कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा और बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी की प्रवेश परीक्षा (Clash Between Jee Mains And BITS Entrance Exam Date) की तारीख टकरा गई है. ऐसे में लाखों विद्यार्थियों के सामने बड़ा संकट खड़ा (Exam Creating Confusion Among Students) हो गया है. जेईई मेन की तर्ज पर ही इस बार बिट्स ने भी दो अटेम्प्ट रखे हैं. ऐसे में जेईई मेन के पहले सेशन से बिट्स का पहला सेशन टकरा गया है. दूसरी ओर जेईईमेन के दूसरे सेशन से बिट्स का दूसरा सेशन टकरा रहा है. जेईई मेन के पहले और दूसरे सेशन में करीब 8-8 लाख से ज्यादा विद्यार्थी परीक्षा देते है.
इसी तरह से बिट्स एंट्रेंस में करीब डेढ़ लाख विद्यार्थी शामिल होते हैं. इसके जरिए बिट्स के गोवा, हैदराबाद और पिलानी केंपस के लिए एडमिशन दिए जाते हैं. कोटा के निजी कोचिंग के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जेईई मेन के एग्जाम की डेट को आगे बढ़ा कर रीशेड्यूल किया गया है. बिट्स ने अपने फॉर्म को पहले निकाला था. इस बार बिट्स ने जेईई मेन की तर्ज पर दो अटेम्प्ट प्रपोज किए हैं. जेईई मेन का एग्जाम जून में 20 से 29 जून के बीच में है. वहीं बिट्स एग्जाम जो 20 से 26 के बीच में होना है. इसी तरफ बिट्स का दूसरा अटेम्प्ट 20 से 26 जुलाई है और जेईई मेन की भी 21 से 30 जुलाई है. आपस में दोनों सेशन क्लैश हो रहे हैं.
पढ़ें-JEE MAIN 2022: पहली बार 20 दिन में 40 शिफ्टों में होगी परीक्षा
एग्जाम का दिन चुनने का देता है ऑप्शन बिट्स: अमित आहूजा ने सभी स्टूडेंट्स को सलाह भी दी है कि बिट्स का फॉर्म जरूर भरें. बिट्स के एग्जाम में स्टूडेंट्स को एग्जाम की डेट अपने हिसाब से सेलेक्ट करने का ऑप्शन मिलता है. ऐसे में जब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जेईईमेन के हॉल टिकट जारी कर देगी तो उसके अनुसार बिट्स के एग्जाम की डेट को चुन सकते हैं. विद्यार्थियों के सामने एक समस्या है कि जेईई मेन का एग्जाम देश में कई जगह पर होता है जबकि बिट्स एंट्रेस का एग्जाम चुनिंदा शहरों में आयोजित होता है. ऐसे में दोनों शहरों को चुना स्टूडेंट्स के लिए चुनौती भरा है. अमित आहूजा ने उम्मीद जताई है कि बिट्स प्रबंधन विद्यार्थियों को लेकर डिसीजन आगामी दिनों में ले सकता है एग्जाम को रीशफल या रीशेड्यूल किया जा सकता है.