कोटा. शहर में लाखों छात्र कोचिं पढ़ने के लिए आते हैं. अभी कोविड- 19 के चलते सभी के पेरेंट्स चिंता कर रहे हैं कि बच्चे स्वस्थ रहें. ऐसे में इन सभी बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए निजी कोचिंग और शहर में स्टार्टअप शुरू करने वाले श्रेयांश मेहता आगे आए हैं. उन्होंने एक एप बेस्ट मेडिकल एडवाइज सर्विस शुरू की है, इसके जरिए स्टूडेंट अपना उपचार करवा सकेंगे. यह टेली मेडिसिन की तरह होगा, इसके जरिए छात्र परामर्श भी ले सेकेंगे.
कोचिंग संस्थान के निदेशक नितिन विजय का कहना है कि स्टूडेंट स्वस्थ रहें, यह हमारी प्राथमिकता है. साथ ही वह कोविड- 19 के माहौल में घर के बाहर भी ज्यादा न निकलें. इसके लिए एप के जरिए ही सामान्य बीमारियों में परामर्श ऑनलाइन ले सकेंगे. साथ ही अगर दूसरी बीमारी है, तो डॉक्टर के पास जाकर दो बार फ्री में कंसल्टेंट्स भी कर सकेंगे. हालांकि, बाद में उसे सामान्य भुगतान करने पर सुविधा मिलती रहेगी. इसकी शुरुआत कर दी है. सभी बच्चों को उनके फोन नंबर पर ही रजिस्ट्रेशन, यूजरनेम और आईडी बनाकर दे देंगे.
यह भी पढ़ें: राजस्थान के लिए गर्व का अवसर: गणतंत्र दिवस पर पहली बार महिला फ्लाइट लेफ्टिनेंट स्वाति राठौड़ करेंगी नेतृत्व
स्टार्टअप के मालिक श्रेयांश मेहता का कहना है कि कोटा में जो भी बच्चा दूसरे शहरों से कोचिंग के लिए आ रहा है। उसको आयु ऐप के जरिए 24 घंटे हमारी हेल्पलाइन से सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही बच्चों को डॉक्टर फ्री परामर्श भी मिलेंगे और घर बैठे ही दवाई के डिलीवरी भी हो जाएगी, ताकि बच्चों को बाहर नहीं निकलना पड़ें। घर और हॉस्टल में रहें सुरक्षित रहें। उनको छोटी-मोटी बीमारियों के लिए तनाव नहीं होगा। अभी माहौल चल रहा है कि थोड़ी खासी जुखाम होने पर भी हजारों किलोमीटर दूर बैठे उनके परिजन भी चिंतित हो जाते हैं। ऐसे में कोटा शहर की बतौर गार्जियन उनके स्वास्थ्य चिंता कर सकता है.