ETV Bharat / city

कोटा में फंसे बच्चों को लेकर रवाना हुईं गुजरात की बसें - buses left for kota children

कोटा में फंसे हुए कोचिंग छात्रों को लेकर बुधवार रात को गुजरात की 15 बसें रवाना हुई हैं. इन बसों में करीब 400 बच्चे और उनके पैरेंट्स सवार हुए हैं. बच्चों को लेने आई सभी बसें गांधीनगर से आई हैं, लेकिन इन सभी को अहमदाबाद ही भेज जा रहा है. वहां से यह अपने-अपने गृह जिलों की तरफ लौट जाएंगे. गुजरात जा रही बसों में सवार छात्राओं ने खुशी जताई.

kota news  buses left for kota children  children from gujarat towards ahmedabad
गुजरात के बच्चों को लेकर अहमदाबाद की ओर रवाना हुई बसें
author img

By

Published : Apr 22, 2020, 9:21 PM IST

कोटा. बीते दिनों से चल रही कोचिंग छात्रों की घर वापसी के अभियान में मध्य प्रदेश के बच्चे दोपहर में रवाना हुए हैं. इसी क्रम में बुधवार रात को गुजरात के 15 बसों से भी बच्चे कोटा से रवाना हुए हैं. इन बसों में करीब 400 बच्चे और उनके पैरेंट्स सवार हुए हैं. बच्चों को लेने आई सभी बसें गांधीनगर से आई है, लेकिन इन सभी को अहमदाबाद ही भेज जा रहा है. वहां से यह अपने-अपने गृह जिलों की तरफ लौट जाएंगे.

गुजरात के बच्चों को लेकर अहमदाबाद की ओर रवाना हुई बसें

गुजरात जा रही बसों में सवार छात्राओं ने खुशी जताई. छात्र-छात्राओं ने कहा है कि गुजरात के सरकार ने उनके लिए बसें भेजी हैं. लेकिन राजस्थान सरकार ने भी बसों को अनुमति दी है. ऐसे में दोनों सरकारों की सहमति से वे लोग कोटा से रवाना हो पाए हैं. इसलिए उन्होंने दोनों सरकारों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि वह यहां पर अपनी पढ़ाई नहीं कर पा रहे थे.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में फंसे कोचिंग छात्रों को लेने कोटा पहुंची गुजरात सरकार की 15 बसें...500 विद्यार्थियों की होगी घर वापसी

इसके साथ ही में जो बंद हो गया था. इसके चलते उनको खाने की भी समस्या आ रही थी. साथ ही कुछ छात्रों ने कहा कि यहां पर वे सैफ महसूस नहीं कर रहे थे. क्योंकि किसी भी व्यक्ति से वह खाना अपने हाथों में नहीं ले सकते हैं. छात्रों ने कहा कि जो दूसरे राज्य के छात्र हैं, जिनकी सरकारों ने भी बसें नहीं भेजी हैं. उन्हें भी यहां पर बसें भेजकर अपने राज्य के छात्रों को बुलवाना चाहिए.

इन जिलों के हैं छात्र...

जो बसों में सवार होकर बच्चे गए हैं, वह अमदाबाद, अमरेली, आणद, अरावली, बनासकांठा, भरूच, भावनगर, दाहोद, गांधीनगर, गिर सोमनाथ, जामनगर, जूनागढ़, खेड़ा, मेहसाणा, मोरबी, नर्मदा, नवसारी, पंचमहल, पाटन, पोरबंदर, राजकोट, साबरकांठा, सूरत, सुरेंद्र नगर, वापी, बड़ोदरा और वलसाड के हैं.

मध्य प्रदेश के 2800 बच्चे हुए रवाना...

