उनसे पूछना चाहता हूं कि आज कोटा आया हूं. यहां का विकास चंबल के बांध से हुआ है. उद्योग और पावर प्लांट यहां लगे थे, इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नहीं बनवाया है. स्वतंत्र भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के विजन से ही अर्थव्यवस्था बुनियादी तौर पर तैयार हुई है. वह निर्माता थे और उनके खिलाफ इस तरह की बात करना गलत है. जिस प्रकार से उन्होंने कल व्यवहार किया है और संसद की सारी मान्यता और मर्यादा तोड़ दी है. हम उसकी निंदा करते हैं.

भाजपा खुद ही टुकड़े-टुकड़े गैंग
कांग्रेस को टुकड़े-टुकड़े गैंग के संज्ञा देने पर दिग्विजय सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि गृह मंत्री अमित शाह के मंत्रालय ने आरटीआई में लिख कर दिया है कि टुकड़े-टुकड़े गैंग में कौन है इसकी जानकारी मंत्रालय को नहीं है. यह टुकड़े-टुकड़े गैंग तो भाजपा है जो ब्रिटिश हुकूमत की तरह फूट डालो और राज करो की राजनीति कर रही है. उन्होंने तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के बीच झगड़ा खड़ा कर दिया है. यहां पर हिजाब का झगड़ा शुरू कर दिया है. इनके पास कोई मुद्दा ही नहीं है. कभी हिंदू-मुस्लिम तो कभी हिंदुस्तान-पाकिस्तान का मामला उठाते रहते हैं. ये लोगों को नौकरियां तक नहीं दे पाए हैं. बेरोजगारी बढ़ती जा रही है, महंगाई चरम पर है लेकिन इस बारे में नहीं सोचा जा रहा है.

कोटा. जिले के पूर्व महाराव बृजराज सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh in kota visit) आज शाम ट्रेन से कोटा पहुंचे. यहां से वे उम्मेद भवन गए जहां उन्होंने महाराज बृजराज सिंह के पुत्र और पूर्व सांसद इज्यराज सिंह और अन्य परिजनों से मुलाकात की और शोक संवेदना व्यक्त की. रेलवे स्टेशन पर ही ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को टुकड़े-टुकड़े गैंग की संज्ञा दे दी.

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह राजपूत कोटा दौरे पर पहुंचे. यहां देर शाम को केरला संपर्क क्रांति से वह रेलवे स्टेशन पहुंचे जहां ईटीवी भारत ने उनसे खास बातचीत की. यहां पर उन्होंने हिजाब बैन मामले में भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला (Digvijay Singh target Bjp On Hijab Ban) बोला. इसके साथ ही उनके निशाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह रहे.

पढ़ें. Karnataka Hijab Row: विवाद पर सियासत जारी, कहीं विरोध तो कहीं बयानों से हमला

दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसद में दिए बयान पर भी आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस टुकड़े-टुकड़े गैंग नहीं है बल्कि भाजपा ही टुकड़े-टुकड़े गैंग है. भाजपा की वजह से ही देश में कई विवाद उपजे हैं. कई राज्यों में इस प्रकार के विवाद हुए हैं. जिस तरह से आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में विवाद हुआ है, अब उसी तरह से हाल ही में कर्नाटक में भी हिजाब बैन पर विवाद छिड़ गया है. यह भी भाजपा की ही देन है.

पढ़ें. Karnataka Hijab Row: AIIO चीफ इमाम ने कहा- कट्टरता और राजनीति दोनों गलत

भाजपा संकीर्ण मानसिकता से ग्रस्त
दिग्विजय सिंह ने कर्नाटक में चल रहे हिजाब मामले में कहा कि भाजपा संकीर्ण मानसिकता से ग्रस्त है. ये बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देते हैं, लेकिन वह क्या पहनती और क्या नहीं पहनती है इस पर विवाद करते हैं. हर व्यक्ति का अलग लिबास पहनने का है. राजस्थान में जिस तरह से घूंघट और पंजाब में जैसे सिर ढंकती हैं और जिस प्रकार से हिजाब मामले को राजनीतिक उछाल दिया जा रहा है. यह उचित नहीं है. इसकी जगह कॉलेज या स्कूल मैनेजमेंट को कोई तकलीफ है तो उनके पेरेंट्स को बुलाकर बातचीत करना चाहिए था. स्कूल और कॉलेज का ड्रेस कोड बना देना चाहिए. इस तरह से जो लड़कियां पढ़ रही हैं और उनकी परीक्षाएं होने वाली हैं, उनको गेट पर रोक देना उचित नहीं है. मैं इसकी निंदा करता हूं.

पढ़ें. कर्नाटक हिजाब विवाद: अपनी मांग पर अड़ी छात्राएं

प्रधानमंत्री ने तोड़ी संसद की मर्यादा
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास कोई मुद्दा ही नहीं हैं. मैं खुद उनसे पूछना चाहता हूं कि आज कोटा आया हूं. यहां का विकास चंबल के बांध से हुआ है. उद्योग और पावर प्लांट यहां लगे थे, इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नहीं बनवाया है. स्वतंत्र भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के विजन से ही अर्थव्यवस्था बुनियादी तौर पर तैयार हुई है. वह निर्माता थे और उनके खिलाफ इस तरह की बात करना गलत है. जिस प्रकार से उन्होंने कल व्यवहार किया है और संसद की सारी मान्यता और मर्यादा तोड़ दी है. हम उसकी निंदा करते हैं.

भाजपा खुद ही टुकड़े-टुकड़े गैंग
कांग्रेस को टुकड़े-टुकड़े गैंग के संज्ञा देने पर दिग्विजय सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि गृह मंत्री अमित शाह के मंत्रालय ने आरटीआई में लिख कर दिया है कि टुकड़े-टुकड़े गैंग में कौन है इसकी जानकारी मंत्रालय को नहीं है. यह टुकड़े-टुकड़े गैंग तो भाजपा है जो ब्रिटिश हुकूमत की तरह फूट डालो और राज करो की राजनीति कर रही है. उन्होंने तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के बीच झगड़ा खड़ा कर दिया है. यहां पर हिजाब का झगड़ा शुरू कर दिया है. इनके पास कोई मुद्दा ही नहीं है. कभी हिंदू-मुस्लिम तो कभी हिंदुस्तान-पाकिस्तान का मामला उठाते रहते हैं. ये लोगों को नौकरियां तक नहीं दे पाए हैं. बेरोजगारी बढ़ती जा रही है, महंगाई चरम पर है लेकिन इस बारे में नहीं सोचा जा रहा है.

Last Updated : Feb 9, 2022, 9:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.