कोटा: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT 2021) 23 जुलाई को कंसोर्सियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (Consortium of National Law Universities) बेंगलुरू करवाएगी. यह परीक्षा शुक्रवार दोपहर 2 बजे से 4 बजे के बीच होगी. स्टूडेंट्स के लिए CLAT 2021 एग्जाम के दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं.
स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड के साथ वैलिड फोटो आईडी कार्ड भी ले जाना होगा. ब्लैक या ब्लू बॉल पॉइंट पेन, ट्रांसपेरेंट वाटर बोतल, मास्क, ग्लब्स और हैंड सैनिटाइजर भी स्टूडेंट्स को ले जाना होगा. सेल्फ हेल्थ डिक्लेरेशन सर्टिफिकेट अनिवार्य तौर पर ले जाना होगा. कोविड-पॉजिटिव स्टूडेंट्स को परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा.
पढ़ें: वर्दी का जुनून : राजस्थान पुलिस के ASI का बेटा 7 बार फेल होकर बना फ्लाइंग ऑफिसर
कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि एडिशनल इंस्ट्रक्शंस से संबंधित जारी किए गए नोटिफिकेशन में यह स्पष्ट किया गया है कि क्लैट-2021 परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स एनालॉग वॉच (Analog Watch) यानी सुइयों वाली साधारण घड़ी का उपयोग परीक्षा केंद्र में कर सकते हैं. हालांकि डिजिटल वॉच (Digital Watch) का उपयोग नहीं किया जा सकता है.
इस प्रवेश परीक्षा के आधार पर देश की 22 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (National Law Universities) के अंडर ग्रेजुएट (undergraduate) और पोस्ट-ग्रेजुएट लॉ पाठ्यक्रमों (Post Graduate Law Courses) में प्रवेश दिया जाता है. क्लैट 2021 यूजी और पीजी का आयोजन पेन और पेपर मोड पर कोविड प्रोटोकॉल (Covid Protocol) की पालना करते हुए किया जाएगा.
एलएलएम पाठ्यक्रम (LLM Courses) में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए क्लेट 2021 के प्रश्न-पत्र में डिस्क्रिप्टिव सेक्शन (Descriptive Section) नहीं होगा. पीजी स्तर के प्रश्नपत्र में सिर्फ 120 वस्तुनिष्ठ प्रश्न ही पूछे जाएंगे. जबकि यूजी स्तर के प्रश्न पत्र में 150 प्रश्न होंगे. यूजी और पीजी स्तर पर 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग (Negative Marking) भी होगी.