ETV Bharat / city

निकाय चुनाव पर कांग्रेस कन्फ्यूज, भाजपा तोड़ेगी 'जिस पार्टी की सरकार उसे मिलती है बढ़त' का मिथक: सतीश पूनिया

author img

By

Published : Oct 3, 2019, 8:05 PM IST

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कोटा में कहा कि पिछले 10 महीने में राजस्थान हिंदुस्तान के सर्वाधिक अपराध ग्रस्त राज्यों में शुमार हो गया है. जून तक देखिए तो 3121 केस में 1290 अभी भी पेंडिंग है. अपराधियों की हिम्मत है कि थानागाजी दुष्कर्म और बहरोड में एके-47 से लॉकअप में बंद अपराधी को छुड़ा ले गए, यह एकमात्र बानगी है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, bjp state president

कोटा. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया गुरुवार को कोटा दौरे आए. कोटा पहली बार आने पर उन्होंने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी निकाय चुनाव में इस धारणा और मिथक को तोड़ा जाएगा कि प्रदेश में जिस की सरकार होती है उस पार्टी को निकाय चुनाव में बढ़त मिलती है.

निकाय चुनाव में भाजपा तोड़ेगी मिथक : सतीश पूनिया

पूनिया ने कहा कि पिछले 10 महीने में राजस्थान हिंदुस्तान के सर्वाधिक अपराध ग्रस्त राज्यों में शुमार हो गया है. जून तक देखिए तो 3121 केस में 1290 अभी भी पेंडिंग है. अपराधियों की हिम्मत है कि थानागाजी दुष्कर्म और बहरोड़ में एके-47 से लॉकअप में बंद अपराधी को छुड़ा ले गए, यह एकमात्र बानगी है, लेकिन इसका जिम्मेदार प्रदेश का गृह मंत्री और मुख्यमंत्री है.

कांग्रेस कंफ्यूज है, चुनाव प्रत्यक्ष कराएं या अप्रत्यक्ष
पूनिया ने कहा कि यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल से लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तक फैसला नहीं कर पा रहे हैं कि चुनाव प्रत्यक्ष कराए जाएं या अप्रत्यक्ष हो. उनको फायदा किससे होगा. यह फैसला अभी नहीं हो पाया है. कांग्रेस पार्टी में असमंजस व दुविधा बनी हुई है. उसका कारण साफ है कि कांग्रेस के विधायकों ने आक्रोश व्यक्त किया और इस मुद्दे पर पार्टी पूरी तरह से डिवाइडेड है.

पढ़ेंः 60 साल तक गांधी का विरोध करने वाले अब उनके मुल्यों की बात कर रहें हैं : अशोक गहलोत

भाजपा तोड़ेगी मिथक
कांग्रेस के दो ध्रुव मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के खेमे साफ तौर पर बटे हुए नजर आते हैं, लेकिन हम पूरी ताकत से चुनाव लड़ेंगे और इस धारणा को भी तोड़ेंगे कि जिस की सरकार होती है उसे निकाय चुनाव में जीत मिलती है. कांग्रेस वाले कंफ्यूज है वार्डों का सीमांकन इस तरह से किया गया कि कांग्रेस के तुष्टीकरण के फार्मूले को लगाया गया है. ताकि कांग्रेस को लाभ मिले, लेकिन जिस तरह से आर्टिकल 370 और 35ए के बाद लोगों के बीच में राष्ट्रवाद पर भरोसा बढ़ गया है.

पढ़ेंः राजस्थान में नई सिलिकोसिस नीति लागू...देश में बना पहला राज्य, पीड़ितों को मिलेगी ये मदद

कांग्रेस का इतिहास...नेता जेल में या बेल पर
सतीश सतीश पूनिया ने मीडिया के सवाल कि कांग्रेस के बेगू से विधायक राजेंद्र बिधूड़ी आरोप लगा रहे हैं कि चित्तौड़गढ़ के सभी जनप्रतिनिधि डोडा पोस्ट की काली कमाई में शामिल है. इस पर पूनिया ने कहा कि मुझे लगता है कांग्रेस को अपने गिरेबान में झांकने की जरूरत है. कांग्रेस के शासन में 55 वर्षों तक झूठ और फरेब का खेल चला है. जिसके कारण कई नेता जेल में है या बेल पर हैं. यह कांग्रेस का इतिहास रहा है. साफ दिखता है कि हाथ कंगन को आरसी क्या.

