ETV Bharat / city

गहलोत ने ट्वीट कर कहा- UP सरकार की तर्ज पर अन्य राज्य भी कर सकते हैं ऐसी पहल

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की तर्ज पर और राज्य भी चाहे तो वह भी ऐसी पहल कर स्टूडेंट्स को ले जा सकते हैं.

kota news  cm gehlot tweeted  kota student case
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का ट्वीट
author img

By

Published : Apr 17, 2020, 8:42 PM IST

कोटा. कोटा में अलग-अलग राज्यों से आकर कोचिंग कर रहे छात्रों की कोरोना संक्रमण के चलते घर जाने की चिंता को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने राज्य के बच्चों को लेने के लिए कोटा में 100 से ज्यादा बसें भेजी हैं. वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि जैसा कि यूपी सरकार ने कोटा में रहने वाले यूपी के छात्रों को वापस बुलाया है. वैसे ही यह अन्य राज्यों के छात्रों के लिए भी किया जा सकता है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का ट्वीट

शिक्षा नगरी कोटा में फंसे हुए कोचिंग छात्रों को वापस ले जाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने कदम उठाया है. यूपी सरकार ने आगरा और झांसी से बसों को कोटा भेजा है. ये बसें उत्तर प्रदेश के कई जिलों के स्टूडेंट जो कि कोटा में कोचिंग कर रहे थे, उनको लेकर जाएगी.

  • As the UP govt called back students of UP living in #Kota #Rajasthan, it can also be done for students from other states. Students in Kota can be sent to their home states on the consent of the concerned state govt so that these young boys & girls do not panic or feel depressed.

    — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में फंसे कोचिंग छात्रों को लाने के लिए झांसी से रवाना हुई 100 बसें पहुंची कोटा

इस पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कोटा के छात्रों के संबंध में ट्वीट किया. जैसा कि यूपी सरकार ने कोटा में रहने वाले यूपी के छात्रों को वापस बुलाया, यह अन्य राज्यों के छात्रों के लिए भी किया जा सकता है. कोटा में छात्रों को संबंधित राज्य सरकार की सहमति पर उनके गृह राज्यों में भेजा जा सकता है. ताकि ये युवा लड़के और लड़कियां घबराएं या प्रभावित न हों.

कोटा. कोटा में अलग-अलग राज्यों से आकर कोचिंग कर रहे छात्रों की कोरोना संक्रमण के चलते घर जाने की चिंता को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने राज्य के बच्चों को लेने के लिए कोटा में 100 से ज्यादा बसें भेजी हैं. वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि जैसा कि यूपी सरकार ने कोटा में रहने वाले यूपी के छात्रों को वापस बुलाया है. वैसे ही यह अन्य राज्यों के छात्रों के लिए भी किया जा सकता है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का ट्वीट

शिक्षा नगरी कोटा में फंसे हुए कोचिंग छात्रों को वापस ले जाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने कदम उठाया है. यूपी सरकार ने आगरा और झांसी से बसों को कोटा भेजा है. ये बसें उत्तर प्रदेश के कई जिलों के स्टूडेंट जो कि कोटा में कोचिंग कर रहे थे, उनको लेकर जाएगी.

  • As the UP govt called back students of UP living in #Kota #Rajasthan, it can also be done for students from other states. Students in Kota can be sent to their home states on the consent of the concerned state govt so that these young boys & girls do not panic or feel depressed.

    — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में फंसे कोचिंग छात्रों को लाने के लिए झांसी से रवाना हुई 100 बसें पहुंची कोटा

इस पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कोटा के छात्रों के संबंध में ट्वीट किया. जैसा कि यूपी सरकार ने कोटा में रहने वाले यूपी के छात्रों को वापस बुलाया, यह अन्य राज्यों के छात्रों के लिए भी किया जा सकता है. कोटा में छात्रों को संबंधित राज्य सरकार की सहमति पर उनके गृह राज्यों में भेजा जा सकता है. ताकि ये युवा लड़के और लड़कियां घबराएं या प्रभावित न हों.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.