कोटा. सर्राफा बोर्ड की ओर से बुधवार को आयोजित दीपावली स्नेह मिलन समारोह में मार्केट को पूरी तरह से पॉलिथीन मुक्त बनाने और ग्राहकों को सदैव कपड़े के थैले देने का संकल्प लिया गया. समारोह में नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेश बिरला और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव पंकज मेहता ने सर्राफा व्यापारियों को नो सिंगल यूज प्लास्टिक अभियान के तहत अपने जीवन में पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करने की शपथ दिलाई.
सर्राफा बोर्ड के पूर्व संस्थापक अध्यक्ष सुरेंद्र गोयल विचित्र ने बताया कि संस्था व्यापारिक गतिविधियों के साथ ही सामाजिक सरोकार में जुड़ी हुई है. सभी सर्राफा व्यापारी अपनी दुकान में ग्राहकों को देने के लिए कपड़े से बने थैले बनवाए जा रहे हैं. विचित्र ने कहा कि व्यापार में काम आने वाली पॉलिथीन का भी समाधान ढूंढ कर बाजार को पॉलिथीन मुक्त बनाया जाएगा.
पढ़ेंः मंत्री धारीवाल का स्पीकर बिरला से आग्रह, कोटा को एनजीटी से दिलवाएं मुक्ति
कार्यक्रम में राजेश बिरला ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के पॉलिथीन मुक्त अभियान को अपार जनसमर्थन मिल रहा है. वहीं इस कार्यक्रम में कांग्रेस प्रवक्ता पंकज मेहता भी शामिल रहे. बता दें कि पंकज मेहता सर्राफा व्यापारी समाज सेवा में सदैव अग्रणी रहते हैं. सचिव विवेक कुमार जैन ने संस्था की गतिविधियों की जानकारी देते हुए सभी आगंतुकों का आभार जताया.