कोटा. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया गुरुवार को कोटा दौरे आए. कोटा पहली बार आने पर उन्होंने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी निकाय चुनाव में इस धारणा और मिथक को तोड़ा जाएगा कि प्रदेश में जिस की सरकार होती है उस पार्टी को निकाय चुनाव में बढ़त मिलती है.

निकाय चुनाव में भाजपा तोड़ेगी मिथक : सतीश पूनिया

पूनिया ने कहा कि पिछले 10 महीने में राजस्थान हिंदुस्तान के सर्वाधिक अपराध ग्रस्त राज्यों में शुमार हो गया है. जून तक देखिए तो 3121 केस में 1290 अभी भी पेंडिंग है. अपराधियों की हिम्मत है कि थानागाजी दुष्कर्म और बहरोड़ में एके-47 से लॉकअप में बंद अपराधी को छुड़ा ले गए, यह एकमात्र बानगी है, लेकिन इसका जिम्मेदार प्रदेश का गृह मंत्री और मुख्यमंत्री है.

कांग्रेस कंफ्यूज है, चुनाव प्रत्यक्ष कराएं या अप्रत्यक्ष
पूनिया ने कहा कि यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल से लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तक फैसला नहीं कर पा रहे हैं कि चुनाव प्रत्यक्ष कराए जाएं या अप्रत्यक्ष हो. उनको फायदा किससे होगा. यह फैसला अभी नहीं हो पाया है. कांग्रेस पार्टी में असमंजस व दुविधा बनी हुई है. उसका कारण साफ है कि कांग्रेस के विधायकों ने आक्रोश व्यक्त किया और इस मुद्दे पर पार्टी पूरी तरह से डिवाइडेड है.

पढ़ेंः 60 साल तक गांधी का विरोध करने वाले अब उनके मुल्यों की बात कर रहें हैं : अशोक गहलोत

भाजपा तोड़ेगी मिथक
कांग्रेस के दो ध्रुव मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के खेमे साफ तौर पर बटे हुए नजर आते हैं, लेकिन हम पूरी ताकत से चुनाव लड़ेंगे और इस धारणा को भी तोड़ेंगे कि जिस की सरकार होती है उसे निकाय चुनाव में जीत मिलती है. कांग्रेस वाले कंफ्यूज है वार्डों का सीमांकन इस तरह से किया गया कि कांग्रेस के तुष्टीकरण के फार्मूले को लगाया गया है. ताकि कांग्रेस को लाभ मिले, लेकिन जिस तरह से आर्टिकल 370 और 35ए के बाद लोगों के बीच में राष्ट्रवाद पर भरोसा बढ़ गया है.

पढ़ेंः राजस्थान में नई सिलिकोसिस नीति लागू...देश में बना पहला राज्य, पीड़ितों को मिलेगी ये मदद

कांग्रेस का इतिहास...नेता जेल में या बेल पर
सतीश सतीश पूनिया ने मीडिया के सवाल कि कांग्रेस के बेगू से विधायक राजेंद्र बिधूड़ी आरोप लगा रहे हैं कि चित्तौड़गढ़ के सभी जनप्रतिनिधि डोडा पोस्ट की काली कमाई में शामिल है. इस पर पूनिया ने कहा कि मुझे लगता है कांग्रेस को अपने गिरेबान में झांकने की जरूरत है. कांग्रेस के शासन में 55 वर्षों तक झूठ और फरेब का खेल चला है. जिसके कारण कई नेता जेल में है या बेल पर हैं. यह कांग्रेस का इतिहास रहा है. साफ दिखता है कि हाथ कंगन को आरसी क्या.

