कोटा. बारिश थमने के साथ ही शहर में सर्प दंश के मामले सामने आने लगे हैं. कोटा के कुन्हाडी इलाके के नांता स्थित गोरधनपुरा में एक तेरह वर्षीय स्कुली छात्र को सांप ने काट लिया, जिससे वह अचेत हो गया. परिजन बालक को लेकर तुरंत एमबीएस अस्पताल पहुंचे. जहां बालक का उपचार शुरू किया गया. फिलहाल बालक की हालत खतरे से बाहर बताई गयी है.
पिता अशोक मेघवाल ने बताया कि उनका बेटा रामेश्वर स्कुल के बाहर ही स्थित देवनारायण मंदिर के बाहर पत्थर पर बैठकर पढाई कर रहा था. तभी सांप ने उसके पैर में डस लिया, जिससे वह बेहोश हो गया. इस पर बालक को एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बालक रामेश्वर की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.