कोटा. राजस्थान में कांग्रेस की सरकार में अंतर्कलह जगजाहिर है. कांग्रेस की इस अंतर्कलह के बीच कोटा में चल रही कई परियोजनाओं का 21 अक्टूबर को सीएम अशोक गहलोत और यूडीएच मंत्री लोकर्पण और उद्घाटन करेंगे.
बता दें, यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने स्मार्ट सिटी और नगर विकास न्यास के फंड के जरिए कोटा में करोड़ों के कार्य शुरू करवाए हैं, जिनमें अंडरपास, फ्लाईओवर, सिटी पार्क, चौराहों का सौंदर्यीकरण, मूर्तियां लगाना और चंबल रिवरफ्रंट का निर्माण करवा रहे हैं. सरकार में नेतृत्व परिवर्तन के कारण इनमें दूसरा राजनेता उद्घाटन नहीं करें, इस आंशका में आनन-फानन में उद्घाटन की प्रक्रिया शुरू करवाई जा रही. साथ ही रिवरफ्रंट के कुछ हिस्सों को संचालित किया जा सकता है, ताकि इनका फायदा चुनावों में उठाया जा सके और निर्माण का क्रेडिट भी लिया जा सके.
पढ़ें: कोटा में चंबल रिवरफ्रंट निर्माण के दौरान अनियंत्रित होकर पलटी क्रेन, दबने से 7 साल के बच्चे की मौत
आम जनता के लिए रिवरफ्रंट के चार हिस्सों में आमजन की आवाजाही शुरू कर दी जाएगी. रिवरफ्रंट में करीब 30 अलग-अलग हिस्सों में निर्माण कार्य जा रहा है. इनमें से चार हिस्सों को शुरू किया (646 crore projects in Kota) जाएगा. जिसमें नयापुरा स्थित बावड़ी लाइटिंग करवा दी गई है और जल्द ही उसे आम जनता के लिए खोलने की उम्मीद जताई जा रही है. इसके अलावा गढ़ पैलेस के नजदीक कोटा बैराज के पास में एंट्री प्लाजा को भी शुरू करने की योजना है. इसके साथ ही लाडपुरा कर्बला के पास स्थित सिंह चौक और साहित्य चौक को भी जल्द ही शुरू किया. चौराहों पर उद्घाटन पट्टिका लगाने के लिए निर्माण शुरू कर दिया गया है. एरोड्रम सर्किल घोड़े वाला बाबा चौराहा, विवेकानंद सर्किल, अंटाघर, अनंतपुरा, गोबरिया बावड़ी, रेजोनेंस फ्लाईओवर पर भी उद्घाटन पट्टिका लगाने का क्रम शुरू है. इनके लिए निर्माण करवाया जा रहा है.
आनन-फानन में क्यों हो रहे उद्घाटन ? : आनन-फानन में हो रहे उद्घाटन से आशंका जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री गहलोत क्या पद से हट रहे हैं. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के साथ भी ऐसा ही हो रहा है या फिर यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल का विभाग बदला जा सकता है. ऐसे में आनन-फानन में जल्दबाजी से ही इन्हें वर्चुअल उद्घाटन क्यों करवाया जा रहा है. बीते करीब 2 महीने से यूडीएच मंत्री कोटा भी नहीं आएं है. जबकि वह हर 10 दिन में कोटा आकर विकास कार्यों की मॉनिटरिंग खुद करते हैं.
वर्चुअल तरीके से जयपुर से ही करेंगे सीएम लोकार्पण : यह समारोह यूआईटी सभागार में आयोजित होगा, जिसका सीधा प्रसारण भी किया जाएगा. वर्चुअल तरीके से होने वाले इस आयोजन को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और स्वायत्त शासन मंत्री लोकार्पण करेंगे. इनमें ट्रैफिक लाइट फ्री बनाने के लिए निर्माण करवाए गए 8 फ्लाईओवर व अंडरपास शामिल है. जिनमें सिटी मॉल फ्लाईओवर, अंटाघर अंडरपास, कोटडी ग्रेड सेपरेटर, एरोड्राम अंडरपास, गोेबरिया बावडी अंडरपास, अंनतपुरा फ्लाईओवर, इंन्द्रा गांधी फ्लाईओवर, महाराणा प्रताप फ्लाईओवर, गुमानपुरा मल्टीलेवर व जयपुर गोल्डन पार्किग, जेके लोन ओपीडी, इनडोर, एमबीएस ओपीडी, विवेकानंद चौराहा हेरिटेज स्ट्रीट, अदालत, त्रिमूर्ति जेडीबी व घोडे वाले बाबा चौराहा शामिल है. साथ ही गवमेंट कॉलेज बिल्डिंग, सुभाष लाइब्रेरी व सड़क निर्माण शामिल है.
बता दें कि अशोक गहलोत को लगातार मुख्यमंत्री बनाने की मांग को लेकर समानांतर विधायकों की मीटिंग भी की गई थी. हालांकि, इसके बाद कांग्रेस आलाकमान ने एक्शन भी लिया और मंत्रियों को नोटिस भी जारी किए हैं. लेकिन कश्मकश जारी है कि राजस्थान का मुख्यमंत्री कौन रहेगा. अशोक गहलोत मुख्यमंत्री बने रहेंगे या फिर पूर्व उप मुख्यमंत्री और पूर्व पीसीसी चीफ सचिन पायलट को गद्दी मिलेगी या फिर कोई तीसरा ही व्यक्ति मुख्यमंत्री रहेगा.