Intro:भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कोटा में कहा कि पिछले 10 महीने में राजस्थान हिंदुस्तान के सर्वाधिक अपराध ग्रस्त राज्यों में शुमार हो गया है. जून तक देखिए तो 3121 केस में 1290 अभी भी पेंडिंग है. अपराधियों की हिम्मत है कि थानागाजी दुष्कर्म और बहरोड में एके-47 से लॉकअप में बंद अपराधी को छुड़ा ले गए, यह एकमात्र बानगी है, लेकिन इसका जिम्मेदार प्रदेश का ग्रह मंत्री और मुख्यमंत्री है.


Body:कोटा.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया कोटा दौरे आए. कोटा पहली बार आने पर उन्होंने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी निकाय चुनाव में इस धारणा और मिथक को तोड़ा जाएगा कि प्रदेश में जिस की सरकार होती है उस पार्टी को निकाय चुनाव में बढ़त मिलती है. पूनिया ने कहा कि पिछले 10 महीने में राजस्थान हिंदुस्तान के सर्वाधिक अपराध ग्रस्त राज्यों में शुमार हो गया है. जून तक देखिए तो 3121 केस में 1290 अभी भी पेंडिंग है. अपराधियों की हिम्मत है कि थानागाजी दुष्कर्म और बहरोड में एके-47 से लॉकअप में बंद अपराधी को छुड़ा ले गए, यह एकमात्र बानगी है, लेकिन इसका जिम्मेदार प्रदेश का ग्रह मंत्री और मुख्यमंत्री है.

कांग्रेस कंफ्यूज है, चुनाव प्रत्यक्ष कराएं या अप्रत्यक्ष
पूनिया ने कहा कि यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल से लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तक फैसला नहीं कर पा रहे हैं कि चुनाव प्रत्यक्ष कराए जाएं या अप्रत्यक्ष हो. उनको फायदा किससे होगा. यह फैसला अभी नहीं हो पाया है. कांग्रेस पार्टी में असमंजस व दुविधा बनी हुई है. उसका कारण साफ है कि कांग्रेस के विधायकों ने आक्रोश व्यक्त किया और इस मुद्दे पर पार्टी पूरी तरह से डिवाइडेड है. कांग्रेस के दो ध्रुव मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के खेमे साफ तौर पर बटे हुए नजर आते हैं, लेकिन हम पूरी ताकत से चुनाव लड़ेंगे और इस धारणा को भी तोड़ेंगे कि जिस की सरकार होती है उसे निकाय चुनाव में जीत मिलती है. कांग्रेस वाले कंफ्यूज है वार्डों का सीमांकन इस तरह से किया गया कि कांग्रेस के तुष्टीकरण के फार्मूले को लगाया गया है. ताकि कांग्रेस को लाभ मिले, लेकिन जिस तरह से आर्टिकल 370 और 35ए के बाद लोगों के बीच में राष्ट्रवाद पर भरोसा बढ़ गया है.


Conclusion:कांग्रेस का इतिहास नेता जेल में या बेल पर
सतीश सतीश पूनिया ने मीडिया के सवाल कि कांग्रेस के बेगू से विधायक राजेंद्र बिधूड़ी आरोप लगा रहे हैं कि चित्तौड़गढ़ के सभी जनप्रतिनिधि डोडा पोस्ट की काली कमाई में शामिल है के जवाब में कहा कि मुझे लगता है कांग्रेस को अपने गिरेबान में झांकने की जरूरत है. कांग्रेस के शासन में 55 वर्षों तक झूठ वह फरेब का खेल चला है. जिसके कारण कई नेता जेल में है या बेल पर हैं. यह कांग्रेस का इतिहास रहा है. साफ दिखता है कि हाथ कंगन को आरसी क्या?



बाइट का क्रम

बाइट-- सतीश पूनिया, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा, राजस्थान
बाइट-- सतीश पूनिया, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा, राजस्थान
बाइट-- सतीश पूनिया, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा, राजस्थान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.