मध्य प्रदेश से 143 बसों में बच्चों को लेने को आई थी, लेकिन 104 बसें ही कोटा से अभी तक रवाना हो चुकी हैं, जिनमें 2800 बच्चे मध्य प्रदेश के लिए रवाना हुए हैं. यह बच्चे अच्छे अलग-अलग रूटों पर गई बसों में सवार होकर गए हैं. जिन्हें मध्य प्रदेश बॉर्डर पर पहले स्क्रीन किया जाएगा. इसके बाद उनके गृह जिलों की तरफ रवाना किया जाएगा. कुछ बसों को कोटा में ही रोका गया है, जिन्हें कोचिंग संस्थानों के मुताबिक गुरुवार को रवाना किया जाएगा. अगर कुछ छात्र आ जाते हैं, तो उन बसों में बैठाए जाएंगे.

कोटा. बीते दिनों से चल रही कोचिंग छात्रों की घर वापसी के अभियान में मध्य प्रदेश के बच्चे दोपहर में रवाना हुए हैं. इसी क्रम में बुधवार रात को गुजरात के 15 बसों से भी बच्चे कोटा से रवाना हुए हैं. इन बसों में करीब 400 बच्चे और उनके पैरेंट्स सवार हुए हैं. बच्चों को लेने आई सभी बसें गांधीनगर से आई है, लेकिन इन सभी को अहमदाबाद ही भेज जा रहा है. वहां से यह अपने-अपने गृह जिलों की तरफ लौट जाएंगे.

गुजरात के बच्चों को लेकर अहमदाबाद की ओर रवाना हुई बसें

गुजरात जा रही बसों में सवार छात्राओं ने खुशी जताई. छात्र-छात्राओं ने कहा है कि गुजरात के सरकार ने उनके लिए बसें भेजी हैं. लेकिन राजस्थान सरकार ने भी बसों को अनुमति दी है. ऐसे में दोनों सरकारों की सहमति से वे लोग कोटा से रवाना हो पाए हैं. इसलिए उन्होंने दोनों सरकारों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि वह यहां पर अपनी पढ़ाई नहीं कर पा रहे थे.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में फंसे कोचिंग छात्रों को लेने कोटा पहुंची गुजरात सरकार की 15 बसें...500 विद्यार्थियों की होगी घर वापसी

इसके साथ ही में जो बंद हो गया था. इसके चलते उनको खाने की भी समस्या आ रही थी. साथ ही कुछ छात्रों ने कहा कि यहां पर वे सैफ महसूस नहीं कर रहे थे. क्योंकि किसी भी व्यक्ति से वह खाना अपने हाथों में नहीं ले सकते हैं. छात्रों ने कहा कि जो दूसरे राज्य के छात्र हैं, जिनकी सरकारों ने भी बसें नहीं भेजी हैं. उन्हें भी यहां पर बसें भेजकर अपने राज्य के छात्रों को बुलवाना चाहिए.

इन जिलों के हैं छात्र...

जो बसों में सवार होकर बच्चे गए हैं, वह अमदाबाद, अमरेली, आणद, अरावली, बनासकांठा, भरूच, भावनगर, दाहोद, गांधीनगर, गिर सोमनाथ, जामनगर, जूनागढ़, खेड़ा, मेहसाणा, मोरबी, नर्मदा, नवसारी, पंचमहल, पाटन, पोरबंदर, राजकोट, साबरकांठा, सूरत, सुरेंद्र नगर, वापी, बड़ोदरा और वलसाड के हैं.

मध्य प्रदेश के 2800 बच्चे हुए रवाना...

मध्य प्रदेश से 143 बसों में बच्चों को लेने को आई थी, लेकिन 104 बसें ही कोटा से अभी तक रवाना हो चुकी हैं, जिनमें 2800 बच्चे मध्य प्रदेश के लिए रवाना हुए हैं. यह बच्चे अच्छे अलग-अलग रूटों पर गई बसों में सवार होकर गए हैं. जिन्हें मध्य प्रदेश बॉर्डर पर पहले स्क्रीन किया जाएगा. इसके बाद उनके गृह जिलों की तरफ रवाना किया जाएगा. कुछ बसों को कोटा में ही रोका गया है, जिन्हें कोचिंग संस्थानों के मुताबिक गुरुवार को रवाना किया जाएगा. अगर कुछ छात्र आ जाते हैं, तो उन बसों में बैठाए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.