कोटा. दाईं मुख्य नहर में आज नहर गए बच्चे तेज बहाव के चलते डूब गए. जिनमें से दो को तो स्थानीय लोगों ने बचा लिया, लेकिन एक बच्चे की इस घटना में मौत हो गई है. यह बच्चा छावनी कोटडी निवासी था, जो कोटडी की तरफ से ही अपने दो साथियों के साथ ही दाईं मुख्य नहर में कूदा था.
चंबल से निकल रही दाईं मुख्य नहर में आज नहर गए बच्चे तेज बहाव के चलते डूब गए. जिनमें से एक बच्चे की डूबने से मौत हो गई जबकि दो को स्थानीय लोगों ने बचा लिया. बच्चे कोटडी की तरफ से ही दाईं मुख्य नहर में कूदे थे. तेज बहाव में भी ये बच्चे नहर को पार करने के प्रयास में डूब गए. स्थानीय लोगों ने दो बच्चों को तो निकाल लिया, लेकिन एक बच्चे को निकालने में वे कामयाब नहीं हो सके. इसके चलते एक बच्चे की मौत हो गई. बाद में नगर निगम के गोताखोरों ने घंटों तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बच्चे के शव को बाहर निकाला.
गुमानपुरा थाना अधिकारी लखन लाल मीणा ने बताया कि दोपहर करीब 12:30 बजे छावनी के भिस्तीपाड़ा निवासी कालू अपने दोस्तों के साथ नहर में नहाने गया था. उसके दो दोस्त तो बहाव में पार कर गए, किनारे पर उन्हें लोगों ने निकाल लिया, लेकिन कालू फंस गया. उसकी चीख-पुकार सुनकर वहां पर मौजूद अन्य लोगों ने उसे निकालने की कोशिश भी की, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए.
इसके बाद नगर निगम के गोताखोरों को मौके पर बुलाया गया और उन्होंने बोट और स्कूबा डाइविंग की मदद से बच्चे की तलाश शुरू कर दी. नगर निगम की रेस्क्यू टीम के लीडर विष्णु श्रृंगी का कहना है कि वहां से पहले निकाले गए दोनों बच्चे अपने घर चले गए. साथ ही कोई भी व्यक्ति यह बता नहीं पाया कि बच्चा किस जगह डूबा है. उसके चलते ढाई घंटे से ज्यादा समय तक उसकी तलाश नहर में की गई. तब जाकर उसका शव मिला. शव पुलिस ने कब्जे में लेकर मोर्चरी लेकर गए हैं.